सरायकेला:चांडिल अनुमंडल के अधीन विभिन्न जगहो पर स्थित मजिस्द, ईदगाह में नमाज अदा की गई।
सरायकेला :- जिला के चांडिल अनुमंडल के अधीन विभिन्न जगह पर पर स्थित मजिस्द, ईदगाह में नमाज अदा की गई।ईद पर्व बड़े धूम-धाम एवं हर्षोल्लास, भाईचारा के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था नहीं बिगाड़े इसके पुरी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था थी।
इसी क्रम नीमडीह थाना क्षेत्र के सिंदुरपुर,झिमड़ी , तिरूलडीह थाना के तिरूलडीह,चोड़ा, चांडिल थाना क्षेत्र चांडिल और कापली गांव में पवित्र माह ईद के उपलक्ष पर अलविदा नमाज अदा की गई।
झिमड़ी बस्ती मस्जीद ऐ आलीकारी रफीक रजा कादरी ने मजिस्द में नमाज अदा करऐ। मो.मुबारक मोमीन,अकीदत के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार, देश की तरक्की के लिए मांगी गई दुआ कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा ईदगाह, तिरुलडीह नूरी मस्जिद, ईचागढ़ के आमाडा, गौरांगकोचा, निमडीह के सिंदूरपूर मस्जिद एवं चांडिल मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई।
इस रोजेदारों ने मुल्क की सलामती व आपसी भाईचारा की डोर को मजबूत करने के लिए सामूहिक दुआ मांगी। इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
कई मस्जिद में जगह नहीं मिलने पर रोजदारों ने छत पर और आसपास की मस्जिदों में पहुंच कर नमाज अदा किया। ईद त्यौहार को लेकर लेकर जिला प्रशासन की ओर सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया था एवं सभी मस्जिदों व इदगाह के समीप पुलिस एवं दंडाधिकरियों को प्रतिनियुक्त किया गया था।
इधर शांतिपूर्ण और भाईचारगी के साथ ईद का त्यौहार संपन्न कराने को लेकर अंजुमन इस्लामिया कमिटी,तिरुलडीह के सचिव असगर अली अंसारी ने सरायकेला-खरसावां पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारी में थे।
Apr 22 2023, 12:39