/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz एसडीएम और सीओ की अगुवाई में पुलिस ने किया मार्च Gonda
एसडीएम और सीओ की अगुवाई में पुलिस ने किया मार्च


नवाबगंज (गोंडा) नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर और अतीक बंधुओं की हत्या के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर हरकत में आये प्रशासन द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन और शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा लोगों दिलाया जा रहा है।

इसी क्रम में रविवार को दिन में करीब 11 बजे उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रुघ्न पाठक और क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे कस्बे में मार्च किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें शांतिपूर्ण तरीके से आदर्श आचार संहिता का पालन करें। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस बखूबी निभाएगी। क्षेत्राधिकारी तरबगंज ने कहा कि रोजेदार निश्चिंत होकर अपनी नमाज अदा करें।

अनावश्यक रूप से भीड़ इक्कठा ना हो। आचार संहिता का उल्लंघन करने और अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान उपजिलाधिकारी ने नगरपालिका कार्यालय में ईओ रंगबहादुर और अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक कर चुनाव संबधित तैयारियों पर चर्चा की और आवश्यक दिशानिर्देश संबंधित को दिए।

वहीं शनिवार रात से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय और कस्बे के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे द्वारा पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।इस दौरान अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव,उप निरीक्षक सुनील सिंह, अमित श्रीवास्तव, आरक्षी विरेन्द्र, अरविंद मौजूद रहे ।

ट्रेलर के साइड मारने से आलू लदा ट्रक पलटा


नवाबगंज (गोंडा) । थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव में अयोध्या-गोंडा मार्ग पर ट्रेलर के साइड मारने से आलू लाद कर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सवार तीन लोगों को मामूली चोट आई है।

तुरकौली गांव में नंदिनी नगर महाविद्यालय के सामने रविवार की भोर लगभग तीन बजे बाराबंकी से आलू लाद कर तमकुही जा रहा ट्रक ट्रेलर के साइड मारने के कारण गढ्ढे में उतर कर पलट गया। ट्रक चालक जयप्रकाश निवासी सुल्तानपुर , व्यापारी मुसीर निवासी देवां शरीफ और खलासी अयोध्या प्रसाद निवासी बाराबंकी ट्रक में सवार थे। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रक चालक द्वारा थाने पर सूचना दी गई है।

इंसान को घमंडी नहीं, विनम्र होना चाहिए : देवी सत्यार्चा


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के गाड़ी बाजार में चल रहे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। श्री वृन्दावन धाम से पधारी कथा वाचिका देवी सत्यार्चा ने कहा कि किसी भी परिवार को चलाना आसान नहीं होता। चाहे वह छोटा हो या बड़ा। जब कोई व्यक्ति अपना अपना देखता है तो घर बिखर जाता है। जब दूसरों को भी साथ रखकर चलाता है तो घर स्वर्ग बन जाता है।

बाल्यकाल में जो संस्कार मिलते हैं वो जीवन पर्यन्त रहते है। जीवन में हमेशा सफलता नम्रता के बाद आती है, इसलिए इंसान को घमंडी नहीं, विनम्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वन गमन के समय गंगा नदी पार करने के लिए भगवान राम को विवश होकर केवट से चरण धुलवाने पड़े। भगवान चाहते तो नदी पार कर सकते थे मगर केवट की बात मानना व उसका मान भी रखना था। उन्होंने श्रोताओं से कहा कि जब हम अपने जीवन मात्र में अपने योगदान के बारे में देखेंगे और भगवान श्री कृष्ण व श्रीराम पर दृष्टिगत करेंगे तो अनुभव करेंगे कि अपने जीवन में हमारा योगदान शून्य है, हम सभी को अपनी योग्यता बढ़ानी होगी। विषम परिस्थितियों में कष्टों को झेलने को देखने का प्रयास करना चाहिए।

श्रेष्ठता प्राप्त करने का यह प्रथम सोपान है। प्रतिदिन समय निकाल कर मंदिर में अवश्य जाएं, आरती में शामिल हों, यही भगवान को पाने का स्थान है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का कार्यक्रम था। भारी संख्या में महिलाओं व श्रद्धालुओं ने भगवान के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया। खिलौने, बिस्कुट, टॉफी व गेंद व गुब्बारे बांटे गए। पूरे पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया गया। कथा में गज और ग्राह की कथा सुनाई गई। भगवान ने ग्रह का उद्धार किया और गज को बैकुंठ लेकर गए उसके बाद समुद्र मंथन की कथा के उपरांत भगवान बामन बलि के द्वार पर पहुंचे। सूर्यवंशी राजाओं की कथा जैसे हरिश्चंद्र की कथा और श्री राम के चरित्र का बखान हुआ। भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत

मनकापुर (गोंडा) । मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई । सूचना पाकर पुलिस ने शव को बरामद कर के पोस्टमार्टम ने जिला मुख्यालय भेज दिया है ।

रविवार को तड़के मनकापुर लखपत नगर रेलवे स्टेशनों के मध्य रेलवे ट्रैक के बीच एक शव पड़े होने की सूचना की- मैन उमेश कुमार ने लखपत नगर रेलवे स्टेशन मास्टर को दी।रेलवे स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी मेमो सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस को दी।

मनकापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जामा तलाशी ली ।मृतक के पास से बरामद किए गए पहचान पत्र के आधार पर नेपाल राज्य के जिला झाॅपा के झाॅपा गांव पालिका निवासी सोमहस्दा पुत्र भैया के रुप में उसकी पहचान की गई है मनकापुर में तैनात उप निरीक्षक शिव कुमार यादव ने बताया कि फोन पर मृतक के परिवार जनो को घटना की सूचना दे दी गई है । मृतक के पास से पुलिस ने रेलवे का एक टिकट भी बरामद किया है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय रवाना कर दिया है ।

श्याम सिंह बने कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार


नवाबगंज (गोण्डा)। जनपद की सबसे चर्चित नगरपालिका नवाबगंज में जहां बडे-बडे़ नाम निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोंक रहे हैं वहीं अब राजनैतिक दलों ने भी अपने पत्ते खोल दिये हैं।

रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कस्बे के पडाव मोहल्ले में प्रेस कांफ्रेंस कर कस्बे के युवा श्याम सिंह उर्फ कुवंर विनय सिंह को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया और सिम्बल सौंपा ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कस्बे में नजूल और आम लोगों की जमीन बडे़ पैमाने पर स्थानीय दबंग और रसूखदार कब्जा कर रहे हैं यहां तक कि कांग्रेस पार्टी का दफ्तर भी कब्जा कर लिया गया है । अन्य दलों द्वारा जितने भी प्रत्याशी मैदान में उतारे जा रहे हैं उन सभी की लगाम की किस और के हाथ में है ऐसे में कांग्रेस पार्टी एक ऐसा प्रत्याशी उतार रही है जो जनता के बीच का है और सभी वर्गों, सभी धर्मो के लोगों का सुख-दुःख समझता है।

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्याम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में लोग मंहगाई, बेरोजगारी से परेशान हैं। अपराध बढ़ रहे हैं और लोग सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह नगरपालिका क्षेत्र के लोगों की परेशानी समझते हैं और हर कीमत पर उनका समाधान करने के लिए 24 घंटे काम करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रवक्ता शिवकुमार दूबे, ब्लाक अध्यक्ष रामदयाल शुक्ला, जिला सचिव बृजेश पाठक, श्याम कृष्ण त्रिपाठी, जिला महासचिव आशीष त्रिपाठी, जटा शंकर सिंह, आनंद कोरी, अरूण कुमार गौतम, संजय प्रजापति सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।

कर्नलगंज निकाय चुनाव : एक बार फिर भिड़ेंगे दो परिचित प्रतिद्वन्द्वी



कर्नलगंज (गोंडा ) । नगर निकाय चुनाव का विगुल बजने से पूर्व ही कर्नलगंज नगरपालिका परिषद क्षेत्र में भावी प्रत्याशियों द्वारा चुनावी गणित बैठाई जाने लगी थी। क्योंकि नए परिसीमन के तहत कर्नलगंज नगर परिषद का विस्तार किया गया है जिससे आस -पास के कई गांव उसमें शामिल किये गए हैं , इसलिए सभी संभावित प्रत्याशियों का दौरा इन गांवों में बहुत पहले ही शुरू हो गया था। लेकिन बाद में कोर्ट द्वारा चुनाव पर जब रोक लगा दिया गया तो लोगों का प्रचार ढीला पड़ गया। पुनः जब चुनावी विगुल बजा तो आरक्षण का परिदृश्य बदल गया। क्योंकि पहले सामान्य सीट थी वह अब पिछड़ी महिला के लिए आरक्षित हो चुकी थी। ऐसे में कई लोग बिना चुनाव लड़े ही मैदान से बाहर हो गए। वैसे तो चुनाव मैदान में कई प्रत्याशी हैं लेकिन यहां का जो इतिहास रहा है उसे देखते हुए चुनाव सपा और भाजपा में ही दिखाई दे रहा है।

*रजिया खातून ने जहां अपना नामांकन दाखिल  किया*

समाजवादी पार्टी की तरफ से निवर्तमान चेयरमैन श्रीमती रजिया खातून ने जहां अपना नामांकन दाखिल  किया है वहीं पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल की पत्नी रामलली ने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। यहां यह भी बताते चलें कि रजिया खातून और उनके पति शमीम अच्छन ने मिलकर चार बार सफलता प्राप्त की है जिससे वह कर्नलगंज नगर परिषद की राजनीतिक बारीकियों से भली भांति परिचित हैं । वहीं एक बार जीत हासिल करने वाले रामजीलाल ने इस बार अपनी पत्नी रामलली को भाजपा की तरफ से चुनावी मैदान में उतारा है।

*2017 के चुनाव में रामलली किसी दल से समर्थित नहीं थी*

सबसे रोचक तथ्य यह है कि 2017 के चुनाव में रामलली किसी दल से समर्थित नहीं थी इसलिए शमीम अच्छन से नाराज उनके सजातीय गुट रामलली के साथ थे लेकिन इस बार मामला पलट गया है । एकाध को छोड़कर बाकी सभी लोग पूरी तरह से रजिया खातून के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं । इस बार के चुनाव में रामजीलाल की पत्नी को जहां भाजपा से टिकट मिलने का लाभ मिलेगा वहीं शमीम अच्छन की पत्नी रजिया खातून को अपने समुदाय की एकजुटता का लाभ मिलेगा । इसके अलावा एक अकाट्य सत्य यह भी है कि जब यहां विधानसभा या लोकसभा का चुनाव होता है तब लोग हिन्दू-मुसलमान की श्रेणी में बंटे हुए रहते हैं लेकिन जब स्थानीय चुनाव होता है तब यह दीवार कुछ हद तक ढह जाती है।

*छह बार चुनाव मैदान में उतरे और चार बार विजय हासिल की*

यही कारण है कि शमीम अच्छन को हिन्दू बाहुल्य इलाकों से भी सम्मान जनक वोट मिल जाते हैं । इसी के बदौलत वह छह बार चुनाव मैदान में उतरे और चार बार विजय हासिल की है। जबकि रामजीलाल को अभी तक सिर्फ एक बार जीत हासिल हुई है।जानकारों का मानना है कि कर्नलगंज के वोटर अगर अपने पुराने ढर्रे पर चले तो सपा प्रत्याशी का पलड़ा भारी हो सकता है। वैसे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने  के नाते रामजीलाल की पत्नी को काफी लाभ होगा लेकिन उन्हें दूसरे समुदाय के पुराने साथियों का साथ छोड़ना नुकसान भी करेगा।

*कुछ कहा नहीं जा सकता है कि कब किसका पलड़ा भारी हो जाये*

फिर भी यह चुनाव है और चुनाव में पहले से कुछ कहा नहीं जा सकता है कि कब किसका पलड़ा भारी हो जाये क्योंकि चुनावी अखाड़े में दोनों लोग काफी अनुभवी हैं। इसके अलावा चुनावी अखाड़े में जो छुटभैया पहलवान उतरते हैं वह भी जीतें भले ही न लेकिन परिणाम जरूर प्रभावित कर देते हैं। परसीमन के बाद शामिल किये गए कर्नलगंज देहात के पूर्व प्रधान मो. आलम की पत्नी बदरूनिशा भी चुनाव मैदान में  उतर चुकीं हैं लेकिन वह किस पार्टी से लड़ेंगी अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है।

ऑपरेशन शिकंजा’ अभियान के तहत प्रभावी पैरवी से हत्या के चार आरोपी अभियुक्तों को आजीवन कारावास

 
गोण्डा। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन शिकंजा’ अभियान जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी गई जिसके फलस्वरूप हत्या करने के 04 आरोपी अभियुक्तो को आजीवन कारावास व रु0ह 10,000-10,000/- के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।
       
दिनांक 16.10.2019 को थाना वजीरगंज क्षेत्र के अन्तर्गत हत्या जैसी जघन्य घटना घटित हुई थी जिसमे वादी की तहरीर पर थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आरोपी अभियुक्तगण 01. हरीराम, 02. रामतीरथ, 03. प्रभूनाथ, 04.राजकुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मॉनिटरिंग सेल व थाना वजीरगंज के पैरोकार हेड कांस्टेबल रुदल शर्मा के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश गोण्डा ने आजीवन कारावास व 10-10 हजार रूपए के अर्थदंड की सजा सुनाई।
गोंडा में मामूली विवाद में धारदार चाकू से किया हमला



नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर गाँव में मामूली बात को लेकर हो रहे विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे पर चाकू से हमला बोल दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

रघुनाथ पुर गाँव के कुवंर सिंह पुत्र विन्देश्वरी सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार की रात करीब 09 बजे गाँव में ही रमेश सिंह के घर के सामने टार्च के लिए हरिपाल सिंह पुत्र जगप्रसाद और मेरे भाई राम बहोरन पुत्र विन्देश्वरी के मध्य विवाद हो रहा था। तभी गांव के ही भोंदू सिंह सिंह पुत्र नरसिंह ने आकर राम बहोरन पर धारदार चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया।

हमलावर आरोपी ने घायल को जान से मारने की धमकी भी दी। घायल व्यक्ति को परिजन नवाबगंज सीएचसी लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है।प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि घायल के भाई की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।आरोपी की तलाश की जा रही है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सड़क पर उतरी पुलिस
गोण्डा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें। सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें। सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिले में डीएम और एसपी ने सभी एसडीएम, सीओ को पैदल मार्च के निर्देश दिए हैं। सभी थानाध्यक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्त निर्देश जारी करने के साथ ही पैनी नजर रखी जा रही है।

*नकाय चुनाव:जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*


गोण्डा- जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय(पंचायत) डॉ0 उज्ज्वल कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ नगर निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 के आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के संबंध में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

       

जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव आयोग की घोषणा के दिन से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाती है जिसको देखते हुए आप लोग जो भी चुनाव संबंधी गतिविधियां कराएंगे तो उसका परमिशन लेकर ही कराएं ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। इस पर विशेष ध्यान अवश्य रखा जाए, आदर्श आचार संहिता के जो नियम कानून है उसका विवरण आप लोगों को दिया गया है उसका अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, जिसका भी विवरण आप लोगों को दिया गया है इसके साथ ही साथ जो आवेदन फीस एवं जमा करने की फीस तथा अध्यक्ष एवं सभासद चुनाव के दौरान कितनी सीमा तक धनराशि खर्च करेंगे उसका भी विवरण दिया गया है उसी के अनुसार एक व्यय रजिस्टर बनाकर लेखा-जोखा जिले में गठित जिला स्तरीय व्यय टीम को परीक्षण हेतु देना होगा। सभी रैली जुलूस का आयोजन प्रशासन से पूर्व अनुमति लेकर ही करेंगे। रात के 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक लाउड स्पीकर साउंड बॉक्स का प्रयोग नहीं किया जाएगा ,वोट डालने के लिए कोई भी मतदाता स्वयं अथवा अपने परिवार के सदस्यों के लिए अपने निजी वाहन को मतदान केंद्र के 100 मीटर रेडियस तक ही ले जा सकेंगे, मतदाताओं को पहचान पर्चियां सादे कागज पर ही दी जाएंगी और उन पर कोई प्रतिक्रिया उम्मीदवार का नाम नहीं होगा। उन्होंने कहा मतदान समाप्त के 48 घंटा पहले कोई भी व्यक्ति जो स्थानीय निकाय का निवासी नहीं है संबंधित स्थानीय निकाय को छोड़ देगा। जो प्रचार वाहन आप लोग लगाएं तो उसमें संबंधित उप जिलाधिकारियों से परमिशन अवश्य लिया जाए इसके अलावा जहां पर सभाएं, नुक्कड़, नाटक, टीवी चैनल, समाचार पत्र आदि के माध्यम से अगर प्रचार-प्रसार कराया जाता है तो उसका भी परमिशन संबंधित उप जिलाधिकारियों से लेना आवश्यक है।   

         

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के परमिशन में कोई भेदभाव किसी के साथ नहीं होगा, उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को नगरपालिका तथा नगर पंचायतों की मतदाता सूची अवश्य उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराते हुए नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हमारा व आपका दायित्व है।

     

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय अशोक गुप्ता, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत गोंडा, राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारीगण, सहित संबंधित अधिकारी एवं अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।