पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा शहर के संवेदनशील इलाके में किया गया फ्लैग मार्च, डीएम और एसपी रहे मौजूद
नालंदा : रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हुए हिंसक धर्म के बाद शहर की व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। जिला प्रशासन द्वारा सख्त करवाई करते हुए अब तक 130 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शहर की विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए बुधवार को पारा मिलिट्री फोर्स के द्वारा शहर के संवेदनशील इलाकों में लायक मार्च निकालकर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सामाजिक तत्वों में खौफ का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर और एसपी द्वारा किया गया ।
फ्लैग मार्च में एसएसबी, दंगा नियंत्रण बल, सीआरपीएफ के जवान भरावपर गगन दीवान सोगरा कॉलेज मोड़, बड़ी दरगाह समेत विभिन्न मोहल्लों में घूमकर लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने के अपील की।
इस मोके पर नालंदा के डीएम और एसपी ने लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की।
नालंदा से राज
Apr 07 2023, 20:58