/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png StreetBuzz नालंदा - कुर्की करने पहुंची पुलिस तो बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार ने किया सरेंडर Nalanda
नालंदा - कुर्की करने पहुंची पुलिस तो बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार ने किया सरेंडर

पिछले 31 मार्च को रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में नालंदा पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग थानों में 15 प्राथमिकी दर्ज की गई है । जबकि इस मामले में अब तक 132 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है । शेष नामजद के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को 11 लोगों के घर इश्तिहार चिपकाया गया था । आज पुलिस कुर्की की कार्यवाही में जुट गई है। 

दीपनगर स्थित अयोध्या नगर में बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार के घर पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची । कुर्की जब्ती की सूचना मिलते ही उसने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया ।

इस मौके पर उन्होंने राजनीतिक साजिश के तहत फसाए जाने का आरोप लगाया । उनका कहना है कि जिस वक्त झड़प हुई वह वहां मौजूद नहीं था । वीडियो फुटेज की जांच कर पुलिस अगर कार्यवाही करें तो बेहतर है। उन्होंने शोभायात्रा का लाइसेंस भी जिला प्रशासन से लिया था । 

नालंदा पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में 19 लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है । कुछ और लोगों को रिमांड पर लेने की बात बताई जा रही है। 

बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के सीजीएम ने रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुए हिंसक झड़प में न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी लोगों के सीसीटीवी अन्य स्रोत से फुटेज को उपलब्ध कराने का निर्देश एसपी को दिया है।

नालंदा - तीसरे दिन भी निकाली गई सद्भावना मार्च , , एसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प के सातवें दिन आज फिर सद्भावना मार्च निकल लोगों से इसी तरह आपस में मिलकर शांति बहाल रखने की अपील की गई । शांति मार्च में मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, एमएलसी रीना यादव, पूर्व एमएलसी राजू यादव, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, समाजसेवी दानिश मल्लिक, वार्ड पार्षद व शहर के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया । 

सदभावना मार्च पोस्टऑफिस मोड़ से निकल कर धनेश्वरघाट, पुलपर, खंडकपर , नईसराय होते हुए अंबेर चौक पर आकर संपन्न हुआ ।

इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि यह बाबा मणिराम, मखदूम साहब की धरती है । चंद मुट्ठी भर लोगों ने इसको कलंकित करने का काम किया था। ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए । 

मौके पर डीएम और एसपी ने कहा कि किसी भी कीमत कर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा । हम जिलेवासियों से अपील करते हैं कि सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों पर ध्यान न दें । अगर किसी तरह की सूचना हो तो जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें । शुक्रवार को होने वाले जुम्मा के नवाज को लेकर सभी मस्जिदों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ।

पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा शहर के संवेदनशील इलाके में किया गया फ्लैग मार्च, डीएम और एसपी रहे मौजूद

नालंदा : रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हुए हिंसक धर्म के बाद शहर की व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। जिला प्रशासन द्वारा सख्त करवाई करते हुए अब तक 130 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

शहर की विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए बुधवार को पारा मिलिट्री फोर्स के द्वारा शहर के संवेदनशील इलाकों में लायक मार्च निकालकर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सामाजिक तत्वों में खौफ का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर और एसपी द्वारा किया गया ।

फ्लैग मार्च में एसएसबी, दंगा नियंत्रण बल, सीआरपीएफ के जवान भरावपर गगन दीवान सोगरा कॉलेज मोड़, बड़ी दरगाह समेत विभिन्न मोहल्लों में घूमकर लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने के अपील की।

इस मोके पर नालंदा के डीएम और एसपी ने लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की।

नालंदा से राज

दूसरे दिन भी शहर के प्रबुद्ध लोगों ने सद्भावना मार्च निकाल लोगों से शांति की अपील की

नालंदा : रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुए हिंसक झड़प के छठे दिन शहर के प्रबुद्ध लोगों ने जिला प्रशासन के साथ सद्भावना मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की। 

दूसरे दिन निकाले गए सद्भावना मार्च बिहारशरीफ की अस्पताल चौक से निकलकर कागज़ी मोहल्ला, मोगल कुआं, सराय में जाकर संपन्न हुआ। 

सद्भावना मार्च में मुख्यमंत्री के सलाहकार मनीष कुमार वर्मा, पीर साहब, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, पूर्व विधायक पप्पू खां, नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा व अन्य शहर के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया। 

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि दूसरे दिन सद्भावना मार्च निकालकर लोगों से इसी तरह शांति व्यवस्था बाल रखने की अपील की जा रही है। गुरुवार को भी शहर के प्रबुद्ध लोगों द्वारा इसी तरह सद्भावना मार्च निकाली जाएगी। साथ ही 2 बजे की जगह गुरुवार से 3 बजे तक बाजार खुली रहेगी । इंटरनेट सेवा गुरुवार के बाद से बंद या चालू रखने का फैसला लिया जाएगा।

नालंदा से राज

नालंदा - सद्भावना मार्च में मंत्री ,सांसद व प्रबुद्ध लोगों ने लिया हिस्सा, शहर में शांति बहाल करने की अपील

रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुए दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद शहर की बिगड़ती हालात को देखते हुए जिला प्रशासन के नेतृत्व में आज शहर में प्रबुद्ध लोगों द्वारा सद्भावना मार्च निकाली गई। सद्भावना मार्च भराव चौक से निकलकर शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर लहेरी थाना में आकर संपन्न हुआ । सद्भावना मार्च में मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, कमिश्नर कुमार रवि, आईजी राकेश कुमार राठी , जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एसपी अशोक मिश्रा के अलावे जिले की सभी दलों के नेताओं ,वार्ड पार्षदों व शहरवासियों ने हिस्सा लेकर शांति व्यवस्था बहाल करने की लोगों से अपील की।

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण जिस तरह से शहर को बदनाम किया गया है । हम लोगों से अपील करते हैं कि जिला प्रशासन द्वारा बहाल किए जा रहे शांति व्यवस्था में सहयोग करें और कानून का पालन करें ।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कहने पर आज दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है । इसी तरह शहर के हालात ठीक रहे तो जिस तरह से सामान्य दिनों में दुकानें खुलती थी उसी तरह पुनः खुलेगी ।

उपद्रव मामले में अब तक 15 एफआईआर, 130 गिरफ्तार , कल सुबह से 2 बजे तक खुलेगी दुकानें, नए सिरे से शांति समिति का होगा गठन : जिलाधिकारी

नालंदा :  रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव मामले में अब तक लहेरी व बिहार थाना में 15 मामले दर्ज किए गए हैं ,जबकि अब तक 130 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने दी है।

डीएम शशांक शुभंकर ने आज सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहा है । थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर लोगों को आपसी सौहार्द बहाल रखने की अपील की गई है । मंगलवार से शहरवासियों की परेशानियों को देखते हुए सुबह से 2 बजे तक दुकान खोलने का निर्देश दिया जा रहा है । इसके बाद केंद्रीय बलों द्वारा शहरी क्षेत्रों में सख्ती बरती जाएगी। 

सरकार द्वारा जख्मी लोगों के इलाज के लिए हर संभव सहायता किया जा रहा है दुकानों ,होटलों और मॉल में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है । आज शाम जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक बुलाई गई है। कमिश्नर कुमार रवि और आज राकेश राठी कैंप कर रहे हैं । किसानों के फसल और अनाज को बाजार समिति तक लाने ले जाने के लिए भी व्यवस्था की गई है 4 अप्रैल के बाद ही इंटरनेट सेवा बहाल करने पर कोई निर्णय लिया जाएगा। रिजल्ट के बारे कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है इसे लेकर के भी जल्द से जल्द फैसला लिया जाएगा फिलहाल अभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखा गया है। 

पुराने शांति समिति को रद्द करते हुए नए सिरे से शांति समिति के सदस्यों का चयन किया जाएगा । जिसमें शहर के प्रबुद्ध लोगों के अलावा विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए लोगों को सदस्य बनाया जाएगा।

नालंदा से राज

रामनवमी जुलूस के दौरान हुए हंगामा में अभी तक 10 से अधिक प्राथमिकी दर्ज, डीएम और एसपी ने वार्ड पार्षदों के साथ की बैठक

नालंदा : रामनवमी शोभा यात्रा के अवसर पर बिहारशरीफ में हुई घटना के बाद जिला प्रशासन लगातार स्थिति को सामान्य बनाये रखने हेतु प्रयासरत है।

स्थिति पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्पूर्ण बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र में 31 मार्च की संध्या को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है, जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

बिहार शरीफ में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। विभिन्न स्थलों पर 104 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। दो पालियों में 24 घंटे 26 -26 दंडाधिकारी अलग अलग सम्बद्ध जोन में पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

जिला बल के अतिरिक्त रैपिड एक्शन फ़ोर्स की एक कंपनी एवं अर्द्ध सैनिक बल आईटीबीपी की एक कंपनी की तैनात की गई है। साथ ही अन्य जिलों से भी 1097 पुलिस बल शहर में तैनात किए गए हैं।

सीसीटीवी/वीडियो फुटेज एवं अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है। अब तक 10 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

प्रमंडलीय आयुक्त पटना कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय प्रक्षेत्र पटना श्री राकेश राठी लगातर बिहार शरीफ में कैम्प कर रहे हैं। स्थिति पर स्वयं नजर बनाए हुए हैं तथा स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।

जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष सह हेल्पलाइन दूरभाष संख्या 06112-232626 पर 24 घंटे क्रियाशील है। कोई भी व्यक्ति इस दूरभाष संख्या पर किसी भी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी/समस्या साझा कर सकते हैं।

जिला प्रशासन ने सभी लोगों को शांति एवं सद्भाव बनाये रखने तथा अफ़वाहों से बचने की अपील की है।

वहीं दोपहर बाद डीएम और एसपी ने वार्ड पार्षदों के साथ टाउन हॉल में बैठक कर स्थिति पर नियंत्रण के लिए विचार विमर्श कर वार्ड पार्षदों को मोहल्ले में लोगों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बहाल करने की बात कही गई।

नालंदा से राज

बिहारशरीफ में लगा कर्फ्यू, डीएम एसपी ने माइकिंग कर लोगों को घरों में रहने की कर रहे हैं अपील

नालंदा : बीते शुक्रवार को रामनवमी जुलूस के दौरान हुए जमकर बवाल के बाद दूसरे दिन शनिवार की देर शाम फिर कई मोहल्लों में फायरिंग और रोड़ेबाजी की घटना हुई। जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन द्वारा बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में धारा 144 हटा कर कर्फ्यू लगा दी गई।

कर्फ्यू लगाए जाने के बाद जिला प्रशसान द्वारा लोगों से घर में रहने को कहा गया है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा खुद सड़कों पर माइकिंग कर लोगों को कर्फ्यू की जानकारी देते हुए घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। 

बिहारशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर बिहारशरीफ नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दी गई है । लोगों को घूम घूम कर माइकिंग के जरिए इसकी जानकारी दी जा रही है । जब तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाती है तब तक लोग अपने अपने घरों में ही रहे। 

वहीं शुक्रवार को हुए बवाल में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्रोतों से 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है जबकि लहेरी और बिहार थाना में कुल 8 मामले दर्ज किए गए हैं।

नालंदा से राज

नालंदा: हंगामा के बाद पटना के कमिश्नर ने क्षति का लिया जायजा, लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील

बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा आगजनी और पथराव के बाद दूसरे दिन शनिवार को पूरे शहर में सन्नाटा का माहौल देखा गया।धारा 144 के लागू होने के कारण लोग घरों में ही रहे। पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शहर में गश्त कर लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की गई ।पटना के कमिश्नर कुमार रवि आईजी राकेश राठी के अलावे नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च करते रहे और लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील की गई । 

शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के बाद शहर में तनाव की स्थिति व्याप्त हो गई है। इस कारण पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि आईजी राकेश राठी कैंप किए हुए हैं।

 वही पलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया की अब तक इस मामले में दो दर्जन से अधिक लोग घायल है। जबकि 20 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है । 

दूसरे दिन भी विभिन्न दुकानों में उपद्रवियों द्वारा लगाए गए आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम मुस्तैद रही । वहीं चौक चौराहों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है । वहीं बिहारशरीफ की इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है ।

नालन्दा के युवक की जमुई में हत्या, स्कॉर्पियो भी लेकर फरार हुआ बदमाश

नालन्दा : जमुई जिले के गिद्धौर थाना के नवादा गांव के पास पचुआ आहार के समीप नालंदा के एक युवक की चाकू गोदकर हत्या के बाद बदमाशों ने स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। युवक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के टिकुलीपर निवासी स्व दिनेश यादव के 38 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है। कुंदन की माँ सुविदा देवी ने बुधवार को ही नगर थाना में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मृतक की पत्नी किरण देवी ने बताया गया कि पंडित गली निवासी नेवी कुमार ने लखीसराय के विद्यापीठ जाने के लिए गाड़ी बुक कराया था। इसके एवज में उसने 29 सौ रुपए एडवांस भी दिए थे। 28 की रात्रि 10 बजे कुंदन का फोन स्विच ऑफ आने लगा। जिसके बाद अनहोनी की आशंका जताते हुए 29 मार्च को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया। स्कॉर्पियो पर कुल 4 लोग सवार होकर गए थे।

कुंदन गाड़ी चलवाने के अलावा बालू का व्यवसाई कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। 6 वर्ष पहले पिता की मौत के बाद कुंदन के कंधों पर घर की सारी जिम्मेदारी आ गई। कुंदन के घर में उसकी माँ, पत्नी और 4 बच्चें हैं। हत्या की सूचना मिलने के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं आस पास के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देनें में जुटे हुए है। 

पत्नी किरण देवी ने बताया कि पुलिस ने शव की फोटो भेजी जिसके बाद उन्होंने पति के रूप में शव की पहचान की, चाकू गोदकर हत्या की गई है वहीं स्कॉर्पियो भी लूट लिया गया है। 

एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि स्कॉर्पियो लूटने के इरादे से ही गर्दन पर चाकू घोंप कर हत्या की गई है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

नालंदा से राज