प्रज्ञा केंद्र संचालकों को मिले मानदेय और बकाया राशि का भुगतान
जाति,आवासीय,आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन की राशि में बढ़ोतरी को लेकर यूनियन ने दिया धरना।
चाईबासा : कोल्हान के जिला मुख्यालय के चाईबासा पुराने डीसी कार्यालय के बाहर आज झारखंड राज्य प्रज्ञा केंद्र संचालक यूनियन के तत्वधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यूनियन के अध्यक्ष वीर सिंह तापेय ने कहा CSC द्वारा पीडीएस दुकानदारों और समूह को को झारसेवा आईडी देने से वीएलईयो की बेरोजगारी बढ़ेगी, जबकि विगत 17 वर्षों से वीएलई अपना योगदान देते आ रही हैं।
झारखंड सरकार द्वारा समय-समय पर वीएलई को रात्रि चौपाल, शिविर विद्यालयों में जाति,आवासीय आय प्रमाण बनाने का कार्य और ₹10 में जाति प्रमाण पत्र श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे योजनाओं हेतू कार्यक्रम में निर्देश देकर कराया। परंतु अभी भी कई भुगतान बकाया है।
युनियन के सचिव रोहन निषाद ने जाति,आवासीय,आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने की राशि बढ़ोतरी करने और दूसरे राज्यों में वीएलईयों को मिलने वाली सुविधा व मानदेय झारखंड में भी देने की मांग उपायुक्त अनन्य मित्तल के माध्यम से मुख्यमंत्री से रखा। कोषाध्यक्ष समीर ठाकुर ने कहा सरकार हमारी मांगों को शीघ्र ही बकाया भुगतान पूरा करें प्रज्ञा केंद्र की स्थिति बहुत दयनीय है।
यूनियन के सदर प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया दामु बानरा ने गली-गली आईडी बांटने का विरोध किया अन्यथा बड़ा आंदोलन करने की बातें कंही ।
Apr 18 2023, 18:27