31 मार्च को विप चुनाव के मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु डीएम ने पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मोतिहारी : आज 30 मार्च को समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, द्वारा बिहार विधान परिषद के 3- सारण स्नातक /शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र- 2023 के निमित्त स्वच्छ ,निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण माहौल में दिनांक 31 मार्च 2023 को निर्वाचन संपन्न कराने हेतु संबंधित मतदान दल/ दंडाधिकारी /माइक्रो प्रेक्षक/ पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त ब्रीफिंग किया गया ।
निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विदित हो कि बिहार विधान परिषद निर्वाचन हेतु 03- सारण शिक्षक/ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2023 का मतदान 31 मार्च एवं मतगणना 5 अप्रैल 2023 को निर्धारित है ।
जिले भर में 03- सारण शिक्षक निर्वाचन हेतु सभी 27 अंचल कार्यालय के मतदान केंद्रों पर पुरुष मतदाता 1739 महिला 261 कुल 2000 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे ।
03- स्नातक निर्वाचन हेतु सभी 27 प्रखंड कार्यालय में मतदान केंद्रों एवं 1 सहायक मतदान केंद्र पर पुरुष मतदाता 16740 महिला 4912 थर्ड जेंडर 01 कुल 21653 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे ।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान की गरिमा बनाए रखने के लिए गोपनीयता किसी भी हालत में भंग ना हो, इसे गंभीरता पूर्वक सुनिश्चित किया जाए ।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पोल्ड मतपेटिका वज्रगृह/ मतगणना केंद्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में सुरक्षित रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे ।
निर्वाचन प्रक्रिया पर मॉनिटरिंग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष- सह- हेल्पलाइन दूरभाष नंबर -06252 -230536/242418 एवं मोबाइल नंबर -9199972558 दिनांक 1 अप्रैल 2023 तक 24 x 7 कार्यरत रहेगा। सभी मतदान केंद्रों पर धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगा।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि संबंधित पदाधिकारी पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य का पालन करते हुए त्रुटिविहीन चुनाव संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता , नगर आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा,डीपीओ आईसीडीएस,निदेशक डीआरडीए, डीआईओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी मतदान दल, दंडाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Apr 08 2023, 09:16