बाबा साहेब के-132 वीं जयंती के अवसर पर 385 पंचायत में जदयू की ओर आयोजित होने वाले भीम चौपाल के तैयारी को लेकर हुई बैठक
मुजफ्फरपुर :- भारत रत्न बाबा साहेब डाँ भीमराव अंबेडकर के-132 वीं जयंती के अवसर पर जिला के-385 पंचायत में होने वाले भीम चौपाल की तैयारी के सिलसिले में मुशहरी प्रखंड जदयू के अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
डाँ भीमराव अंबेडकर पंचायत भवन में हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला जदयू के अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब के अधूरे सपनें को साकार करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने बिहार जैसे गरीब राज्य मे अनुसूचित जाति/जनजाति के कल्याण के लिए वार्षिक बजट का आकार ्729.60 करोड़ बढा कर उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया।
कुशवाहा ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य हैं जहां एससी/एसटी के साथ सभी वर्ग की महिलाओं के लिए-50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गयाय़ लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार दिए गए आरक्षण को समाप्त करने की मंशा पालें हुई है। वह बाबा साहेब के सपनों को चकनाचूर करना चाहतीं हैं। लेकिन हमलोगों के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के मुहिम में निकल चुकें हैं। उनकों काग्रेस, राजद, समाजवादी पार्टी, आप, वाम दलों का व्यापक समर्थन मिल रहा है और देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहरायेंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड जदयू अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत दलित बस्तियों में प्रथमिकता के आधार पर हर घर नल का जल औंर पक्की सडक, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था कर केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वंचितों के परिवार मे खुशियां लाने का ऐतिहासिक काम किया है।
बैठक को पूर्व विधायक सहदेव पासवान, प्रदेश जदयू के महासचिव रामेश्वर सहनी, अरुण कुशवाहा, प्रदेश सचिव उत्तम पाण्डेय, वरिष्ठ जदयू नेता शिशिर कुमार नीरज, विश्वजीत कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, सौरभ कुमार साहेब,मुखिया सुमित्रा कुमारी, तरुण पासवान,धंनजय शर्मा, बसंत कुमार चौधरी, हर्षवर्धन ठाकुर, सुनील पाण्डेय, सविता शाही, सुधा चौधरी, डौली मित्तल, ब्रजेन्द्र शर्मा, शिवेश्ववर शर्मा, संजय पासवान, मो जसीम, उषा सिन्हा, वंदना मिश्रा, रजनी देवी, प्रमिला देवी, सावित्री देवी विक्रांत विक्की, फौजी विमल कुमार, अजय पटेल, कुदंन पटेल, चदंन ठाकुर, डाँ अमर ज्योति रंजन, मुकेश कुशवाहा, मो अब्बास, रामचंद्र साह, गणेश पटेल, मुकेश सहनी, प्रेमशंकर कुमार, संजय प्रसाद, अशोक कुमार, महेश सहनी, पप्पू कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार ओझा, कन्हैया कुमार, राजकुमार चौधरी, राजीव कुमार, लखीन्द्र कुमार, संजय साह, विजय सिंह, अजय कुमार मिश्रा, छोटू कुमार, आनंद कुमार, गुँजेश कुमार, रुपक कुमार ठाकुर, भिखारी महतों, किशुनदेव पासवान आदि ने संबोधित किया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 13 2023, 19:53