संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने पिपरा बांध का किया भौतिक निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्देश
पूर्णिया :- संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा लगातार संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एवं असुरक्षित एवं कमजोर तथा छतिग्रस्त बांधों की गहन जानकारी लिया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा डगरूआ प्रखंड अंतर्गत पंचायत अतकैली, मौजा अतकैली पनार नदी तट के पिपरा बांध का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उक्त बांध के बारे में मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से भी गहन जानकारी ली गई।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि संभावित बाढ़ के कारण इस बांध से नव पंचायत की जनसंख्या प्रभावित होती है। इस बांध के क्षतिग्रस्त होने पर पूर्णिया शहर की ओर भी बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित आपदा प्रभारी को निर्देश दिया गया कि छोटी-छोटी इन नदियों में गाद भर गया है। इसकी सफाई मनरेगा एवं आरडब्ल्यूडी तथा संबंधित विभागों से कराएं। इसके लिए कार्य योजना तैयार करें। इस तरह का कार्य जिले के सभी छोटी-छोटी नदियों में जहां गाद भर गया है। वहां पर कार्य कराया जाएगा।
अनुमंडल वार असुरक्षित, कमजोर एवं छतिग्रस्त बांधों की सूची ससमय तैयार करना सुनिश्चित करें। ताकि संभावित बाढ़ के पूर्व सभी असुरक्षित,कमजोर एवं क्षतिग्रस्त बांधों पर कारगर करवाई समय पर सुनिश्चित किया जा सके। संभावित बाढ़ के दौरान प्रभावित होने वाले पंचायत के लोगों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तथा पूर्व से ही सुरक्षित स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल, प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी बायसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
Apr 18 2023, 18:50