जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, इन एजेंडो पर हुई चर्चा
मोतिहारी :- आज 18 अप्रैल को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में जिला शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीपीटी के माध्यम से निम्न एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई :-
सी डब्ल्यू जे सी / सेवांत लाभ की स्थिति /लोक शिकायत, सेवा शिकायत निवारण, सूचना का अधिकार / शिक्षक नियोजन/ जनता दरबार /मानवाधिकार /समग्र शिक्षा अंतर्गत
पूर्वी चंपारण अंतर्गत विद्यालयों के प्रकार एवं संख्या /विद्यालय में नामांकन की स्थिति/ जल जीवन हरियाली योजना / अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण से संबंधित विवरण/ एसी, डीसी, यूसी से संबंधित प्रतिवेदन/ भूमिहीन विद्यालय/ गुणवत्ता शिक्षा संभाग /उन्नयन बिहार कार्यक्रम की समीक्षा/ प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास संचालन का प्रखंड वार विवरण/ आईसीटी लैब संचालन का प्रखंडवार विवरण / समावेशी शिक्षा से संबंधित प्रतिवेदन /स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन /विद्यालय से बाहर के बच्चों की स्थिति/ इंक्वायरी संभाग अंतर्गत भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धि/ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन की स्थिति/पी एम योजना के संचालन की स्थिति/ निरीक्षण के उपरांत विद्यालयों पर करवाई /किचेन शेड मरम्मती हेतु निदेशालय से की गई मांग /
योजना एवं लेखा की समीक्षा /माध्यमिक विद्यालयों, शिक्षकों की स्थिति आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खाद्यान्न का अभाव ना होने दें। एमडीएम सुचारू रूप से चलाते रहें। चापाकल हर हाल में क्रियाशील रखें। प्रखंड स्तर पर बायोमैट्रिक अटेंडेंस हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें । पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार लाएं। पढ़ाई को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बुधवारीय जांच में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा स्कूलों की जांच सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Apr 19 2023, 17:53