/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया Gonda
किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया


करनैलगंज(गोंडा)। नगर पालिका परिषद करनैलगंज अध्यक्ष पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया। सभी प्रत्याशी मैदान में हैं।

कटरा बाजार नगर पंचायत में 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। जिसमें चार प्रत्याशी शाहजहां बेगम, सुबीना, मुजिबुल हसन व महताब ने नामांकन वापस लिया अब 17 प्रत्याशी मैदान में हैं। वही परसपुर नगर पंचायत में 13 नामांकन हुए थे जिसमें बृहस्पतिवार को अरुण कुमार पांडे एवं कुंवर राजेंद्र सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया यहां 11 प्रत्याशी मैदान में हैं।

सीओ की अगुवाई में पुलिस का फ्लैग मार्च


नवाबगंज (गोंडा) आगामी त्योहार में शांति-सुरक्षा और चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए सीओ की अगुवाई में पुलिस ने पूरे कस्बे में पैदल मार्च किया।

गुरुवार को क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी और प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे की अगुआई में भारी संख्या में पुलिस द्वारा पूरे कस्बे में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का विश्वास दिलाया गया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी तरबगंज ने लोगों से ईद का त्यौहार शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने कहा कि लोग ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाये। पुलिस का प्रयास है कि कस्बे और क्षेत्र में शांति और भाईचारे का वातावरण बना रहे। लोगों से अपील की गई है कि आदर्श आचार संहिता का पालन करें अनावश्यक रूप से भीड़ इक्कठा ना हो।

इस दौरान अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव,कस्बा चौकी प्रभारी नीरज सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार,साहेब सिंह, सुनील सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र राय, अखिलेश सिंह, अखिलेश चौरसिया, मुन्ना यादव, मनोज, राबिन, राजू सिंह, महिला आरक्षी प्रिंसी बाजपेई, प्रियंका यादव, विद्या दूबे, रोशनी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।

ईद-उल-फित्र की नमाज के वक्त का हुआ ऐलान


नवाबगंज (गोंडा) पवित्र रमजान के पूरा होने पर मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्योहार ईद-उल-फितर की नमाज कस्बे और क्षेत्र में अपने निर्धारित समय पर अदा की जाएगी। कस्बे की सुन्नी जामा मस्जिद के शाही इमाम कारी मोहम्मद शरीफ ने सुन्नी मसलक की मस्जिद और ईद गाह के समय का ऐलान करते हुए कहा कि मस्जिद रहमत सराय मोहल्ला पड़ाव में 7: 00 बजे, मस्जिद इदद्न मोहल्ला संचरही में 7: 30 बजे, मस्जिद दारुल अमन कटी तिराहा 8: 00 बजे, ईदगाह पटपरगंज जैतपुर में 9:30 बजे।

मौलाना तौसीफ रजा निजामी ने कहा कि ईदगाह सुदामा पुर टिकरी 8:00 बजे, हुसैनी जामा मस्जिद रघुराज नगर टिकरी मे 8:30 बजे, राजिक उस्मानी ने बताया कि ईद-उल-फित्र की नमाज शाहपुर ईदगाह में 7:30, अफजाल उस्मानी के अनुसार ईदगाह होलापुर काजी 7:30 बजे।

मोहम्मद मतीन के बताया कि मस्जिद आलीशान मोहल्ला चांईटोला मे 8: 30 बजे, मस्जिद मदनी मोहल्ला कहरान 8:00 बजे, हाफिज खालिद के मुताबिक मस्जिद कुबा में 7:15 बजे ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की जाएगी। सुन्नी जामा मस्जिद के शाही इमाम कारी मोहम्मद शरीफ ने कहा कि पटपरगंज ईदगाह में नमाजियों को तेज धूप से निजात दिलाने के लिए टेंट आदि व्यवस्था की जायेगी ।

शाही इमाम में नमाजियों से निवेदन करते हुए कहा कि वक्त का खास ख्याल रखते हुए समय से पहले पहुंचकर ईद उल फितर की नमाज अदा फरमाएं।

शिक्षण में अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के खिलाफ तत्काल एफआईआर कराने के दिये निर्देश: जिला निर्वाचन अधिकारी


गोण्डा। आज बृहस्पतिवार को शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टामशन) गोण्डा में चल रहे नगरीय निकाय सामान निर्वाचन-2023 के मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं मतदान कार्मिकों की उपस्थिति का जायजा लिये। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने वहां पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर कराना सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण कक्ष में जाकर मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली तथा सभी संबंधित को आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण में लगाए गए मतदान कार्मिकों के उपस्थिति की बराबर जांच की जाय। मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दो पालियो में कराया जा रहा है। प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से सायं 5:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के प्रथम दिन कुल 28 मतदान कार्मिक अनुपस्थिति रहे।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, प्रधानाचार्य शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गर्म हवा व लू से बचाव के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी की एडवाइजरी


गोण्डा।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लगातार बढ़ रही गर्मी, गर्म हवा व लू के प्रकोप से बचाव के उपाय बताए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार के निर्देशन में एडवाइजरी जारी की गई है। अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मार्च से मई मे मध्य अधिक तापमान रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को हीटवेब से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं। उन्होंने हीटवेब से बचाव को लेकर जनसामान्य के बीच जागरूता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जब वातावरण का तापमाप 37 डिग्री सेल्सियस से 3-4 डिग्री अधिक पहुंच जाता है तो उसे हीटवेब या लू कहते हैं।

आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सजग रहें

जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि गर्मी हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों व दरवाजों पर, जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आतीं हैं, काले परदे लगाकर रखना चाहिए। स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सजग रहें। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें। बच्चों तथा पालतू जानवरों को कभी भी बन्द वाहन में अकेला न छोड़ें। जहां तक सम्भव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के ताप से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें। संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें। मादक पेय पदार्थों का सेवन न करें। घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढककर रखें।

नशीले पदार्थों, शराब अथवा अल्कोहल से बचें

उन्होंने बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि धूप में खड़े वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को न छोड़ें। खाना बनाते समय घर के खिड़की दरवाजे आदि खुले रखें जिससे हवा का आना जाना बना रहे। नशीले पदार्थों, शराब अथवा अल्कोहल से बचें। उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा बासी भोजन कतई न इस्तेमाल करें इसके साथ ही संतुलित व हल्का आहार लें। दोपहर के समय यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से धूप में बाहर निकलें अन्यथा धूप में जाने से बचें और यदि जाना ही पड़े तो सिर को जरूर ढकें। घर में पेय पदार्थ जैसे लस्सी, छांछ, मट्ठा, बेल का शर्बत, नमक चीनी का घोल, नीबू पानी या आम का पना इत्यादि का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि अभी आगे गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा इसलिए गर्मी से बचाव के लिए विभिन्न उपायों को अपनाना चाहिए।

कब लगती है लू

गर्मी में शरीर के द्रव्य बॉडी फ्ल्यूड सूखने लगते हैं। शरीर में पानी, नमक की कमी होने पर लू लगने का खतरा ज्यादा रहता है। शराब की लत, हृदय रोग,, पुानरी बीमारी, मोटापा, पार्किंसस रोग, अधिक उम्र, अनियंत्रित मधुमेह वाले व्यक्तियों को लू से विशेष बचाव करने की जरूरत है। इसके अलावा डॉययूरेटिक, एंटीस्टिमिनक, मानसिक रोग की औषधि का उपयोग करने वाले व्यक्ति भी लू सेव सवाधान रहें।

लू के लक्षण

गर्म, लाल, शुष्क त्वचा का होना, पसीना न आना, तेज पल्स होना, उल्टे श्वास गति में तेजी,व्यवहार में परिवर्तन, भ्रम की स्थिति, सिरदर्द, मिचली, थकान और कमजोरी का होना या चक्कर आना, मूत्र न होना अथवा इसमें कमी आदि मुख्य लक्षण हैं। इन लक्षणों के चलते मनुष्यों के शरीर के उच्च तापमान से आंतरिक अंगों, विशेष रूप से मस्तिष्क को नुकसान पहूँचाता है। इससे शरीर में उच्च रक्तचाप उत्पन्न हो जाता है।

कथा के साथ-साथ मार्मिक एवं धार्मिक भक्ति गीतों उसे पूरा पंडाल झूम उठा


करनैलगंज(गोंडा)। नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में भगवान कृष्ण के विवाह और कृष्ण सुदामा के चरित्र का चित्रण के जबरदस्त तरीके से किया गया। भगवान श्री कृष्ण के द्वारा पारिजात वृक्ष की स्थापना आदि की कथा के साथ-साथ मार्मिक एवं धार्मिक भक्ति गीतों उसे पूरा पंडाल झूम उठा।

कथा प्रवक्ता देवी सत्यार्चा के द्वारा कथा सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। कथा प्रवक्ता ने कहा कि भागवत गीता हो या रामचरितमानस हर घर में संस्कार देती है। यह एक पुस्तक नही बल्कि ग्रन्थ है जो संसार के सभी प्रकार के प्राणियों को संस्कारित करने का कार्य कर रही है। धन को कमाने के लिए बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेते हैं लेकिन इस जीवन को सुख और आनंदमय जीवन संस्कारित जीवन बनाने का काम कथा करती है। प्रभु श्री कृष्ण व भगवान राम ने जो मर्यादा स्थापित की जो संस्कार मनुष्य जाति को सिखाएं हैं। उसी संस्कार का प्रभाव है कि आज हर पिता श्री राम जैसा पुत्र चाहता है।

हर मां श्रीराम जैसा बेटा चाहती है और हर पत्नी श्री राम जैसा पति चाहती है। कथा हर घर में भगवान को प्रकट करती है और छोटे-छोटे बच्चों को राम जैसे संस्कार अपने हृदय में भरने के लिए प्रेरित करती है। इसीलिए आज समाज में कथा अत्यंत ही आवश्यक है भगवान कृष्ण व श्री राम हमारे आदर्श हैं और हमेशा रहेंगे। कथा का समापन मध्य रात्रि के उपरांत हुआ और कथा वाचिका के विदाई गीत हम ब्रजवासी अपने घर जा रहे हैं पर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई।

अधिवक्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह को करणी सेना का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया


करनैलगंज(गोंडा)। करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम मसौलिया निवासी अधिवक्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह को करणी सेना का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू प्रताप सिंह एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सनी सिंह ने मनोनयन पत्र देते हुए करणी सेना भारत का गोंडा जिले का अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह को बनाया। एस मनोनयन पर अरुण प्रताप सिंह, सत्यम सिंह, विनय मोरिया, गौरव सिंह, विशाल सिंह, अरुण सिंह, विनोद जयसवाल, गुड्डू सिंह, संजय सिंह, शिव बालक आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

आपसी भाई चारे के साथ मनाएं ईद का त्योहार


खरगूपुर /गोंडा ।ईद का त्यौहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए थाना परिसर में गणमान्य नागरिकों की बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनुराग पांडे प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने लोगों से ईद का त्यौहार आपसी भाईचारा व एकता का संदेश देते हुए मनाए जाने का आवाहन किया।

बैठक में उपस्थित स्थानीय नगर पंचायत तथा आसपास के लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि परंपरागत तरीके से ईद की नमाज ईदगाह एवं मस्जिदों में संपन्न हो। सार्वजनिक स्थानों एवं सड़क पर नमाज न अदा किया जाए। अधिकारियों ने निर्विवाद रूप से त्यौहार को संपन्न कराने में सभी से प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किए जाने पर बल दिया। बैठक में प्रमुख रूप से नगर पंचायत खरगूपुर तथा ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

गेहूं के पैदावार की हकीकत जानने हेतु सीडीओ ने कराई क्राप कटिंग





गोण्डा। आज बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली ने ग्राम पंचायत नरौरा भर्रापुर न्यायपंचायत मिश्रौलिया बाबूराम ब्लाक इटियाथोक में गेहूं के फसल की कराई क्राप कटिंग। 




भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि, गोंडा जनपद में खरीफ -2022 में 21506 किसानों ने कुल रुपये 9977496.1 की धनराशि प्रीमियम देकर अपनी फसल का बीमा करवाया था, 

जिनमें से 9786 किसानों को फसल बीमा क्लेम के रूप में रुपये 30829927.82 की धनराशि किसानों के खाते में डिजिक्लेम माड्यूल के सहयोग से भेजी जा चुकी है।







ग्राम प्रधान हरिशंकर सोनी व किसान भाइयों को और महिला किसानो को कृषि विभाग की पीएम किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी,एवं किसानों से आग्रह किया कि,आप सब आने वाले खारीफ ऋतु में अपनी धान, और मक्का की फसल का बीमा, बीमित राशि का 2 प्रतिशत प्रीमियम देकर ऋणी किसान अपनी बैंक शाखा और गैरऋणी किसान नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अथवा भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल www pmfby.gov.in पर अतिंम तिथि 31 जुलाई से पहले फसल का बीमा अवश्य करा लें l



इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी योगेंद्र चौहान, भारतीय कृषि बीमा कंपनी के, जिला प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय, फील्ड आफीसर दीपक सैनी, कृषि सहायक विकास अधिकारी एवं राजस्व विभाग राजस्व निरीक्षक क्षेत्रीय लेखपाल करुणेश कुमार मौर्य व अन्य लोग उपस्थित रहे।

फर्जी जमीन घोटाले का एक और वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


गोंडा। थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा में फर्जी जमीन घोटाले के कई दर्जन अभियोग पूर्व में पंजीकृत हुए थे। जिसमें स्थानीय स्तर पर जांच हेतु एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया था तथा फर्जी बैनामें में अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज गोण्डा द्वारा एंटी फ्रॉड सेल का गठन किया गया था।

जिसमें 25.11.2022 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के नेतृत्व में थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मास्टरमांइट अभियुक्त बृजेश अवस्थी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

आज दिनांक 19.04.2023 को थाना को0 नगर द्वारा फर्जी जमीन घोटाले का एक और वांछित अभियुक्त संतोषी उर्फ सन्तोखी को मुखबिर खास की सूचना पर केशवपुर पहड़वा हरवंशपुर घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी के साथ मिलकर वादिनी सुन्दरपती पत्नी स्व0 सतीश चन्द्र निवासिनी ग्राम पथवलिया थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की जमीन जाल-साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी गवाह बनकर जमीन का बैनामा करवाया था।

जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-240/16, धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत था। उक्त अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ फर्जी जमीन बैनामा कराने के लगभग 10 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।