*स्मार्ट ट्रैफिकिंग का आज से हुई शुरुआत : हाई डिटेक्शन कैमरे की हद में पूरी ट्रैफिक व्यवस्था, ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले होंगे दंडित*
मुजफ्फरपुर : शहर आज से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदल गया है। स्मार्ट ट्रैफिक का ट्रायल पूरा होने के बाद आज से शहर के तीन चौक चौराहे पर इसका असर आज से दिखना शुरू हो गया। ट्रैफिक नियम के पालन नहीं करने वाले का चालान किया जायेगा। इस बात की जानकारी टाउन डीएसपी राघव दयाल ने दी है।
उन्होंने बताया कि इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम से करवाई सीधी हो रही है। आज से ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले का लाइन ऑन चालान काटा जा रहा है। ICCC कंट्रोल रूम की निगरानी निगरानी रख कर सभी वाहन के चालक पर नजर रखी जा रही है और नियम के पालन नहीं करने वाले को चिन्हित कर उनका डिटेल निकाल कर डिजिटल चालान किया जा रहा है।
आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर में चल रहे स्मार्ट ट्रैफिकिंग का काम पूरा कर लिया गया है और अब शहर के तीन चौक चौराहे पर आज से इसको लेकर कारवाई शुरू हो गयी है। जिसमे की बिना हेलमेट के वाहन चालकों के साथ साथ ट्रिपल राइडिंग करने वाले मोबाइल फोन पर बात करने वालो के साथ ही नियम का पालन नहीं करने वाले शामिल होंगे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 10 2023, 20:04