संदिग्ध परिस्थितियों में पांच घरों में लगी आग
![]()
अंकित मिश्रा
बाराबंकी। रविवार की दोपहर पांच घरो मे लगी भीषण आग घर की गृहस्थी जलकर हुई । राख मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने किया आर्थिक मदद ग्राम शोभापुर मजरे मुरारपुर परगना दरियाबाद तहसील रामसनेहीघाट में अचानक आग लग जाने के कारण जनाका पत्नी ननकू ,नीता पत्नी बालकराम ,गोविंद पुत्र सूबेदार, विनोद पुत्र सूबेदार, सुधरा पत्नी दीपक 5 लोगों के मकान जलकर नष्ट हो गए हैं तथा 5 बकरी के बच्चे भी जल गए हैं ।
आग पूरी तरह से बुझा दी गई है हल्का लेखपाल अश्वनी मिश्रा ने बताया कि जिसमें लगभग 360000 का नुकसान हुआ है आख्या सेवा में सादर प्रेषित उक्त व्यक्तियों को खाद्यान्न व बिस्तर की व्यवस्था कराई गई एवं प्रधानमंत्री आवास दिलाने का आश्वासन दिया गया है। मौके पर राजस्व निरीक्षक महोदय व लेखपाल अश्वनी मिश्रा मौजूद रहे।







Apr 16 2023, 21:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k