/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz पत्रकार की माँ ने सभासद पद के लिए किया नामांकन Gonda
पत्रकार की माँ ने सभासद पद के लिए किया नामांकन


करनैलगंज (गोंडा)। कई वर्षों से समाज सेवा कर रहे युवा पत्रकार ने अपनी माता के नाम से सभासद पद की दावेदारी पेश की है। जिससे उस वार्ड के उम्मीदवारों की मुस्किलें बढ़ गई है। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के वार्ड नम्बर 18 गाड़ी बाजार पूर्वी/गाँधी नगर पश्चिमी से पत्रकार रितेश गुप्ता की माता ने सभासद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।

रितेश गुप्ता पिछले कई वर्षों से समाज सेवा करते चले आ रहे हैं। वार्ड नम्बर 18 से अपनी दावेदारी पेश करने वाले लगभग सभी प्रत्याशी पूर्व में भी चुनाव लड़ चुके हैं। मगर पत्रकार रितेश गुप्ता

की माता पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं हैं।

विकास और जनता के सम्मान को बताया पहली प्राथमिकता

रितेश गुप्ता की माता ने वार्ड का विकास कराने व जनता के सम्मान को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है। देखना यह है कि आने वाले 4 मई को वार्ड के विकास की बगडोर जनता किसे सौंपती है।

ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत


करनैलगंज(गोंडा)। स्थानीय सीएचसी से कुत्ते का इंजेक्शन लगवा कर घर लौट रहे एक साइकिल सवार अधेड़ की ट्रक के नीचे कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत गोंडा-लखनऊ मार्ग पर नरायनपुर मोड़ के पास करनैलगंज सीएचसी से कुत्ते का इंजेक्शन लगवाने के बाद साइकिल से घर वापस लौट रहे कृष्ण प्रताप सिंह (58) निवासी जतौरा थाना जरवल रोड बहराइच को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके नीचे कुचलकर कृष्ण प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर अन्य कार्रवाई की जाएगी।

दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना खरगूपुर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने परिजनों के साथ मिलकर वादी9 रामतीरथ पुत्र मिश्रीलाल नि0 तुलसीपुर कोडरी थाना को0 देहात जनपद गोण्डा की बहन के साथ दहेज हत्या कारित किया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपस में न उलझे, सूचना तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को दें : डीएम


गोण्डा । डीएम डा.उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार कक्ष में ईद का त्यौहार सकुशल एवं शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि ईद के त्यौहार के अवसर पर सभी धर्मगुरूओं से अपेक्षा की जाती है कि सभी धर्मसमुदाय के लोग आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनायें रखें।

सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाय। कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट करने पर उसके खिलाफ तुरन्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था का निरीक्षण कर लें। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर लें, ताकि त्यौहार में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाये।

इसी प्रकार अधिशाषी अधिकारी विद्युत को भी निर्देशित किया है कि जनपद में विद्युत की सप्लाई सुचारू रूप मिलनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि ईद के त्यौहार को हम मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। इसमें सर्वसमाज की सहभागिता होनी जरूरी है। सभी स्वस्थ्य मन एवं भाईचारे के साथ त्यौहार का आनन्द उठायें। कोई भी कार्य परम्परा से हट कर न किया जाये। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपस में न उलझे उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन को दें, ताकि मौके पर पहुंचकर समस्या का निदान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि किसी समाज का त्यौहार हम सब के लिये एक है, चाहे वह जिस धर्म का हो। प्रशासन/पुलिस प्रशासन सबके साथ है आप सबका सहयोग अपेक्षित है।

बैठक में मौजूद सभी धर्मों के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कहा कि कोई समस्या हो, तो आप सब पुलिस प्रशासन को अवगत करायें। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लॉइन एण्ड आर्डर को बनाये रखा जाय, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके। जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक थाना को निर्देशित किया है कि ईद के त्यौहार पर जनपद में कोई घटना होने की शिकायत संज्ञान में न आये।

ऐसे प्रकरणों में पुलिस शख्ती से पेश आये। आगामी त्यौहारों में सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए किसी प्रकार कोताही न बरती जाये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी गोण्डा, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष जनपद गोण्डा सहित नगर के सम्भ्रान्त नागरिक तथा सभी समुदाय के धर्मगुरु आदि लोग उपस्थित रहे।

साफ सफाई के मामले में गोंडा की बदली सूरत


गोण्डा । यह तस्वीर कहीं और की नहीं गोंडा नगर की है, जिस गोंडा को पूर्व के वर्षों में सबसे गंदा शहर के रूप में घोषित किया गया था। आज वहीं गोंडा ने अपनी सूरत बदल दी।

वहीं बताते चलें कि पूर्व के वर्षों में स्वच्छता रैंकिंग, नगर क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर जनपद गोंडा को पूरे प्रदेश में सबसे गंदा शहर घोषित किया गया था। लेकिन गंदा शहर घोषित होने के बाद जनपद गोंडा के अधिकारियों व नगर पालिका परिषद के कर्मचारी और अधिकारियों ने भी ठान लिया कि एक समय ऐसा आएगा जब जनपद गोंडा भी अपने आपको चमकता हुआ शहर के रूप में प्रदेश में स्थान हासिल करेगा। समय बीता नगर निकाय से संबंधित अधिकारी कर्मचारी ने दिन-रात लग करके मेहनत की और अभी जल्द ही रैंकिंग में हमारे जनपद गोंडा को अच्छी रैंकिंग भी प्राप्त हुई। यह तस्वीर है गोंडा नगर की साफ-सफाई और सच्चाई बयां कर रही हैं।

नगर मजिस्ट्रेट/ प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अर्पित गुप्ता के निर्देशन में नगर पालिका परिषद गोंडा विगत महीनों से चमकते हुए शहर के दर्जे में चार चांद लगा चुका है।

नगर मजिस्ट्रेट/ प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय गोंड अर्पित गुप्ता ने बताया कि नगर को चमकाने के लिए एक छोटा सा प्रयास नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ किया गया है जो हम सबके सामने है, ये तस्वीरें बयां कर रही हैं। आने वाले समय में गोंडा नगर को और बढ़िया शहर बनाने के लिए हम लोग मेहनत कर रहे हैं।

*पिछले 75 वर्षों में 22 अध्यक्षों ने संभाली भदोही नगर पालिका की कमान*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।आजादी के समय गठित भदोही नगर पंचायत को 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं। पहले चेयरमैन एम‌ए समद से लेकर निवर्तमान चेयरमैन अशोक कुमार जायसवाल की बात करें तो अब तक कुल 22 चेयरमैन हुए हैं। वर्ष 1979 में भदोही नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद का दर्जा मिला, लेकिन लगभग 12 वर्ष बाद 1990 में निकाय चुनाव हुए तब भाजपा के टिकट पर लालता प्रसाद यादव निर्वाचित हुए थे।

नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी को कन्हैया लाल, मदन लाल, हाजी मोहम्मद अयूब, असगर खां,मेवा लाल गुप्ता व सुंदर लाल ने भी सुशोभित किया है। लोग बताते हैं कि भदोही में विकास कार्यों की किरण स्व स‌ईद अहमद अंसारी के अध्यक्ष काल में दिखना शुरू हुआ। मौजूदा सोवर और पेयजल पाइपलाइन व्यवस्था उन्हीं की देन थी। उन्होंने ही स्ट्रीट लाइट व्यवस्था में लालटेन युग का अंत किया गया और बल्ब लगवाए थे। उन्हीं के दौर में नगर की कच्ची नालियों नालियों का निर्माण और सड़कों पर खड़ंजा बिछाने का दौर भी शुरू हुआ था। उन्हें जनता ने लगातार दो कार्यकाल वर्ष 1968 से 1978 तक सेवा करने का मौका दिया था।

इसके बाद 12 वर्ष तक प्रशासक हाथ में रहने के बाद 1990 में चुनाव हुए तो पहली बार भाजपा के टिकट पर लालता प्रसाद यादव अध्यक्ष हुए। उन्हें जनता ने पुनः वर्ष 1995 में अध्यक्ष चुना। इसी कार्यकाल में तीन वर्ष पूरे करते उनका निधन होने से खाली हुई अध्यक्ष की कुर्सी पर 1998 में चुनाव हुआ पर 1998 में चुनाव हुआ तो स्व फखरुद्दीन अंसारी चुनाव जीत कर अध्यक्ष बने। दो वर्ष के बाद पुनः चुनाव हुए और लालता प्रसाद यादव की पत्नी सुधा देवी भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर अध्यक्ष बनीं।

इसके बाद 2007 में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दकी तथा वर्ष 2012 में आरिफ सिद्दकी की पत्नी महिला सिद्दकी ने पांच - पांच वर्ष तक का कार्यकाल पूरा किया। वर्ष 2017 में हुए अंतिम चुनाव में अशोक कुमार जायसवाल भाजपा के टिकट अध्यक्ष बने।

फएसटी व 33 एसएसटी टीम को दिया गया प्रशिक्षण


गोण्डा।जनपद में आगामी 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी एम अरून्मौली ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित एफएसटी और एसएसटी टीम को प्रशिक्षण दिया गया।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार का कहना है कि आने वाले निकाय चुनाव को लेकर लगातार कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है ,जिससे कि चुनाव में कर्मचारियों को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

चुनाव खर्चों पर नजर रखने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफएसटी एसएसटी टीमों को चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनाव खर्चों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। कर्मचारियों को दिए निर्देश में कहा गया कि दो लाख से ऊपर की नकदी कोई भी व्यक्ति साथ लेकर न चले, यदि साथ लेकर चलता है तो उसका दस्तावेज, साक्ष्य भी रखे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित टीम के अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित कर मतदान प्रभावित करने, प्रत्याशियों के मध्य तनाव की स्थिति उत्पन्न होने आदि घटनाओं पर पैनी दृष्टि रखी जाये।

उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान की पूरी वीडियो रिकार्डिंग कराई जाए। निगरानी टीम अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाये जाने वाली नकदी, अवैध शराब, किसी भी प्रकार की संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों आदि की आवागमन की निगरानी करेगी। यदि किसी व्यक्ति के कब्जे से 2 लाख से अधिक नकदी बिना अभिलेख के पाये जाएंगे तो उसे जब्त कर सूचना आयकर विभाग को दिया जायेगा। नामित टीम के द्वारा प्रतिदिन की कार्यवाही का विवरण उपलब्ध कराया जाये। डीएम ने विशेष रूप से कहा कि टीमों द्वारा कार्यवाही के दौरान सम्बन्धित व्यक्तियों से पूरी नम्रता और शिष्टाचार का ध्यान दिया जाये।ई

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी सहित निर्वाचन संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नामांकन सभा का आयोजन किया गया


करनैलगंज(गोंडा)। भाजपा विधायक ने प्रत्याशी के समर्थन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने अभी नहीं तो कभी नहीं का नारा देकर चुनावी हलचल तेज कर दिया है। निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व विधायक चुनावी मैदान में जोर शोर के साथ उतर चुके हैं।

सोमवार को नामांकन के अंतिम दिवस नगर के साहू गेस्ट में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नामांकन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद करनैलगंज की भाजपा प्रत्याशी रामलली पत्नी रामजीलाल मोदनवाल व नगर पंचायत परसपुर के भाजपा प्रत्याशी वासुदेव सिंह के समर्थन में करनैलगंज विधायक अजय सिंह, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, साकेंद्र वर्मा, अक़बाल बहादुर तिवारी, राकेश प्रताप सिंह, विद्याभूषण द्विवेदी, विष्णु प्रताप नारायण, अमित सिंघानियां, अशोक सिंह, मोहित पाण्डेय सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। विधायक अजय सिंह ने कहा कि इस बार करनैलगंज की नगर पालिका में हर हाल में भाजपा का चेयरमैन बैठाना है।

जो हर जाति वर्ग को एक नजरिये से देखे व सरकार की मंशा पर खरा उतरे। कार्यक्रम में रमाशंकर गिरि, सुनील पुरी, बृजेश शर्मा, लक्ष्मीचंद्र खेतान, कृष्ण गोपाल वैश्य, डॉ.परमेश्वर सिंह, सुनील सिंह, विवेक सिंह, आशीष सोनी, देवेंद्र दीक्षित, आशीष गिरि, अन्नू बाबा, संजय यज्ञसेनी, अर्चित पाण्डेय, राम कुमार मौर्य, चंद्रशेखर गोस्वामी, नीरज वैश्य, अप्पू मोदनवाल, अनिल गुप्ता, चन्दन गौड़, श्याम किशोर मिश्र, श्यामजी गुप्त, निखिल खेतान, शशांक सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदुओं के संगठित होने पर बल दिया


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर के गाड़ी बाजार मोहल्ले में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा वाचिका देवी सत्यार्चा ने श्रीमद्भागवत पुराण की कथा सुनाने के साथ-साथ परिवार, समुदाय एवं धर्म में एकता पर बल देते हुए हिंदुओं के संगठित होने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि मनुष्य के अंदर जो शक्ति है उसका उपयोग अपने भाई, परिवार पर करने के लिए नहीं बल्कि देश व समाज के दुश्मनों पर करना चाहिए। कथावाचक ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण व प्रभु श्रीराम भी किसी कार्य को करने के पहले भगवान की आराधना करते थे। इसलिए कोई भी काम करने के पूर्व भगवान की आराधना करना चाहिए। सारे काम भगवान पर छोड़ दो पूर्ण हो जाएगा।

अगर कोई बलवान है तो बल का प्रयोग करने के पहले उसे सोंचना चाहिए। अगर निवेदन करने से बात बने तो आग्रह करना भगवान राम से सीखना चाहिए। जैसे समुद्र देवता से भगवान श्रीराम ने तीन दिन तक आग्रह किया। उसके बाद जब भगवान ने बाण उठाया तब समुद्र देवता प्रकट हुए। शक्ति का सदुपयोग करना, शक्ति को संभालना चाहिये। भगवान श्रीराम शक्तिशाली थे मगर शक्ति का उपयोग नही करते थे। समय आने पर करते थे।

उन्होंने कहा कि जब हम संगठित हो जाएं तो कोई भी कार्य असम्भव नही है। जब तक बिखरे रहोगे, संगठित नही रहोगे तबतक तोड़े जाओगे। इस भारत वर्ष में कोई भी कमी नही पर लोग संगठित नही है यह कमी है। भगवान को लंका जाना था तो बानर सेना संगठित हुई थी। हम तो इंसान है। धर्म, परम्परा जातियों के नाम से बंटे न रहो, हमारी एक ही जाति केवल हिन्दू हैं। भारत एक ऐसा देश है जहाँ के लोग यहां की मिट्टी को माथे पर लगाते हैं।

अगर आप हिन्दू हैं तो आपके घर पर भगवा ध्वज लहराना चाहिए। माथे पर तिलक हो, द्वारे पर गौ होनी चाहिए। राम नाम का प्याला होना चाहिए शराब का प्याला नहीं। भारत की धरती ने दुनिया को जीवन जीने की सीख दी है। आज हम अपना गौरवशाली अतीत भूल चुके हैं। जो राष्ट्र भक्त नहीं हो सकता वो राम भक्त नहीं हो सकता। इस दौरान कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और भगवान श्री कृष्ण, श्री राम एवं भारत माता के जयकारे लगाए गए।

गेहूं उत्पादन के मूल्यांकन को लेकर डीएम की उपस्थिति में क्राप कटिंग


गोण्डा।रबी वर्ष-2023 में प्रति हेक्टेयर में गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने तहसील सदर अन्तर्गत ब्लाक पण्डरीकृपाल के ग्राम सुभागपुर में स्वयं की उपस्थिति में क्रॉप कटिंग कराया।जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि क्राप कटिंग के माध्यम से गेहूं की पैदावार का मानक निर्धारित किया जाएगा। क्राप कटिंग में प्राप्त उत्पादन के आधार पर ही जनपद में गेहूं के उत्पादन का मूल्यांकन किया जाएगा तथा जिले में गेहूं की पैदावार का मानक निर्धारित किया जाएगा।

क्राप कटिंग के दौरान उपस्थित रहे जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि दो किसानों मेहीलाल और अजय कुमार के खेत में जिलाधिकारी की उपस्थिति मे क्रॉप कटिंग कराई गई है। ग्राम पंचायत सुभागपुर में फसल गेंहू का (सी. सी. ई.) फसल कटाई प्रयोग, किसान मिही लाल के खेत पर 43.3 वर्ग मीटर के मानक क्षेत्र में करवाया गया, जिसमें गेंहू का वजन 09.500 किलोग्राम आया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खरीफ -2022 में 21506 किसानों ने कुल रुपये 9977496.1 की धनराशि प्रीमियम देकर अपनी फसल का बीमा करवाया था, जिनमें से 9786 किसानों को फसल बीमा क्लेम के रूप में रुपये 30829927.82 की धनराशि किसानों के खाते में डिजिक्लेम माड्यूल के सहयोग से भेजी जा चुकी है।

कृषि विभाग पंडरी कृपाल ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी, उपेंद्र कुमार, अनुराग कुमार वर्मा, सत्य प्रकाश मिश्र, पंकज चतुर्वेदी आदि क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही किसानों को कृषि विभाग की पीएम किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि आप सब आने वाले खारीफ ऋतु में अपनी धान, और मक्का की फसल का बीमा, बीमित राशि का 2 प्रतिशत प्रीमियम देकर ऋणी किसान अपनी बैंक शाखा और गैरऋणी किसान नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अथवा भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल www pmfby.gov.in पर अतिंम तिथि 31 जुलाई से पहले फसल का बीमा अवश्य करा लें।

इस अवसर पर तहसीलदार सदर अखिलेश, अपर संख्यकी अधिकारी येगेंद्र चौहान, जिला कृषि अधिकारी जगदीश यादव, भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय,फील्ड आफीसर दीपक सैनी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल अरुण कुमार मिश्रा, वीरेस श्रीवास्तव व अन्य सहयोगी लेखपाल व ग्राम प्रधान सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।