राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में अमावां से आठ बच्चों का हुआ चयन
रायबरेली। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति का परीक्षा परिणाम बुधवार की शाम को जारी किया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज की तरफ से जारी किए गए परिणाम में जिले से 232 बच्चों का चयन किया गया है। अमावां ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से एक करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है।
इस परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय पिंडारी कला के चार, उच्च प्राथमिक विद्यालय पहरेमऊ के तीन, कम्पोजिट विद्यालय जरैला और हैबतमऊ से एक-एक बच्चे का चयन हुआ है। गुरुवार को बीआरसी अमावां में उच्च प्राथमिक विद्यालय पहरेमऊ के सफल बच्चों का बीईओ रत्नामणि मिश्रा ने मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी।
उन्होंने परीक्षा में चयनित दीपांजलि गुप्ता ,आशीष कुमार और अजीत कुमार और सहायक अध्यापिका प्रीति सक्सेना के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए तारीफ की। वहीं, कम्पोजिट विद्यालय पिंडारी कला से चयनित हुए हिमांशु यादव, सोनम, आजाद और राजकरन को बधाई देते हुए विद्यालय के स्टॉफ को भी बधाई दी। साथ ही उन्होंने विद्यालय के शिक्षक राजेश सिंह की तरफ किए जा रहे प्रयासों की प्रंशसा करते हुए कहा कि ऐसे ही उनके निर्देशन में बच्चे बेहतर तरीके से पढ़ते रहे और आगे बढ़ते रहे।
कम्पोजिट विद्यालय जरैला से चयनित हुई छात्रा ज्योति और हैबतमऊ से चयनित हुए अंकित को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय के स्टॉफ की तरफ से लगातार की जा रही बेहतर पढ़ाई का नतीजा रहा है, जिले के हजारों में से इन बच्चों का चयन हुआ है।
बता दें, कक्षा आठ में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बीते साल नवबंर-दिसंबर में परीक्षा कराई गई थी। इसमें उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने पर कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई के लिए हर महीने 1000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। इन कक्षाओं में फेल होने और पढ़ाई बीच में छोड़ने पर ये छात्रवृत्ति बंद हो जाएगी।
Apr 22 2023, 12:50