हाई बोल्टेज गर्मी में बिजली दे रही झटका , उबल रहे उपभोक्ता
रायबरेली। गर्मी का मौसम शुरू होते ही विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी है। ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मर जलने लगे हैं। विद्युत वायर लटक रहें हैं। रात- रात बिजली गायब रहती है विभाग के कर्मचारी फोन बंद कर लोगों को जलता छोड़ के अपने काम में लगे रहते हैं।
उपभोक्ता हलाकान हो रहे हैं कोई सुनने वाला नही है।जैसे-जैसे गर्मी अपना असर दिखा रही है आसमान से आग बरस रही है, तापमान बढ़ रहा है वैसे वैसे ट्रांसफार्मर भी ओवर लोड होकर जल रहे हैं और लोग तपिश भरी गर्मी में रहने को मजबूर हैं।
वर्कशाप में है जले ट्रांसफार्मर की भरमार
रायबरेली।त्रिपुला वर्कशॉप मैं इन दिनों जले हुए ट्रांसफार्मर की भरमार है वर्कशॉप के जेई वरुण पटेल ने बताया कि प्रतिदिन 7 से 8 ट्रांसफार्मर आ रहे हैं लेकिन गर्मी बढ़ती है तो ट्रांसफार्मरों की क्षमता 1 दिन में 25 से 30 हो जाती है 1 सप्ताह के अंदर 56 ट्रांसफार्मर मरम्मत कर विद्युत विभाग के दोनों डिवीजन में भेजे जा चुके हैं। वही शासन के निर्देश के अनुसार 24 से 36 घंटे में जले हुए ट्रांसफार्मर को की मरम्मत कर उस स्थान पर लगाया जाता है लेकिन अगर जले ट्रांसफार्मरों की संख्या ज्यादा हुई तो लगाने में समय लग सकता है।
क्या बोले जिम्मेदार
विद्युत विभाग के सेकंड डिवीजन के अधीक्षण अभियंता रामकुमार ने बताया कि जो भी ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा की जाती है उनको 24 से 36 घंटे में बदल कर मरम्मत ट्रांसफार्मर लगाने के लिए अवर अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं।
रात नहीं मिली बिजली ,परेशान हुए ग्रामीण
डलमऊ।कड़ाके की धूप और भीषण गर्मी के चलते बिजली भी आंख मिचौली का खेल-खेल रही है। गुरुवार को कटघर विद्युत उपकेंद्र से सैदनपुर जाने वाली विद्युत लाइन करीब 15 घंटा गायब रही। गर्मियों चिलचिलाती की धूप के चलते जब करीब 15 घंटे बिजली कटी तो ग्रामीणों ने अधिकारियों को जमकर फोन मिलाए, लेकिन अधिकारियों ने ग्रामीणों का फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
बिजली विभाग की लचर कार्यशैली के चलते ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर रहा। ग्रामीणों के मोबाइल भी बंद हो चुके है। ऐसी स्थिति में इमरजेंसी होने पर ग्रामीण अगर मदद ले भी तो किसका जब उनका मोबाइल ही बंद हो चुका है। गुरुवार को सैदनपुर गांव के करीब 700 घरों की बिजली गूल रही।
वही अधिकांश क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई संचालित रही। जेई मुकेश भारती को ग्रामीणों ने बहुत फोन किए पर उन्होंने कोई जवाब नही दिया।
इस संबंध में एसडीओ वरुण कुमार से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि तेज हवाओं के चलते बिजली की कटौती की जा रही है क्योंकि गेहूं की फसल खेतों में पक्की खड़ी है तेज हवाओं के चलते आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है ।
Apr 22 2023, 13:09