ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले हो जाये सावधान : आज से स्मार्ट ट्रैफिकिंग की होने जा रही शुरुआत, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
मुजफ्फरपुर : शहर में आज से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदला हुआ होगा। स्मार्ट ट्रैफिक का ट्रायल पूरा हो गया है। आज से शहर के तीन चौक चौराहे पर इसका असर आज से दिखना शुरू हो गया और नियम के पालन नहीं करने वाले को चालान किया जाएगा। इस बात की जानकारी ट्रैफिक के इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने दी है।
उन्होंने बताया कि इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम से सीधी करवाई होगी। मुजफ्फरपुर में आज से ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले का चालान काटा जाएगा। ICCC कंट्रोल रूम की निगरानी में डिजिटल चालान को वाहन चालक को सीधा भेजा जाएगा। पुलिस को चकमा देने वाले के लिए ICCC की विशेष निगरानी रख कर सभी वाहन के चालक पर नजर रखी जा रही है और नियम का पालन नहीं करने वालों को चिन्हित कर उनका डिटेल निकाल कर डिजिटल चालान किया जायेगा और चालान की राशि वसूल किया जाएगा।
आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर में चल रहे स्मार्ट ट्रैफिकिंग का काम पूरा कर लिया गया है और अब शहर के तीन चौक चौराहे पर कल से इसको लेकर करवाई शुरू हो गयी है। आज से जिसमे बिना हेलमेट के वाहन चालकों के साथ साथ ट्रिपल राइडिंग करने वाले, वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन पर बात करने वाले , वन वे का पालन नही करने वाले सहित जो भी यातायात के नियमों का उलंघन करेगा उसको चालान भरना होगा।
यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले जुर्माने की जद में शामिल होंगे और इसको लेकर मुजफ्फरपुर में बनाई गई स्मार्ट सिटी के स्मार्ट ट्रैफिकिंग कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से शहर में लगे कैमरे में कैद हो जायेगा। जिसके द्वारा इसकी पहचान कर कार्रवाई किया जाएगा।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 10 2023, 13:20