मिसेज बिहार और मिस बिहार की खिताब जीतकर मुजफ्फरपुर पहुंची रिमझिम और शलोनी, पूर्व मेयर और निवर्तमान डिप्टी मेयर ने किया भव्य स्वागत
मुजफ्फरपुर : कहा जाता है कि मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है इस कहावत को साबित किया है रिमझिम सिंह और शलोनी श्रीवास्तव ने। रिमझिम सिंह ने मिसेज बिहार और शलोनी श्रीवास्तव मिस बिहार का खिताब हासिल किया है। प्रतिस्पर्धा के दौड़ में कठिन परिश्रम के बाद यह ताज हासिल होता हैं। शलोनी श्रीवास्तव जो मिस बिहार का खिताब हासिल की है उनका कहना है कि आगे उनकी तमन्ना है कि मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड बनकर दुनिया में नाम रौशन करू।
वहीं रिमझिम सिंह मिसेज बिहार और शलोनी श्रीवास्तव मिस बिहार का खिताब जितने के बाद मुजफ्फरपुर पहुँची। जहाँ पूर्व सुरेश कुमार के आवास पर मुज़फ़्फ़रपुर की दोनों बेटियों को फूल गुलदस्ते से स्वागत कर मिठाइयां खिलाकर मुँह मीठा कराया गया।
इस मौके पर पूर्व मेयर सुरेश कुमार और डिप्टी मेयर मोनालिसा ने कहा कि मिस बिहार और मिसेज बिहार का खिताब मुजफ्फरपुर के बेटियों के नाम होने काफी गौरव हो रहा है। इन दोनों बेटियों के सपने पूरे हो जिसमें एक का सपना मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड के प्रतियोगिताओ का पहुँचने का सपना है। यहीं उनकी दुआ है।
वहीं मिस बिहार और मिसेज बिहार बनने के सपने को साकार करने वाली इन बेटियों के हौसले बुलंद हैं आइये सुनते है उन्ही की जुबानी उनकी कहानी
वैशाली की रहने वाली एक महिला जिसका नाम रिमझिम सिंह है जो बैंक में नौकरी करते हुए मिसेज बिहार का खिताब हासिल किया और खुद के साथ जिले का नाम रौशन की है। रिमझिम मुज़फ़्फ़रपुर में ही नौकरी करते हुए मिसेज बिहार का खिताब जीतने के लिए ठान ली और उस खिताब को अपने नाम कर डाला।
वहीं सलोनी श्रीवास्तव मुज़फ़्फ़रपुर की बेटी है। इनका सपना मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड के प्रतियोगिताओं तक पहुँचने का है। इन्हें मिस बिहार का खिताब हासिल करने के लिये डिप्टी मेयर मोनालिसा और पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां दी।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 12 2023, 09:59