18 अप्रैल से सभी सर्वेक्षित दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाणीकरण का लगाया जायेगा शिविर
मुजफ्फरपुर : 18 अप्रैल से सभी सर्वेक्षित दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर लगाया जायेगा। आज उक्त विषय पर संबंधित पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक की गयी। जिला स्तर पर चिन्हित 0 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता की जाँच सह मूल्यांकन, दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर गठित अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी।
अबतक 6 हजार से अधिक सर्वेक्षित दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड निर्माण एवं पोर्टल पर इंट्री करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी प्रखंडों में पंचायत कलस्टर के आधार पर विशेष शिविर भी लगाया जायेगा। जिसमें शिक्षक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने रिसोर्स शिक्षक के माध्यम से शिविर में बच्चों को निर्धारित तिथि एवं समय पर मोबीलाईज करेंगें।
जिला मुख्यालय से चिकित्सों की टीम दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए बनाई गयी है। सिविल सर्जन शिविर में चिकित्सों की उपस्थिति को सुनिश्चित करायेगें। प्रखंड लेवल पर आंगन बाड़ी सेविका, विकास मित्र भी शिविर तक लाभार्थियों को लाएगें। पूर्वाह्न 07 बजे से 11 बजे तक शिविर संचालित रहेगें। शिविर के नोडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी होगें। प्रखंड के वरीय पदाधिकारी मॉनेटेरिंग करेगें।
बैठक में शिक्षा पदाधिकारी, अस्पताल अधीक्षक, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी एवं आईसीडीएस पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 11 2023, 19:38