नालंदा - तीसरे दिन भी निकाली गई सद्भावना मार्च , , एसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प के सातवें दिन आज फिर सद्भावना मार्च निकल लोगों से इसी तरह आपस में मिलकर शांति बहाल रखने की अपील की गई । शांति मार्च में मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, एमएलसी रीना यादव, पूर्व एमएलसी राजू यादव, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, समाजसेवी दानिश मल्लिक, वार्ड पार्षद व शहर के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया ।
सदभावना मार्च पोस्टऑफिस मोड़ से निकल कर धनेश्वरघाट, पुलपर, खंडकपर , नईसराय होते हुए अंबेर चौक पर आकर संपन्न हुआ ।
इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि यह बाबा मणिराम, मखदूम साहब की धरती है । चंद मुट्ठी भर लोगों ने इसको कलंकित करने का काम किया था। ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ।
मौके पर डीएम और एसपी ने कहा कि किसी भी कीमत कर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा । हम जिलेवासियों से अपील करते हैं कि सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों पर ध्यान न दें । अगर किसी तरह की सूचना हो तो जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें । शुक्रवार को होने वाले जुम्मा के नवाज को लेकर सभी मस्जिदों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ।
Apr 08 2023, 10:44