यहां तो रास्ते में लटक रहे विद्युत वायर मौत को से रहे दावत
सताँव,रायबरेली। क्षेत्र के पोरई विद्युत उपकेंद्र के माध्यम से मलिकमऊ चौबारा से पूरे लमई गाँव के लिए जाने वाले रास्ते में गई विद्युत लाइन के तार खम्भों मे इतना हैं कि कोई भी व्यक्ति खड़े होने पर इन तारों को छू सकता है। यद्धपि खंभे पूरी लंबाई के लगे हैं, लेकिन दिहाड़ी पर काम करने वाले लाइनमैनों ने पूरे लंबई जाने वाली लाइन के तार, खंभो में काफी नीचे बांध दिये।
यदि यही तार अपेक्षित ऊंचाई पर बँधे होते तो समस्या न होती लेकिन मौजूदा स्थिति यह है कि जरा सी चूक होने पर खेतों मे काम करने वाले लोगो के साथ साथ रास्ते में आने जाने वाली राहगीर भी इसकी चपेट मे आ सकते हैं। यह लाइन कभी भी, किसी के लिए खतरा बन सकती है।
इस समस्या का समाधान कराने के लिए ग्रामीणों ने अनेक बार स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत की, लेकिन किसी ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।
उल्लेखनीय है कि विगत शुक्रवार को ग्राम पंचायत मलिक मऊ चौबारा में आयोजित ग्राम चौपाल में इस समस्या के समाधान के लिए पीड़ित ग्रामीणों ने शिकायत की गई थी, तब वहां मौजूद रहे अवर अभियंता ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया था की एक सप्ताह में समस्या का समाधान कर दिया जायेगा लेकिन सप्ताह गुजर गया समाधान तो दूर विभाग का कोई कर्मचारी शिकायत की जांच तक, करने नही आया।
इस संदर्भ में अवर अभियंता से बात की गई तो उन्होंने कहा की कार्य की अधिकता के कारण नियत समय पर समाधान नहीं हो सका, शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।
मलिकमऊ चौबारा के प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार त्रिवेदी ने कहा है कि यदि इस लाइन की चपेट में आकर कोई जनहानि हुई तो इसकी जवाबदेही स्थानीय विद्युत उपकेंद्र की होगी, क्योंकि इस संबध में कई बार विभाग को जानकारी दी गई, परन्तु विभाग कुंभकरणी नींद में अभी भी सोया हुआ है।
एक माह से जला है ट्रांसफार्मर
शिवगढ़।भवानीगढ़ शिवगढ़ मार्ग पर स्थित दामोदर खेड़ा में करीब एक माह से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है।जिससे करीब दर्जन भर कनेक्शन धारक उपभोक्ता परेशान हैं l वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विभाग द्वारा कई दिन बाद वहां मोबाइल ट्राली ट्रांसफार्मर खड़ा कर दिया गया l
ट्रांसफार्मर कब बदला जायेगा यह बताने वाला कोई नहीं मिला l जेई और एसडीओ के सीयूजी नंबर मिले ही नहीं l बड़ा सवाल यह कि यदि क्षेत्र में कोई और ट्रांसफार्मर दगा दे जाए तो दूसरा मोबाइल ट्राली ट्रांसफार्मर कहां से आयेगा l ग्रामीणों ने अविलंब ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की है l
Apr 22 2023, 13:13