मोतिहारी: संदिग्ध परिस्थिति में हुई कुछ नागरिकों की मृत्यु, जहरीली शराब को बताया जा रहा संभावित कारण
मोतिहारी: 14 अप्रैल 2023 को सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के कुछ हिस्सों में कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हुई है। नागरिकों द्वारा मृत्यु का संभावित कारण जहरीली शराब बताया जा रहा था। उक्त सूचनाएँ तुरकौलिया, हरसिद्धि, सुगौली एवं पहाड़पुर प्रखंड से आ रही थी। सूचना प्राप्त होने पर उक्त सभी स्थलों पर पुलिस और मद्य निषेध की टीम को भेजा गया ।
तुरकौलिया में स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया गया कि बीती रात कुछ लोगों ने कच्ची शराब बनाकर उसका सेवन किया था । शराब के जहरीले हो जाने के कारण कुछ लोगों की मृत्यु हुई है । नागरिकों द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ लोगों ने मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया है एवं कुछ लोग शहर के विभिन्न अस्पतालों में भी इलाजरत है।
तत्काल प्रभाव से तुरकौलिया में मेडिकल टीम को भेजा गया और डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा गया, साथ ही शहर के सभी अस्पतालों में कर्मियों को विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया, ताकि बिमार व्यक्ति का समुचित इलाज हो सके।
संदिग्ध मरीजों की इलाज के लिए विशेष प्रतिनियुक्ति की गयी तथा उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण के माध्यम से सदर अस्पताल में संदिग्ध व्यक्तियों के इलाज का पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
पुलिस विभाग एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है एवं 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सूचना प्राप्त हुई है कि सदर अस्पताल, मोतिहारी से 02 लोगों को मुजफ्फरपुर इलाज हेतु भेजा गया था, जिनकी मृत्यु हो गयी थी । 01 व्यक्ति की मृत्यु सदर अस्पताल, मोतिहारी में हुई थी, जिसका सदर अस्पताल में अन्त्यपरीक्षण कर भेसरा सुरक्षित रखा गया है।
इसके अतिरिक्त विभिन्न स्त्रोत से 11 और व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है, जिसका ग्रामीणों द्वारा बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया गया। उक्त सभी का सत्यापन कराया जा रहा है तथा 10 व्यक्ति सदर अस्पताल, मोतिहारी में इलाजरत है।
मृतक जिनका पोस्टमार्टम किया गया है :
1. अशोक कुमार पासवान पे० रामस्वरूप पासवान
2. छोटू पासवान पे0 बिन्देश्वरी पासवान दोनों सा० लक्ष्मीपुर थाना रघुनाथपुर,
3. रामेश्वर राम उर्फ जटा राम पे० स्व० महेन्द्र राम सा० लक्ष्मीपुर नगर निगम
संदिग्ध मृत व्यक्ति का नाम :
1. ध्रुव पासवान पे० ब्रह्मदेव पासवान सा० लक्ष्मीपुर नगर निगम
2. जोखु सिंह पे० लगन भगत सा० गोखुला जयसिंहपुर उतरी
3. मनोहर राय पे० सीताराम राय वार्ड नं० 8 मथुरापुर
4.धुप यादव पे० रामाशीष यादव सा० शर्मा टोला जयसिंहपुर दक्षिणी 5.
5.अभिषेक यादव पे० सुनील राय सा० जयसिंहपुर दक्षिणी
6. टुनटुन सिंह, पे0 - रामएकबाल सिंह, सा० - बारा लोहनिया, थाना-पहाड़पुर
7. भुटन मांझी, पे० - जमादार मांझी, साकिन - बलुआ बैरिया, थाना- पहाड़पुर
8. सुदीश राम, पे० - ध्रुव राम, साकिन - गिद्धा, थाना-सुगौली
9. इन्द्रासन महतो, पे० - अचल महतो, साकिन-गिद्धा, थाना-सुगौली
10. अजय पासवान, पे० - जोधन पासवान, साकिन - गिद्धा, थाना- सुगौली
11. छोटे लाल मांझी, पे०-पतिराम मांझी, हरसिद्धि, जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी।
सदर अस्पताल में इलाजरत व्यक्तियों की सूची :
1. उमेश राम पे० - स्व0 महेन्द्र राम सा० लक्ष्मीपुर नगर निगम
2. हरिओम कुमार पे०- जयकुन्ठी साह, शिकारगंज, चिरैया प्रखंड
3. रामेश्वर साह, पे0 - स्व० नागा साह, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया ।
4. अखिलेश कुमार, पे० - भगेलु राम, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया ।
5. रविन्द्र राम, पे० - ब्रह्मदेव राम, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया ।
6. गुड्डु कुमार, पे0–कन्हैया साह, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया।
7. प्रमोद पासवान, पे० - मोहर पासवान, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया ।
8. विवेक कुमार, पिता- हरेन्द्र राम, रघुनाथपुर, तुरकौलिया ।
9. जयलाल पासवान, पिता- भुखल हजरा, ग्रा- गिधवा, सुगौली ।
10. हरेन्द्र पटेल, पिता-महेश पटेल, बलुआ, थरबट्टी, पहाड़पुर, सभी जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी।
Apr 17 2023, 15:23