/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz हिंदुओं के संगठित होने पर बल दिया Gonda
हिंदुओं के संगठित होने पर बल दिया


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर के गाड़ी बाजार मोहल्ले में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा वाचिका देवी सत्यार्चा ने श्रीमद्भागवत पुराण की कथा सुनाने के साथ-साथ परिवार, समुदाय एवं धर्म में एकता पर बल देते हुए हिंदुओं के संगठित होने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि मनुष्य के अंदर जो शक्ति है उसका उपयोग अपने भाई, परिवार पर करने के लिए नहीं बल्कि देश व समाज के दुश्मनों पर करना चाहिए। कथावाचक ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण व प्रभु श्रीराम भी किसी कार्य को करने के पहले भगवान की आराधना करते थे। इसलिए कोई भी काम करने के पूर्व भगवान की आराधना करना चाहिए। सारे काम भगवान पर छोड़ दो पूर्ण हो जाएगा।

अगर कोई बलवान है तो बल का प्रयोग करने के पहले उसे सोंचना चाहिए। अगर निवेदन करने से बात बने तो आग्रह करना भगवान राम से सीखना चाहिए। जैसे समुद्र देवता से भगवान श्रीराम ने तीन दिन तक आग्रह किया। उसके बाद जब भगवान ने बाण उठाया तब समुद्र देवता प्रकट हुए। शक्ति का सदुपयोग करना, शक्ति को संभालना चाहिये। भगवान श्रीराम शक्तिशाली थे मगर शक्ति का उपयोग नही करते थे। समय आने पर करते थे।

उन्होंने कहा कि जब हम संगठित हो जाएं तो कोई भी कार्य असम्भव नही है। जब तक बिखरे रहोगे, संगठित नही रहोगे तबतक तोड़े जाओगे। इस भारत वर्ष में कोई भी कमी नही पर लोग संगठित नही है यह कमी है। भगवान को लंका जाना था तो बानर सेना संगठित हुई थी। हम तो इंसान है। धर्म, परम्परा जातियों के नाम से बंटे न रहो, हमारी एक ही जाति केवल हिन्दू हैं। भारत एक ऐसा देश है जहाँ के लोग यहां की मिट्टी को माथे पर लगाते हैं।

अगर आप हिन्दू हैं तो आपके घर पर भगवा ध्वज लहराना चाहिए। माथे पर तिलक हो, द्वारे पर गौ होनी चाहिए। राम नाम का प्याला होना चाहिए शराब का प्याला नहीं। भारत की धरती ने दुनिया को जीवन जीने की सीख दी है। आज हम अपना गौरवशाली अतीत भूल चुके हैं। जो राष्ट्र भक्त नहीं हो सकता वो राम भक्त नहीं हो सकता। इस दौरान कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और भगवान श्री कृष्ण, श्री राम एवं भारत माता के जयकारे लगाए गए।

गेहूं उत्पादन के मूल्यांकन को लेकर डीएम की उपस्थिति में क्राप कटिंग


गोण्डा।रबी वर्ष-2023 में प्रति हेक्टेयर में गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने तहसील सदर अन्तर्गत ब्लाक पण्डरीकृपाल के ग्राम सुभागपुर में स्वयं की उपस्थिति में क्रॉप कटिंग कराया।जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि क्राप कटिंग के माध्यम से गेहूं की पैदावार का मानक निर्धारित किया जाएगा। क्राप कटिंग में प्राप्त उत्पादन के आधार पर ही जनपद में गेहूं के उत्पादन का मूल्यांकन किया जाएगा तथा जिले में गेहूं की पैदावार का मानक निर्धारित किया जाएगा।

क्राप कटिंग के दौरान उपस्थित रहे जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि दो किसानों मेहीलाल और अजय कुमार के खेत में जिलाधिकारी की उपस्थिति मे क्रॉप कटिंग कराई गई है। ग्राम पंचायत सुभागपुर में फसल गेंहू का (सी. सी. ई.) फसल कटाई प्रयोग, किसान मिही लाल के खेत पर 43.3 वर्ग मीटर के मानक क्षेत्र में करवाया गया, जिसमें गेंहू का वजन 09.500 किलोग्राम आया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खरीफ -2022 में 21506 किसानों ने कुल रुपये 9977496.1 की धनराशि प्रीमियम देकर अपनी फसल का बीमा करवाया था, जिनमें से 9786 किसानों को फसल बीमा क्लेम के रूप में रुपये 30829927.82 की धनराशि किसानों के खाते में डिजिक्लेम माड्यूल के सहयोग से भेजी जा चुकी है।

कृषि विभाग पंडरी कृपाल ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी, उपेंद्र कुमार, अनुराग कुमार वर्मा, सत्य प्रकाश मिश्र, पंकज चतुर्वेदी आदि क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही किसानों को कृषि विभाग की पीएम किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि आप सब आने वाले खारीफ ऋतु में अपनी धान, और मक्का की फसल का बीमा, बीमित राशि का 2 प्रतिशत प्रीमियम देकर ऋणी किसान अपनी बैंक शाखा और गैरऋणी किसान नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अथवा भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल www pmfby.gov.in पर अतिंम तिथि 31 जुलाई से पहले फसल का बीमा अवश्य करा लें।

इस अवसर पर तहसीलदार सदर अखिलेश, अपर संख्यकी अधिकारी येगेंद्र चौहान, जिला कृषि अधिकारी जगदीश यादव, भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय,फील्ड आफीसर दीपक सैनी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल अरुण कुमार मिश्रा, वीरेस श्रीवास्तव व अन्य सहयोगी लेखपाल व ग्राम प्रधान सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया


करनैलगंज(गोंडा)। रविवार को भी तहसील करनैलगंज में तीनों निकायों के नामांकन का सिलसिला तेज गति से चला।

नगर पालिका परिषद करनैलगंज के अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें रुकैयया, मंशा, गुड़िया व संतोष कुमारी का नाम शामिल रहा। वहीं अध्यक्ष पद के 2 नामांकन पत्रों की खरीददारी भी हुई। सभासदी के लिए 35 नामांकन पत्र दाखिल हुए और 10 पर्चे बिके।

कटरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शाहजहां, जुबेर अहमद, राजेश कुमार, मुजीबुल हसन, कमलेश, सुबीना बानो, महताब, बृजेश कुमार, निसार अहमद अंसारी, कुसुम, सरिता, रामगोपाल सहित 12 प्रत्यासियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं 4 पर्चो की खरीदारी हुई। सभासदी के लिए 22 नामांकन पत्र दाखिल व 5 पर्चे बिके।

इसी प्रकार परसपुर नगर पंचायत में अध्यक्षी के 6 नामांकन हुए जिसमें अवधेश कुमार, रामदेव पाण्डेय, सालिहा जर्रार, अजय प्रताप सिंह, मुस्तकीम व मुन्ना ने पर्चा दाखिल किया वहीं 2 नामांकन पत्रों की विक्री भी हुई। परसपुर में सभासदी के 17 नामांकन हुए व 07 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में दो गिरफ्तार


करनैलगंज(गोंडा)। दो दिन पूर्व नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व ग्राम भितिहा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव दो मंजिला मकान में पंखे के हुक से लटकता पाया गया था। जिसमें मृतका के परिजनों द्वारा दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

मुकदमें में वांछित अभियुक्त शिवम तथा गया प्रसाद निवासी ग्राम भितिहा को गिरफ्तार किया गया है।

अव्यवस्थाओं की भरमार में बीमार दिखा जन अरोग्य मेला


नवाबगंज (गोंडा) समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक उपचार की सुविधा पहुचाने की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री जन अरोग्य मेले का आयोजन सीएचसी नवाबगंज के अन्तर्गत पीएचसी तुलसीपुर माझा में रविवार को किया गया।यहां आयोजित जन अरोग्य मेला अव्यवस्थाओं की भरमार में खुद ही बीमार नजर आया।

मेले में त्वचा संबंधी मरीज, खांसी व बुखार के आए मरीज़ आये । यहां मरीजों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। तुलसीपुर के मजरे पूरे रामप्रसाद से इलाज के लिए आयीं लक्ष्मी देवी को खांसी व बुखार था बहनों के साथ दवा लेने आईं थीं। खड़ी होकर चिकित्सक को अपनी समस्या बता रहीं थीं। आशा कार्यकर्ता सुनीता पांडेय ने कहा यहां हम लोगों के बैठने की व्यवस्था नहीं है बाहर धूप में बैठकर काम करने को मजबूर हैं।

पीएचसी पर पानी का भी प्रबंध नहीं है। पीएचसी पर मेले में ड्यूटी के दौरान एएनएम कनक प्रभा व सुगंधा राय मोबाइल में व्यस्त थीं सामने जमीन पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री आपस में बातचीत कर रही थीं। यहां कुल 29 मरीजों की जांच पड़ताल कर दवा वितरित की गई।पीएचसी तक जाने के कोई पक्का रास्ता नहीं है बीमार मरीज़ पथरीले रास्ते से होकर दवा लेने जाते हैं। परिसर में लाखों की लागत से बनी पानी की टंकी लापरवाही के कारण निष्प्रयोज्य हो चुकी है।

परिसर में सब ओर झाड़ियां और गंदगी व्याप्त है। परिसर में बन रहा हेल्थ वेलनेश सेंटर में पीली ईंट प्रयोग की जा रही है और ठेकेदार सेंटर आधा-अधूरा बनवाने के बाद गायब है जिससे यहां के कर्मचारियों में नाराजगी है। रख-रखाव ना होने से कई कमरे बेकार हो चुके हैं तो कई में ताला लटक रहा है। 06 शैय्या का कोविड-19 वार्ड भी हैंडओवर ना होने के कारण निष्प्रयोज्य लग रहा है। पीएचसी तुलसीपुर में समस्याएं अपार हैं इसीलिए यहाँ आयोजित होने वाला मुख्यमंत्री जन अरोग्य मेला बीमार है। इस संबध में अधीक्षक विनयेश त्रिपाठी से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नही उठा।

एसडीएम और सीओ की अगुवाई में पुलिस ने किया मार्च


नवाबगंज (गोंडा) नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर और अतीक बंधुओं की हत्या के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर हरकत में आये प्रशासन द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन और शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा लोगों दिलाया जा रहा है।

इसी क्रम में रविवार को दिन में करीब 11 बजे उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रुघ्न पाठक और क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे कस्बे में मार्च किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें शांतिपूर्ण तरीके से आदर्श आचार संहिता का पालन करें। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस बखूबी निभाएगी। क्षेत्राधिकारी तरबगंज ने कहा कि रोजेदार निश्चिंत होकर अपनी नमाज अदा करें।

अनावश्यक रूप से भीड़ इक्कठा ना हो। आचार संहिता का उल्लंघन करने और अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान उपजिलाधिकारी ने नगरपालिका कार्यालय में ईओ रंगबहादुर और अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक कर चुनाव संबधित तैयारियों पर चर्चा की और आवश्यक दिशानिर्देश संबंधित को दिए।

वहीं शनिवार रात से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय और कस्बे के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे द्वारा पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।इस दौरान अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव,उप निरीक्षक सुनील सिंह, अमित श्रीवास्तव, आरक्षी विरेन्द्र, अरविंद मौजूद रहे ।

ट्रेलर के साइड मारने से आलू लदा ट्रक पलटा


नवाबगंज (गोंडा) । थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव में अयोध्या-गोंडा मार्ग पर ट्रेलर के साइड मारने से आलू लाद कर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सवार तीन लोगों को मामूली चोट आई है।

तुरकौली गांव में नंदिनी नगर महाविद्यालय के सामने रविवार की भोर लगभग तीन बजे बाराबंकी से आलू लाद कर तमकुही जा रहा ट्रक ट्रेलर के साइड मारने के कारण गढ्ढे में उतर कर पलट गया। ट्रक चालक जयप्रकाश निवासी सुल्तानपुर , व्यापारी मुसीर निवासी देवां शरीफ और खलासी अयोध्या प्रसाद निवासी बाराबंकी ट्रक में सवार थे। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रक चालक द्वारा थाने पर सूचना दी गई है।

इंसान को घमंडी नहीं, विनम्र होना चाहिए : देवी सत्यार्चा


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के गाड़ी बाजार में चल रहे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। श्री वृन्दावन धाम से पधारी कथा वाचिका देवी सत्यार्चा ने कहा कि किसी भी परिवार को चलाना आसान नहीं होता। चाहे वह छोटा हो या बड़ा। जब कोई व्यक्ति अपना अपना देखता है तो घर बिखर जाता है। जब दूसरों को भी साथ रखकर चलाता है तो घर स्वर्ग बन जाता है।

बाल्यकाल में जो संस्कार मिलते हैं वो जीवन पर्यन्त रहते है। जीवन में हमेशा सफलता नम्रता के बाद आती है, इसलिए इंसान को घमंडी नहीं, विनम्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वन गमन के समय गंगा नदी पार करने के लिए भगवान राम को विवश होकर केवट से चरण धुलवाने पड़े। भगवान चाहते तो नदी पार कर सकते थे मगर केवट की बात मानना व उसका मान भी रखना था। उन्होंने श्रोताओं से कहा कि जब हम अपने जीवन मात्र में अपने योगदान के बारे में देखेंगे और भगवान श्री कृष्ण व श्रीराम पर दृष्टिगत करेंगे तो अनुभव करेंगे कि अपने जीवन में हमारा योगदान शून्य है, हम सभी को अपनी योग्यता बढ़ानी होगी। विषम परिस्थितियों में कष्टों को झेलने को देखने का प्रयास करना चाहिए।

श्रेष्ठता प्राप्त करने का यह प्रथम सोपान है। प्रतिदिन समय निकाल कर मंदिर में अवश्य जाएं, आरती में शामिल हों, यही भगवान को पाने का स्थान है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का कार्यक्रम था। भारी संख्या में महिलाओं व श्रद्धालुओं ने भगवान के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया। खिलौने, बिस्कुट, टॉफी व गेंद व गुब्बारे बांटे गए। पूरे पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया गया। कथा में गज और ग्राह की कथा सुनाई गई। भगवान ने ग्रह का उद्धार किया और गज को बैकुंठ लेकर गए उसके बाद समुद्र मंथन की कथा के उपरांत भगवान बामन बलि के द्वार पर पहुंचे। सूर्यवंशी राजाओं की कथा जैसे हरिश्चंद्र की कथा और श्री राम के चरित्र का बखान हुआ। भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत

मनकापुर (गोंडा) । मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई । सूचना पाकर पुलिस ने शव को बरामद कर के पोस्टमार्टम ने जिला मुख्यालय भेज दिया है ।

रविवार को तड़के मनकापुर लखपत नगर रेलवे स्टेशनों के मध्य रेलवे ट्रैक के बीच एक शव पड़े होने की सूचना की- मैन उमेश कुमार ने लखपत नगर रेलवे स्टेशन मास्टर को दी।रेलवे स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी मेमो सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस को दी।

मनकापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जामा तलाशी ली ।मृतक के पास से बरामद किए गए पहचान पत्र के आधार पर नेपाल राज्य के जिला झाॅपा के झाॅपा गांव पालिका निवासी सोमहस्दा पुत्र भैया के रुप में उसकी पहचान की गई है मनकापुर में तैनात उप निरीक्षक शिव कुमार यादव ने बताया कि फोन पर मृतक के परिवार जनो को घटना की सूचना दे दी गई है । मृतक के पास से पुलिस ने रेलवे का एक टिकट भी बरामद किया है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय रवाना कर दिया है ।

श्याम सिंह बने कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार


नवाबगंज (गोण्डा)। जनपद की सबसे चर्चित नगरपालिका नवाबगंज में जहां बडे-बडे़ नाम निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोंक रहे हैं वहीं अब राजनैतिक दलों ने भी अपने पत्ते खोल दिये हैं।

रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कस्बे के पडाव मोहल्ले में प्रेस कांफ्रेंस कर कस्बे के युवा श्याम सिंह उर्फ कुवंर विनय सिंह को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया और सिम्बल सौंपा ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कस्बे में नजूल और आम लोगों की जमीन बडे़ पैमाने पर स्थानीय दबंग और रसूखदार कब्जा कर रहे हैं यहां तक कि कांग्रेस पार्टी का दफ्तर भी कब्जा कर लिया गया है । अन्य दलों द्वारा जितने भी प्रत्याशी मैदान में उतारे जा रहे हैं उन सभी की लगाम की किस और के हाथ में है ऐसे में कांग्रेस पार्टी एक ऐसा प्रत्याशी उतार रही है जो जनता के बीच का है और सभी वर्गों, सभी धर्मो के लोगों का सुख-दुःख समझता है।

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्याम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में लोग मंहगाई, बेरोजगारी से परेशान हैं। अपराध बढ़ रहे हैं और लोग सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह नगरपालिका क्षेत्र के लोगों की परेशानी समझते हैं और हर कीमत पर उनका समाधान करने के लिए 24 घंटे काम करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रवक्ता शिवकुमार दूबे, ब्लाक अध्यक्ष रामदयाल शुक्ला, जिला सचिव बृजेश पाठक, श्याम कृष्ण त्रिपाठी, जिला महासचिव आशीष त्रिपाठी, जटा शंकर सिंह, आनंद कोरी, अरूण कुमार गौतम, संजय प्रजापति सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।