विश्व ऑटिज्म जागरूकता कार्यक्रम में लोगों ने जाना ऑटिज्म का पहचान करना
रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति एवं अरुणादित्य ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस का आयोजन P.W.D. संघ मुजफ्फरपुर जिला के प्रधान कार्यालय तथा रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति (सफल विशेष विद्यालय) रेलवे गुमटी नंबर-8 से उत्तर मलंग स्थान , सुस्ता, रामदयालु , हाजीपुर-पटना रोड मुजफ्फरपुर में किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया I
उन्होंने कहा कि ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों की पहचान शुरुआती दौर में होने से उन्हें बहुत हद तक बेहतर किया जा सकता है I
ऑटिज्म एक डिस्ऑर्डर है जिसमें इंसान आत्मकेंद्रित हो जाता है और समाज से अलग थलग रहना पसंद करता है
इससे पूर्व सफल विशेष विद्यालय की निदेशक उषा कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला से किया स्वागत गान लोक गायिका दीपमाला द्वारा प्रस्तुत किया गया
विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोरोग चिकित्सक डॉ. एकता कुमारी ने बताया कि ऐसे बच्चे अपनी भावना को व्यक्त करने में असमर्थ होते हैं, एक ही चीज पर इनका दिमाग स्थिर हो जाता है I मौके पर पंजाब नैशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री संजीव कुमार, श्री विश्वनाथ प्रसाद, श्री माधवेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे
मंच संचालन अरुणादित्य ट्रस्ट के सचिव कुमार आदित्य ने किया I इस अवसर पर आए हुए अभिभावकों को ऑटिज्म ग्रसित बच्चों से परिचित कराया गया I मौके पर फ्यूज बल्ब को दिव्यांग द्वारा ठीक करने का
कार्य कार्यक्रम का उद्घाटन एवं सफल विशेष विद्यालय में संस्कृतिक मंच की शुरुआत का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया I मौके पर पीडब्ल्यूडी संघ मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष :- श्री विश्वास राज , सचिव - शांति मुकुल शर्मा , मीना देवी , शशि रंजन कुमार , साहिबगंज प्रखंड - से जितेंद्र कुमार राय , राजेश कुमार , मोतीपुर प्रखंड से राजेश
कुमार ,पारू प्रखंड से रामजीवन शाह , कांटी प्रखंड PWD टीम , बांद्रा प्रखंड से विभा कुमारी , कंचन कुमारी , फुल जहां खातून , मुसहरी प्रखंड से सोनू कुमार ,राजकुमार ,अन्य सभी 16 प्रखंड से पीडब्ल्यूडी संघ के सदस्य सहीत दिव्यांगजन के अभिभावक सभी 100 से अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।
रोहन आर्यन पूरी टीम के साथ मौजूद रहें जो दिव्यांग जनों को डांस प्रोग्राम सिखाने का कार्य करते आ रहे हैं यह कार्यक्रम का आज उद्घाटन किया गया अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पीडब्ल्यूडी संघ बिहार राज्य मीडिया प्रभारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक लालू तुरहा ने किया I
Apr 08 2023, 10:42