/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *डीएम ने नवीन गल्ला मंडी पहुंचकर गेहूं खरीद का लिये जायजा* Gonda
*डीएम ने नवीन गल्ला मंडी पहुंचकर गेहूं खरीद का लिये जायजा*


गोण्डा। आज मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने नवीन गल्ला मंडी पहुंचकर गेहूँ खरीद का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर गेहूँ विक्रय करने हेतु आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए।

इसके साथ ही उन्होंने गेहूँ खरीद केंद्र पर आए हुए किसानों से वार्ता किए और सभी व्यवस्थाओं का ली जानकारी।

इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, सचिव नवीन गल्ला मंडी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नवाबगंज पंहुचा 84 कोसी परिक्रमा में शामिल साधु-संतों का पहला जत्था


नवाबगंज (गोण्डा)। राम जन्म भूमि अयोध्या से मखौडा धाम होते हुए 84 कोसी परिक्रमार्थियो का पहला जत्था सोमवार को देर रात नवाबगंज में पंहुचा जहाँ जत्थे में शामिल 700 महिला - पुरूष साधु-संतों को मौसम खराब होने के कारण क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गाँव में रूकना पडा।

मंगलवार की सुबह 700 परिक्रमार्थियो का हनुमान मंडल नामक यह जत्था परिक्रमा प्रभारी /विहिप के संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राम नाम का सुमिरन करते हुए क्षेत्र मंहगूपुर गाँव स्थित भगवान कपिल के मंदिर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में विश्नोहरपुर गाँव के प्रवेश द्वार पर सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह और पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने फूल-माला पहनाकर साधु-संतों का स्वागत किया और आशीर्वाद लिया।

वहीं पर जत्थे में शामिल प्रत्येक साधु-संतों को जलपान की व्यवस्था भी की गयी। इसके बाद भगवान कपिल के मंदिर में हनुमान मंडल ने विश्राम किया। यहां पर पूर्व प्रधान नवनीत पांडे और ग्राम वासियों के सहयोग से परिक्रमार्थियो के जलपान और भोजन आदि की व्यवस्था की गयी थी। सीएचसी नवाबगंज की ओर से प्राथमिक उपचार के लिए डाक्टरों द्वारा जरूरतमंद परिक्रमार्थियो की जांच और आवश्यकतानुसार दवाओं का वितरण किया गया।

हनुमान मंडल के परिक्रमा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 06 अप्रैल को उनका जत्था बस्ती के मखौडा धाम पंहुचा। 07 अप्रैल को वैशाख की प्रतिपदा को उनके जत्थे ने परिक्रमा शुरू की। यह परिक्रमा अयोध्या के रामरेखा, हनुमान बाग, आदि जगहों से होते हुए गोंडा के परसपुर पंहुची जहां से राजापुर, नरहर दास मंदिर, पसका आदि से होते हुए मंगलवार को मंहगूपुर स्थित कपिल मंदिर पंहुची है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष उनका जत्था कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज में रात्रि विश्राम करता था लेकिन इस बार वहां शौचालय की समस्या के कारण रात्रि विश्राम का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

बुधवार को इनका जत्था पहलवान वीर बाबा मंदिर में दर्शन - पूजन करने के उपरांत रेहली होते हुए सिकंदरपुर पंहुच कर रात्रि विश्राम करेगा। इस दौरान सुशील पांडे, पुरुषोत्तम पांडे, रमाशंकर शर्मा 'प्रतिभा', डाॅ अनूप तिवारी, इंद्र भूषण तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*डीएम ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को किया रवाना*


गोण्डा। मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया।

स्काउट गाइड व एनसीसी छात्र छात्राओं के द्वारा जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई ।जिसमें बच्चों ने मतदाता को जागरूक करने हेतु कई स्लोगन पकड़े हुए थे। रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी जहां पर उन्होंने मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 4 मई को अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करने के लिए घर से निकले। लोग मतदान के अधिकार को समझें और अपना सही प्रतिनिधि का चुनाव करें। अधिक से अधिक मतदान करने पर ही सही प्रतिनिधि का चुनाव होता है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सभी विद्यालयों के प्राचार्य व अध्यापक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डग्गामार वाहन ने छात्रा को मारी ठोकर, हालत गंभीर,लखनऊ रेफर


खरगूपुर(गोंडा)। स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार जीप ने ठोकर मार दी। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जानकीनगर के हरिशंकर पांडे की पुत्री साजन (12)प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज में कक्षा 4 की छात्रा है।मंगलवार की सुबह वह पैदल स्कूल जा रही थी।जैसे ही चिन्मय ग्रामोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जयप्रभाग्राम के पास पहुंची पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार डग्गामार जीप ने छात्रा को ठोकर मार दी।

हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।वहीं घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।चौकी इंचार्ज दिवाकर मिश्र ने बताया कि घायल छात्रा को एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक भेजा गया है जहां से गोण्डा जिला चिकित्सालय वहां छात्रा की स्थिति नाजुक होने के पर ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया।

आचार संहिता का उल्लंघन पड़ेगा भारी :करूणाकर पांडे


नवाबगंज (गोण्डा)। प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज करुणाकर पांडे ने मंगलवार को निकाय चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नगरपालिका का चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के साथ थाने में बैठक की।

इस बैठक में अध्यक्ष पद और सभासद पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे सभी प्रत्याशियों को दिशानिर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता एंव चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करेंगे।

बिना अनुमति के चलने वाले प्रचार वाहनों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही लाउडस्पीकर वाले प्रचार वाहन यदि नियमों से परे तेज ध्वनि से प्रचार करते मिले तो उन पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को स्पष्ट रूप से बताया कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की प्रक्रिया में यदि कोई भी व्यक्ति खलल डालने का प्रयास करेगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा।

अवैध मतदान और फर्जी पहचान पत्र बनाने वालों पर कडी कारवाई की जायेगी। उन्होंने प्रत्याशियों से किसी भी दशा में कानून अपने हाथ में ना लेने की अपील की है साथ ही कोई समस्या होने पर सहायता के लिए कस्बा चौकी प्रभारी सहित कई मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी डॉ सत्येंद्र सिंह, अल्पना सिंह, जनार्दन सिंह, कुवंर विनय उर्फ श्याम सिंह, डाॅ शफीक अहमद, डाॅ अशोक सिंह, सभासद प्रत्याशी भरत चंद्र मोदनवाल, सचिन, नीरज, बाॅबी सिंह चौहान, संजय प्रजापति, शिशिर कुमार, रिजवान खान, लखन गुप्ता, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव, कस्बा चौकी प्रभारी नीरज सिंह, आरक्षी अखिलेश चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

14 प्रकार के अभिलेखों से होगी मतदाता की पहचान : जिला निर्वाचन अधिकारी


गोण्डा। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन का मतदान 04 मई को सम्पन्न होगा। उन्होने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के मंशानुसार मतदान के समय ऐसे मतदाता जिन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र जारी किये गये है, को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मत देने से पूर्व अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे मतदाता जो अपना फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 14 प्रकार के वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान स्टॉफ को प्रस्तुत कर मतदान कर सकते है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र, पास पोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, सार्वजनिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये गये फोटाग्राफ युक्त सेवा पहचान पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों/डाकघर के द्वारा जारी पासबुक और किसान पासबुक/किसान बही जिसमें फोटोग्राफ लगी हुई हो, सम्पत्ति दस्तावेज जैसे-पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि फोटो सहित, पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व पेंशन सैनिक, पेंशन बुक/पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक विधवा/आश्रित प्रमाण पत्र/वृद्धावस्था पेंशन आदेश/विधवा पेंशन आदेश फोटोयुक्त, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा फोटायुक्त विकलांगता प्रमाण-पत्र, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, मनरेगा योजना के अधीन फोटोयुक्त जारी जॉबकार्ड, फोटोयुक्त राशनकार्ड उपरोक्त के अतिरिक्त चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अन्य पहचान सम्बन्धी अभिलेख प्रस्तुत कर सकते है।

अवैध शराब व धन को किया जाए जब्त - डीएम


गोण्डा । सोमवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने नगर निकाय निर्वाचन को लेकर चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ आनलाइन जूम के द्वारा बैठक की। जूम द्वारा सभी अधिकारी बैठक में जुड़े रहे। डीएम ने बैठक में निर्वाचन को लेकर की जा रही सभी तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के लिए सोने, खाने, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था हर हाल में मौजूद होनी चाहिए ताकि किसी भी मतदान कार्मिक को मतदान स्थल से बाहर ना जाना पड़े।

डीएम ने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने बूथों का पहले से ही निरीक्षण कर लें वहां जो भी कमी हो उसे समय रहते दूर करा लिया जाए। उन्होंने सभी एफएसटी व एसएसटी टीमों को निर्देश दिए कि वह अवैध रूप से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ले जाये जा रहे शराब व धन को जब्त करने की कार्यवाही करें। चुनाव को किसी भी प्रकार से प्रभावित ना होने दिया जाए। चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह बूथों का निरीक्षण कर वहां पर जो भी कमियां पाई जायें उसे दूर कराते रहें।

उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए सभी बूथों पर मतदान कार्मिकों के लिए मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था कराई जाये साथ ही एक आशा की भी नियुक्ति की जाए। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में मतपत्र उपलब्ध कराने व मत पेटियों को चेक कराने के निर्देश दिए। अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी प्रभारी अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने की जिम्मेदारी आप लोगों पर है। अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित सभी प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

विशनोहरपुर के लाल को मिला राम रत्न सम्मान

नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के विश्नोहरपुर गाँव के रहने वाले सांसद कैसरगंज के भतीजे और अयोध्या स्थित कात्यायनी हास्पिटल के प्रबंधक सुदीप भूषण सिंह को राम रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

रविवार को अयोध्या जनपद के आचार्य पीठ श्री लक्ष्मण किला में लाॅडो फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्री राम रत्न सम्मान समारोह में सुदीप भूषण को भारत और भारतीय संस्कृति के पर्याय प्रभु श्रीराम के संदेश को जन-जन तक पहुचाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया।

इस मौके पर सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, मंहत श्री मैथिली रमन शरण जी महाराज, स्वामी अमरदेव, डॉ वी पी टंडन, सुरेंद्र मलिक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

अज्ञात कारणों से लगी आग से गृहस्थी जलकर राख

नवाबगंज (गोंडा)। कस्बे के हड्डी पुरुवा में अज्ञात कारणों से लगी आग से गृहस्थी जलकर राख हो गई। निवर्तमान सभासद विक्की सिंह ने बताया घटना की सूचना हल्का लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा को दी गई है ।

कस्बे के हड्डी पुरुवा में रविवार की देर रात एक छप्पर के मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में करीब एक लाख रुपए का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है। निवर्तमान सभासद विक्की सिंह ने आग लगने के बाबत हुए नुकसान को लेकर हल्का लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा को सूचना दी गई है। 

आग लगने से नंगू की पुरी गृहस्थी जलकर राख हो गया है। अग्निकांड में कपड़ा, गैस सिलेंडर, चूल्हा, बक्शा में रखे जेवर सहित करीब 01 लाख रुपया का सामान जलकर राख हो गया है

खरगूपुर चुनाव प्रभारी मसूद आलम खान ने समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

खरगूपुर /गोंडा। निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ सपा नेता ने फीता काटकर किया। नगर पंचायत खरगूपुर में समाजवादी पार्टी ने नसरीन पत्नी जहीरूद्दीन को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। 

सोमवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा खरगूपुर चुनाव प्रभारी मसूद आलम खान ने समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार यहां से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को अभूतपूर्व मतों से विजयश्री दिलाने के लिए तन मन से कार्य करें।इस बार भी पार्टी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी की जीत होगी।

चुनाव कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में निवर्तमान चेयरमैन लाल मोहम्मद,जहीरूद्दीन, लल्लू तिवारी,अतुल तिवारी,इमरान मंसूरी,सगीरुउद्दीन खान,रमा शंकर पांडे,नसीम अंसारी,राजन तिवारी,मिस्टर खान,नदीम अहमद सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रह।