कपाली ओपी पुलिस ने पिछले दिन अशर्फी मेडिकल स्टोर में शटर तोड़कर हुए चोरी का किया उद्भेदन
सरायकेला : जिला के कपाली ओपी पुलिस ने 16 अप्रैल 2023 के रात्रि को पुराना टीओपी के समीप स्थित अशर्फी मेडिकल स्टोर में शटर तोड़कर किए गए चोरी के मामले का उद्भेदन कर लिया है।
इस मामले में कपाली ओपी की पुलिस ने चोरी किए गए समान ओर रुपयों के साथ बाबू अंसारी उर्फ बाबू कश्यप को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने दिया। बता दे कि 16 अप्रैल 2023 के रात्रि पुराना.
टीओपी के समीप स्थित अशर्फी मेडिकल स्टोर में चोरों ने दबिश दी थी और शटर तोड़कर इन्वर्टर समेत नगदी उड़ा लिए थे। ओर मेडिकल संचालक को इसकी जानकारी अगले दिन सुबह मेडिकल खोलने के समय मिली थी, इसके बाद मेडिकल संचालक ने कपाली ओपी पुलिस को इसकी लिखित जानकारी दी थी। मेडिकल स्टोर में लगे इन्वर्टर, तीन सीसीटीवी कैमरा और गल्ले में रखे दो हजार चुरा लिए थे, वैसे पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी.
कपाली ओपी प्रभारी ने बताया कि चोरी के वारदात को अंजाम देने में बाबू अंसारी उर्फ बाबू कश्यप के परिजन भी शामिल. थे, उन्होंने बताया की वो हमेशा चोरी के वारदात को अंजाम देने का काम करता है . ओर वो वर्ष 2012 में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
Apr 18 2023, 16:40