भाजपा से शालिनी सपा से पारसनाथ कांग्रेस से शत्रोहन ने किया नामांकन
रायबरेली। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस और सपा के प्रत्याशियों के साथ ही कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया। इस दौरान उम्मीदवारों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए तमाम वादे भी किए। पहले चरण के तहत 4 मई को मतदान होना है। इसको लेकर सभी तैयारियां प्रशासन की तरफ से कर ली गई है।
सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पारसनाथ ने ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे व जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ सदर तहसील में जाकर अपना पर्चा दाखिल किया।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पारसनाथ ने नामांकन के बाद मीडिया से कहा कि इस बार सपा का नगर पालिका अध्यक्ष बनने जा रहा है। वहीं कांग्रेस से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शत्रोहन सोनकर ने जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी की मौजूदगी में अपना पर्चा दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद सत्रोहन सोनकर ने कहा कि रायबरेली को कांग्रेस का घर कहा जाता है। चुनाव जीतने के बाद इसे संवारने का काम करेंगे।सबसे बाद में भारी लाव लश्कर के साथ पहुँची ।
भाजपा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शालिनी कनौजिया ने पर्चा दाखिल किया।इस दौरान उनके साथ उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह,जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा तिवारी,सदर विधायक अदिति सिंह,जिलाध्यक्ष रामदेव पाल सहित भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शालिनी कनौजिया नामांकन करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुईं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विकास से पूरा देश सहमत है। 'सबका साथ-सबका विकास' के नारे के साथ में भाजपा काम कर रही है। जिस भरोसे के साथ में पार्टी ने मुझे टिकट दिया है, उस भरोसे पर मैं खरा उतरुंगी।
लगातार समाज के लिए काम करूंगी।वहीं नामांकन स्थल पर सीओ सिटी वंदना सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन कार्य कराया गया।इस दौरान चप्पे चप्पे पुलिसबल मौजूद रहा।
Apr 18 2023, 20:33