महिला हॉकी प्रतियोगिता में गोंडा व पुरूष हॉकी प्रतियोगिता में सिद्धार्थनगर बना विजेता
गाेंडा। 30वीं पी0ए0सी0 वाहिनी गोण्डा में 05 से 08 अप्रैल तक चलने वाली गोरखपुर जोन की 71 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस हाँकी प्रतियोगिता- 2023 के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज की उपस्थिति में टीम फाइनल में पहुंचे। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का आरम्भ कराया गया।
इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के 08 जनपद जिसमे पुल एक की 1. कुशीनगर, 2.देवरिया, 3.बस्ती, 4.बहराइच, व पुल B की 1.सिद्धार्थनगर, 2. गोंडा, 3. गोरखपुर, 4. संतकबीरनगर की टीमें प्रतिभाग की थी। महिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में गोंडा की टीम विजेता तथा बस्ती उपविजेता घोषित हुई।
पुरूष हॉकी प्रतियोगिता में फाइनल में सिद्धार्थनगर की टीम विजेता तथा बस्ती की टीम उपविजेता घोषित हुआ। विजेता टीमो को पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा ने पुरस्कृत करते हुए खिलाड़ियों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पी वर्मा, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज नवीना शुक्ला आदि अधिकारी/ कर्मचारी गण मौजूद रहे।
![]()
Apr 09 2023, 16:56