अग्निशमन दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धाजंलि, रैली व पोस्टरों के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
रायबरेली।अग्निशमन विभाग द्वारा शुक्रवार को अग्निशमन सुरक्षा दिवस मनाया गया। इसमें सुनील कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा 1944 को मुंबई बंदरगाह पर शहीद 66 अग्निशमन कर्मियों के दिवंगत आत्मा को शांति के लिए उनको दो मिनट का मौन रखकर तथा पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा अग्निशमन सुरक्षा हेतु प्रचार प्रसार के लिए शहरी क्षेत्र में हरी झंडी दिखाकर फायर रैली को फायर स्टेशन से रवाना किया।
सीएफओ ने बताया कि तेज उठती लपटें और उनके बीच किसी के उजड़ते आशियाने को बचाने की मंशा फायरकर्मियों में देखने को मिलती है। वे हर दिन आग से खेलने का काम करते हैं। इस खतरनाक काम को अंजाम देते हुए उन्हें अपनी जान की भी फिक्र नहीं होती। फिक्र होती है तो उन्हें सिर्फ उस जलते मंजर या फिर उसमें धधकती जिंदगी को बचाने की। आग लगने वाली जगहों पर फायरमैन सिर्फ एक फोन कॉल पर दौड़ पड़ते हैं।दूसरों के हिस्से की तपन को झेलते हुए जनता की रक्षा व सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित इस जांबाज फायरमैन दल के लिए अग्निशमन दिवस महज कौशल प्रदर्शन का मंच नहीं है, वरन ये स्मृति दिवस है उन 66 अग्निशमन कर्मचारियों की शहादत का, जिन्होंने जनसेवा करते हुए सहर्ष मृत्यु का वरण किया।
उन्होंने बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहर में एक जागरूकता रैली निकाली गई और रैली के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए।
Apr 17 2023, 21:46