कुरियर से मंगाया गया था भारी मात्रा में शराब, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में शराब के साथ पांच धंधेबाज को किया गिरफ्तार*
मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी इसका कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब धंधेबाज कुरियर के जरिये शराब भेजने लगे हैं। कुरियर से शराब का कारोबार धंधेबाजों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है।
मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के मझौलिया स्थित एक ऑनलाइन कुरियर से शराब की खेप पकड़ी है। दो शिपमेंट में खेप भेजी गई थी। यह शिपमेंट शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित शेखपुर ढाब में देनी थी दूसरी समस्तीपुर में भेजना था। जिसकी गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली।
उत्पाद इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पार्शल के रूप में शराब की खेप पहुंची है। सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्यालय में छापेमारी की गई। इस दौरान शराब पकड़ी गई।
कार्यालय के कर्मी से पूछताछ की गई इसमें पता चला कि शेखपुर ढाब के दो युवक को डिलीवरी देनी है फिर एक टीम से पहुची उसे डिलीवरी लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। वहां पता चला कि एक और खेप पहुंची है जो समस्तीपुर जानी है। टीम दोबारा कार्यालय पहुची। वहां बारीकी से पार्सल की जांच की।मौके से 24 कार्टन शराब मिली।
इसी बीच कार पर सवार दो धंधेबाज को डिलीवरी लेते पकड़ा गया फिर एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया पांचों से पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 11 2023, 19:21