उपायुक्त मिले फरियादोयों से, उनकी समस्याओ के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश
सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण पहुंचे दर्जनों फरियादियों से क्रमवार जिला दंडाधिकारी सा उपायुक्त श्री अरवा राजकमल मिले।
क्रमवार फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उक्त समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित किया। बताते चलें कि जन कल्याणकारी योजना संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। आज साप्ताहिक जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, पेयजल संबंधित मामले, वन विभाग, अंचल कार्यालय चांडिल, नगर निगम आदित्यपुर, स्वास्थ्य विभाग संबंधित मामले, आंगनवाड़ी सेविका चयन, शिक्षा विभाग समेत की मामले आए।
जिनमें गम्हरिया प्रखंड से कैंसर बीमारी से ग्रसित एक परिवार मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत दूसरी किस्त के लाभ के सम्बन्धित में उपायुक्त को आवेदन दिया जिस पर उपायुक्त नें सिविल सृजन डॉ विजय कुमार को पीड़ित परिवार को नियमानुसार योजना के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। वही एक अविवाहित बुजुर्ग महिला चांडिल अंचल क्षेत्र में आवास निर्माण हेतु भूमि मापी करने के सम्बन्धित में उपायुक्त को आवेदन दिया जिस पर उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारी को यथाशीघ्र लाभुकों भूमि मापी करा लाभुक को कागजात शौपने के निर्देश दिए।
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड पार्षदों नें मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मेमोरेंडम
आज आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्ड क्षेत्र के वार्ड पार्षद उपायुक्त से मिल आगामी 28 अप्रैल को कार्यकाल सम्पन होने पर आगामी चुनाव से पूर्व कार्यकाल निरंतर रखने हेतु माननीय मुख्यमंत्री के नाम एक मेमोरेंडम सौंपा। इस दौरान विभिन्न वार्ड क्षेत्र में बढ़ते गर्मी के कारण कई क्षेत्र नें पानी का स्तर निचे जाने से बोरिंग फेल होने तथा पेयजल कई समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर उपायुक्त नें कहा की जिले में पेयजल सम्बन्धित मामलो पर प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रही है, जल्द ही सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को उक्त मामलो के त्वरित निष्पादन करने तथा स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया जायेगा।
Apr 25 2023, 18:49