सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए दर्जनों फरियादियों से मिले उपायुक्त
कहा-पेयजल सम्बन्धित समस्या का त्वरित निष्पादन करे पदाधिकारी
सरायकेला : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया। उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं क्षेत्रीय समस्याओ को लेकर आए दर्जनों महिला/पुरुष फरियादियों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
इस क्रम मे सरकार के जनकल्याणकारियों योजनाओं जैसे राशन पेंशन इत्यादि से सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया वही अन्य मामलो के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तात्रित कर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया।
आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल सम्बन्धित मामले, जलमिनार रिपेयरिंग, स्वास्थ्य विभाग सम्बन्धित मामले, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, आयुष्मान भारत योजना, समेत कई मामले आए।
इस दौरान पेयजल सम्बन्धित मामलो को लेकर कहा क़ी बदलते मौषम एवं बढ़ती धुप/गर्मी को देखते हुए उपायुक्त नें सम्बन्धित पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा क़ी विभिन्न क्षेत्र में पेयजल से सम्बंधित प्राप्त सूचना पर त्वरित निष्पदान सुनिश्चित करे। वही विभिन्न माध्यम से प्राप्त सूचना/शिकायत पर नियमसंगत कार्यवाही सुनिश्चित करे ताकि लोगो को विभिन्न कार्यालयों का चक्कर ना लगाना पड़े।
Apr 18 2023, 18:29