पत्नी के वियोग में जहर खाकर दी थी जान,दो गिरफ्तार
रायबरेली।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले खेत में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए युवक के शव के मामले में उसकी पत्नी और साढ़ू पर हत्या करने का आरोप था। लेकिन पुलिस विवेचना में सच्चाई इससे जुदा निकली है। मृतक गज्जू ने अपनी पत्नी के वियोग में जहर खाकर जान दी थी। इस मामले में उसकी पत्नी और साढू के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेजा है।
12 अप्रैल को खेत में मिला था
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे राना मजरे नरसवा निवासी गज्जू पुत्र पंचू का शव 12 अप्रैल को उसके खेत में मिला था। इस मामले में परिजनों का आरोप था कि उसका उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था और उसकी पत्नी ने अपने बहनोई के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जब विवेचना शुरू की तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई है।
गज्जू की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी
कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गज्जू की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी।
पत्नी से कोई संतान न होने के कारण वह अवसाद में रहता था और अक्सर शराब पीकर अपने पत्नी के साथ मारपीट किया करता था। जिसके कारण उसकी पत्नी कभी अपने मायके कभी अपने बहनोई के यहां चली जाती थी। घटना के 15 दिन पहले भी पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था ।जिसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी ।कई बार गज्जू के बुलाने के बावजूद वह ससुराल आने को तैयार नहीं थी। इसीलिए पत्नी के वियोग में उसने चिड़िया मारने वाली दवा खा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।
इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। यही नहीं जहां पर उसका शव मिला था, उसके पास चिड़िया मारने वाली दवा भी पुलिस ने बरामद की थी ।इस सनसनीखेज कांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी बिटाना और उसके साढू रजनू पासी निवासी पुरे पासिन मजरे नरसवा के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा है।
Apr 14 2023, 19:43