मुजफ्फरपुर के इस इलाके में बढ़ रहा कैंसर का खौफ, ग्रामीणों पानी की जांच की मांग की
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां गायघाट प्रखंड के बाघाखाल गांव में विगत कुछ सालो में कैंसर से कई लोगो की मौत हो चुकी है. जबकि अब भी कई लोग इलाजरत है. हालाकि आखिर क्या वजह है की इस गांव में और गांव के आसपास कैंसर के मरीज मिल रहे है.
जब मामला तुल पकड़ा तो ग्रामीण वजह की जांच की मांग करने लगे. वही स्वास्थ्य विभाग की टीम और होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर की टीम सोमवार को बघाखाल में होमी भाभा रिसर्च सेंटर और कैंसल अस्पताल की टीम उक्त गांव पहुंची और लोगो का स्क्रीनिंग और जांच किया गया.
स्थानीय लोगो में इसको लेकर भय देखने को मिल रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और प्रशासन इसका जांच करें की आखिर क्यों कैंसर फेल रहा है, कही खान पान या पीने की पानी शुद्ध नही मिल रही है या क्या वजह है.
वही जांच करने पहुंची डॉक्टर की टीम ने कहा की लोग अबतक पूरी तरह जागरूक नहीं हो रहे है, लोग बीमारी छुपा रहे खुलकर सामने नही आ रहे है, क्योंकि कैंसर की शुरुवाती लक्षण में ही ध्यान दिया जाए तो ऐसा मामला नही आएगा, वही डॉक्टर ने पानी की शुद्धता पर कहा कि ऐसा कुछ नही अगर ऐसा होता तो पूरे बिहार में ऐसी स्थिति होती.
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 12 2023, 17:13