/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz पूर्व सरपंच गुलटे रजक के आवास पर धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की जयंती, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश ओझा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की muzaffarpur
पूर्व सरपंच गुलटे रजक के आवास पर धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की जयंती, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश ओझा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की

मुजफ्फरपुर : जिले के मुसहरी प्रखंड स्थित नरौली पंचायत में पूर्व सरपंच गुलटे रजक के आवास पर मुसहरी प्रखंड जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा की अध्यक्षता में एवं पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार महतो एवं राजकुमार चौधरी के संचालन में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। 

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मुसहरी रमेश कुमार ओझा ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के अधूरे सपने को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा कर रहे हैं। 

जयंती समारोह में जदयू के वरिष्ठ नेता मोहम्मद जसीम ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबा साहब के असली बारिश है। उनके सपने को पूरा कर रहे हैं। बिहार सरकार द्वारा दलित महादलित अनुसूचित जाति जनजाति के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं हैं जिसको लेकर जदयू कर कर के समर्पित कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर टोला स्तर पर लोगों तक पहुंचा कर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। 

वहीं इस मौके पर पूर्व सरपंच गुलटेन रजक, लालबाबू चौधरी, राजकुमार चौधरी नरौली, जदयू पंचायत अध्यक्ष राम विवेक महतो, रामदेव मेहता, धर्मेंद्र राम, चंदन कुमार, लखींद्र साह, रत्नेश ठाकुर, रामबाबू चौधरी ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*पारु प्रखंड के जाफरपुर में मनाई गई बाबा साहेब की जयंती, राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष समेत कई गणमान्य लोग मौके पर रहे मौजूद*

मुजफ्फरपुर : जिले के पारु प्रखंड के जाफरपुर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुये उनके ब्यक्तित्व और कृतित्व पर एक परिचर्चा आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता जनाब शफीउल्लाह अंसारी ने किया।  

उक्त अवसर पर राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष संतोष बसंत ने अपने सम्बोधन में कहा की बाबा साहेब को संविधान लिखने में दो वर्ष ग्यारह महीना अठारह दिन का समय लगा था। परन्तु इधर के दिनों में कुछ लोगो द्वारा संविधान में दिये गये अधिकार को समाप्त करने की साजिश हो रही है। इसलिए जरूरत है अपने पुरखों को याद करने का उनके किये गये कार्यों को समझने और परखने का और उनके द्वारा दीये गये अधिकार और बिचार को आत्मसात करने का तभी हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है। 

विचार ब्यक्त करने बालों में सत्येंद्र ठाकुर. ओमप्रकाश साह. मोहम्मद कयामुद्दीन. राजकिशोर ठाकुर. बिजय ठाकुर. धर्मेंद्र पासवान. प्रकाश पासवान. मोहित रस्तोगी. संजय निराला. मोहम्मद मैनुद्दीन आदि शामिल थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग के मसीहा ही नही बल्कि नवीन भारत के द्रष्टा एवं निर्माण में मार्गदर्शक थे : रंजन कुमार

मुजफ्फरपुर : बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग के मसीहा ही नही बल्कि नवीन भारत के द्रष्टा एवं निर्माण में मार्गदर्शक थे। ये बातें भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने पार्टी के चल रहे देशव्यापी कार्यक्रम 'सामाजिक न्याय सप्ताह' के समापन पर शुक्रवार को जिला भाजपा द्वारा स्थानीय जूरन छपरा स्थित जिला कार्यालय में आयोजित भारत रत्न बाबासाहेब की 132 वीं जयंती पर उनके "व्यक्तित्व व कृतित्व" पर आधारित संगोष्ठी में कही। 

उन्होंने कहा कि आज हम सभी ऐसे महामानव की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद कर रहे हैं जिन्होंने जीवन भर समाज के कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष कर भारत के संविधान में, सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और प्रजातंत्र किस तरह से मजबूत हो सकता है, इसकी नींव रखा। 

कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा जितने भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं, वो सामाजिक न्याय की ओर जाते हैं, आर्थिक सुदृढ़ीकरण की ओर जाते हैं और वो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तिकरण की ओर जाते हैं। 

उन्होंने कहा कि इस प्रेरित आज जिले के हजारों कार्यकर्ता हर बूथ पर बाबासाहेब की जयंती मना रहे हैं और उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज का हर वर्ग कैसे सशक्त बने इस पर काम कर रहे हैं। कहा कि आज हमें बाबासाहेब की जयंती पर उनके आदर्श एवं विचारों को सामाजिक जीवन में और आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।

कार्यक्रम में बाबा साहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए प्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि बाबासाहेब ने अपना समस्त जीवन भारत की कल्याण की कामना में उत्सर्ग कर दिया. खासकर भारत में जो सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे, उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही उनके जीवन का संकल्प था।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब का मुल मंत्र था शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो बाबासाहेब का स्पष्ट मानना था कि समता मुलक समाज की स्थापना किये बिना राष्ट्र के विकास की कल्पना के बारें में सोच ही नहीं सकते है। ऐसे में बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। 

वहीं पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि डाo भीमराव अंबेडकर महामानव थे. वे न सिर्फ वंचित, शोषित और पिछड़ों की आवाज थे बल्कि भारत की संपूर्णता और समरसता के प्रतिक थे। आज देश ही नही दुनियाभर में डाo अंबेडकर के विचार प्रासंगिक हैं। 

पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बाबासाहेब सही मायने में संघर्ष के साथ राष्ट्र के निर्माण में पथ प्रदर्शक व मिसाल थे।

मौके पर अपना विचार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य डाo ममता रानी ने कहा कि बाबासाहेब एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी अनन्य कोटि के नेता थे।

इस दौरान पूर्व विधान पार्षद गीता देवी, मोर्चा अध्यक्ष फेंकूराम, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र पासवान, पूर्व महापौर सुरेश कुमार, पार्टी नेता अशोक सहनी एवं रामकुमार झा ने भी अपने विचार प्रकट किए। 

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सचिन कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री प्रभु कुशवाहा ने किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहु, जिला उपाध्यक्ष अंकज कुमार, विशेश्वर शंभु, रामनरेश मालाकार, रानी सिंह, डाo रागीनी रानी, जिला मंत्री नचिकेता पाण्डेय, नंदकिशोर पासवान, सुरभी शिखा, गीता कुमारी, कनक मणी, मोर्चा अध्यक्ष भारत रत्न यादव, विजय पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष परिमल कुमार एवं धीरज सिंह सहित आनंद कृष्ण, रविरंजन शुक्ला, अमरेश विपुल, अमित राठौर, प्रभात कुमार, आनंद सिंह, मनोज कुमार नेता जी, दिलीप कुमार, अखिलेश्वर शर्मा की उपस्थिति रही। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार को कुचला. मोके पर 1 मौत, 1 घायल

दरभंगा : शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कगवा गुमटी के पास बीते गुरुवार की देर रात स्कार्पिओ गाड़ी ने एक बाइक में सीधी टक्कर मारते हुए एक दुकान में घुस गई। इस घटना में बाइक पर दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां एक की मौत हो गई। 

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए और पीछा कर स्कार्पिओ चालक को पकड़ लिया। वहीं स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोग भाग निकले। स्थानीय लोगो ने स्कार्पियो में तोड़ फोड़ की। 

हंगामा की सूचना पर मोके पर गस्ती कर रहे खुद थानेदार मदन प्रसाद भी पहुंचे। पुलिस ने हंगामा शांत करवाना चाहा तो आक्रोशित स्थानीय लोगो ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया जिससे पुलिस की कार के शीशे तोड़ दिए व छतिग्रस्त कर दिया।

स्कार्पियो का चालक बालम गिरी जो औराही मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। जबकि मृतक की पहचान अशोक यादव और घायल की रुपेश यादव के रुप मे हुई है। 

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

पीएचईडी विभाग का पानी सुखा? : प्रखंड मुख्यालय के पानी टंकी मे जलनदारद

मुजफ्फरपुर : सरकार पानी के लिए जलमीनार बनाती है, ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके। 

खासकर भीषण गर्मी में लोगो को ठंडा और शुद्ध जल मिल पाए। लेकिन हकीकत मे ऐसा कुछ हो नही रहा। सरकार ने जलमीनार तो बना दिया है, लेकिन इसमे पानी ही नदारद है।

ये तस्वीरे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड मुख्यालय स्थित की है। पीएचईडी विभाग द्वारा बना जल मीनार तो है, लेकिन इस जल मीनार में जल समाप्त है।

यूं कहे तो महीनो या सालो से बंद पड़ा, लेकिन अबतक प्रखंड मुख्यालय स्थिति कार्यालयों में बैठने वाले पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधि की इसपर नजर नहीं पड़ी है। 

इस जलमीनार का पाइप लाइन गायघाट स्वास्थ्य विभाग, प्रखंड मुख्यालय और आसपास के मोहले में गए हुए है, ताकि प्रखंड मुख्यालय आने वाले लोगो को शुद्ध पेयजल मिल सकें, लेकिन यहा स्थिति बद से बदतर है। 

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या जलमिनार पुनः शुरू होगा, क्या लोगो को शुद्ध जल मिलेगा, या ऐसे ही ताला लटका रहेगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बाबा साहेब की जयंती को मौके पर डीएम, एसएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया नमन

मुजफ्फरपुर : देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की आज 132वीं जयंती है। आज उन्हें पूरा राष्ट्र नमन कर रहा है। जगह- जगह पर कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें याद किया रहा है।

इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर स्थित अम्बेडकर पार्क में उनके आदमकद प्रतिमा जिले के अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण उन्हें नमन किया गया। 

डीएम प्रणव कुमार एसएसपी राकेश कुमार तथा एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश सहित गणमान्य व्यक्ति ने माल्यार्पण एवम श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

उन्होंने बताया कि आज का दिन उनके आदर्श को याद करने और उनका क्रियान्वयन करने का है।उनके सामाजिक समरसता और सद्भाव, सौहार्द की विचार आज भी प्रासंगिक है। 

वहीं समाहरणालय सभा कक्ष में उनके विचारों पर चर्चा - परिचर्चा भी की गई।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर जदयू द्वारा दीपोत्सव का किया गया आयोजन, उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया नमन

मुजफ्फरपुर : आज 13 अप्रैल 2023 को बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर जननायक कर्पूरी स्मृति भवन में बाबा साहेब के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू सहनी ने की। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करने वाले नेताओ में युवा जदयू नेता प्रभात किरण, नंदलाल यादव, दिलीप कुमार सिंह, राणा रणधीर सिंह, जयराम यादव, युवा नेता मनीष कुमार यादव, सुरेश राय, लाल बिहारी राम, सन्तोष कुमार, राम आधार राय, मधुप्रिय कुमार, पंकज यादव, विशाल कुमार यादव, कर्मवीर कुमार आदि शामिल रहें। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बाबा साहेब के-132 वीं जयंती के अवसर पर 385 पंचायत में जदयू की ओर आयोजित होने वाले भीम चौपाल के तैयारी को लेकर हुई बैठक

मुजफ्फरपुर :- भारत रत्न बाबा साहेब डाँ भीमराव अंबेडकर के-132 वीं जयंती के अवसर पर जिला के-385 पंचायत में होने वाले भीम चौपाल की तैयारी के सिलसिले में मुशहरी प्रखंड जदयू के अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।  

डाँ भीमराव अंबेडकर पंचायत भवन में हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला जदयू के अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब के अधूरे सपनें को साकार करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने बिहार जैसे गरीब राज्य मे अनुसूचित जाति/जनजाति के कल्याण के लिए वार्षिक बजट का आकार ्729.60 करोड़ बढा कर उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया।

कुशवाहा ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य हैं जहां एससी/एसटी के साथ सभी वर्ग की महिलाओं के लिए-50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गयाय़ लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार दिए गए आरक्षण को समाप्त करने की मंशा पालें हुई है। वह बाबा साहेब के सपनों को चकनाचूर करना चाहतीं हैं। लेकिन हमलोगों के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के मुहिम में निकल चुकें हैं। उनकों काग्रेस, राजद, समाजवादी पार्टी, आप, वाम दलों का व्यापक समर्थन मिल रहा है और देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहरायेंगे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड जदयू अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत दलित बस्तियों में प्रथमिकता के आधार पर हर घर नल का जल औंर पक्की सडक, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था कर केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वंचितों के परिवार मे खुशियां लाने का ऐतिहासिक काम किया है।

बैठक को पूर्व विधायक सहदेव पासवान, प्रदेश जदयू के महासचिव रामेश्वर सहनी, अरुण कुशवाहा, प्रदेश सचिव उत्तम पाण्डेय, वरिष्ठ जदयू नेता शिशिर कुमार नीरज, विश्वजीत कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, सौरभ कुमार साहेब,मुखिया सुमित्रा कुमारी, तरुण पासवान,धंनजय शर्मा, बसंत कुमार चौधरी, हर्षवर्धन ठाकुर, सुनील पाण्डेय, सविता शाही, सुधा चौधरी, डौली मित्तल, ब्रजेन्द्र शर्मा, शिवेश्ववर शर्मा, संजय पासवान, मो जसीम, उषा सिन्हा, वंदना मिश्रा, रजनी देवी, प्रमिला देवी, सावित्री देवी विक्रांत विक्की, फौजी विमल कुमार, अजय पटेल, कुदंन पटेल, चदंन ठाकुर, डाँ अमर ज्योति रंजन, मुकेश कुशवाहा, मो अब्बास, रामचंद्र साह, गणेश पटेल, मुकेश सहनी, प्रेमशंकर कुमार, संजय प्रसाद, अशोक कुमार, महेश सहनी, पप्पू कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार ओझा, कन्हैया कुमार, राजकुमार चौधरी, राजीव कुमार, लखीन्द्र कुमार, संजय साह, विजय सिंह, अजय कुमार मिश्रा, छोटू कुमार, आनंद कुमार, गुँजेश कुमार, रुपक कुमार ठाकुर, भिखारी महतों, किशुनदेव पासवान आदि ने संबोधित किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

AES बीमारी से बचान को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान, बैठक कर इस बीमारी के सभी तकनीकी पहलू पर हुई चर्चा

मुजफ्फरपुर : आज गुरुवार 13 अप्रैल को AES जागरूकता संबंधी चल रहे जमीनी कार्यों के पर्यवेक्षण एवम सत्यापन हेतु मुसहरी प्रखंड अंतर्गत रोहुआ राजाराम पंचायत में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।

साथ ही पंचायत सरकार भवन रोहुआ में मुखिया सरपंच, महिला पर्यवेक्षिका आईसीडीएस कर्मियों के साथ बैठक कर चमकी बीमारी के उपचार के सभी तकनीकी पहलू की चर्चा की गई और क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत किया गया।

AES को लेकर सावधानी और उपाय की जानकारी दी गई। वर्णित वार्ड स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 128 के प्रांगण में सभी निवासियों ,बच्चों उनकी माताओं के परिचर्चा की गई। 

सरकार भवन पर रंगोली दीप प्रज्जवलित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य श्री शशि कुमार सरपंच श्री राजेश कुमार महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी सहित सभी केंद्र के सेविका उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मोमबत्ती एवं दीपक जलाकर भीमराव अंबेडकर को किया गया याद

आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के पहले भीम चौपाल संवाद कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर मुसहरी प्रखंड जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा। पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद जसीम ।

 महादलित जदयू मुसहरी प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू चौधरी । पार्टी नेता संजय शाह। शशि भूषण कुमार के नेतृत्व में मुसहरी प्रखंड स्थित डुमरी पंचायत के महादलित टोला स्तर पर मोमबत्तियां जलाकर के। 

एवं दीपक जला कर के दीपोत्सव का त्यौहार मनाया गया एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया गया प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भीमराव अंबेडकर की अपनी बारिश है एवं उनके अधूरे सपनों को पूरा करने में लगे हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि आज मुसहरी प्रखंड के सभी पंचायत में जदयू कार्यकर्ता दीपक जलाकर एवं मोमबत्तियां जलाकर प्रकाश पर्व दीपोत्सव के रूप में मनाया।