/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz निकाय चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग की तैयारियां तेज Kanpur
निकाय चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग की तैयारियां तेज


कानपुर नगर। निर्वाचन विभाग द्वारा निकाय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तैयारिंया तेज कर दी है। हालांकि अधिकांश तैयारी पूरी कर ली गयी हैं इन चुनावो में इस बार 22.97, 490 मतदाता मतदान करेंगे।

कुछ दिन पहले 31 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया जा चुका है। मतदान के लिए 562 मतदान केंद्र बनाये गये है वहीं मतदान के उपरांत मतगणना नौबस्ता गल्लामंडी में होगी।

निकाय पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा लगभग सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इस बाद पहले से अधिक मतदाता अपने मताधिकारी का उपयोग करेंगे। जहां पूर्व मतदाताओं की संख्या 22,88,412 थी तो वहीं इस बाद मतदाताओं की संख्या 22,97,490 है और मतदान के लिए 562 मतदान केंद्र बनाये गये है जहां 9170 कर्मचारियों की देख रेख में मतदान सम्पन्न होंगे।

बताया जाता है कि निकाय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 3668 ईवीएम की आवश्यकता है, जबकि सीएसए में 10,326 ईवीएम स्टाक में रखी है। एक बूथ पर पांच कर्मचारियों को लगाया गया है। जहां कानपुर नगर निगम में 110 वार्ड है तो वहीं घाटमपुर नगर पालिका परिषद में 35 वार्ड, बिल्हौर नगर पालिका परषिद में 25 वार्ड शिवराजपुर नगर पंचायत में 11 वार्ड तथा 10 वार्ड बिठूर नगर पंचायत में है इसी प्रकार नगर निगम में 22,17,517 मतदाता है, जबकि घाटमपुर में 34022, बिल्हौर में 17078, शिवराजपुर नगर पंचायत में 9400 व बिठूर में 9473 मतदाता है। नगर निगम के अंतर्गत 535 मतदान केंद्र पर 1752 बूथ, घाटमपुर में 10 मतदान केंद्र पर 36 बूथ, बिल्हौर में 8 मतदान केंद्र पर 25, शिवराजपर में 4 मतदान केंद्र पर 11 बूथ तथा बिठूर में 5 मतदान केंद्र पर 10 बूथ होंगे, जिनमें वोटर अपना मतदान कर सकेंगे।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर


कानपुर।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा एवं श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वधान में आज विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन शिविर के मुख्य अतिथि श्री आलोक सिंह एडीजी कानपुर ज़ोन एवं आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी, डॉ प्रवीण कटियार, डॉ ए एस प्रसाद डॉ अमित सिंह गौर, श्री भवानी भीख तिवारी, श्री राधेश्याम सिंह कोषाध्यक्ष रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल , डॉ सौरभ सिंह मेडिकल डायरेक्टर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन आई एम ए के सचिव डॉक्टर अमित सिंह गौर ने दिया।

मुख्य अतिथि ने कहा आईएमए कानपुर व रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल का ये स्वास्थ्य शिविर, मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य है उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और प्रोत्साहित किया उन्होंने मेडिकल कैंप और ब्लड डोनेशन कैमरा कैंप का अवलोकन भी किया।

आईएमए अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने बताया कि आज का यह मेडिकल और रक्तदान शिविर और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं क्योंकि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस भी है व डब्ल्यूएचओ की 75वीं वर्षगांठ भी है।

आईएमए कानपुर के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने बताया इस शिविर में 258 लोगो ने अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं जांचे करवाई, 33 मरीजों की ऑडियोमैट्री 55 लोगों की ECG की गई तथा 59 लोगो ने रक्त दान किया तथा 160 लोगो ने रक्तदान करने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। पालीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर की तरफ से निःशुल्क जांचे की गई और डॉ अवधेश शर्मा के सहयोग से हृदय रोग संस्थान की तरफ से निःशुल्क ईसीजी की जांच की गई तथा डॉ सोनिया दमेले और डॉ गौरव दुबे व उनकी टीम ने निशुल्क नेत्र परीक्षण किया।

प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ नंदिनी रस्तोगी डॉक्टर संजीव कुमार (ENT) डॉक्टर जेएस कुशवाहा डॉ आदित्य नरूला आदि ने भी अपनी सेवाएं शिविर में प्रदान कीं।शाम को आईएमए भवन में दीपमाला का आयोजन किया गया व विश्व स्वास्थ्य दिवस को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया।

रामराज्य में हुई अवैध कमाई का दुष्परिणाम है हज़ारों करोड़ का नुकसान


कानपुर। हमराज कॉन्प्लेक्स का अग्निकांड जहां एक तरफ प्रशासनिक नाकामी व भ्रष्टाचार का पुख्ता प्रमाण है तो वहीं दूसरी तरफ यह भी सिद्ध करता है कि पैसे के आगे इस राम राज्य की सरकार में लोग बिक रहे हैं।

बात आज की या 10 साल पहले कि नहीं सब जानते हैं कि कानपुर विकास प्राधिकरण व्यस्ततम विभागों में एक है। जिस तरीके से अनियंत्रित ढंग से बेसमेंट खोद कर नगर को खतरे में डाल दिया है यह स्वयं में बहुत ही गंभीर और चिंतनीय है।इतना ही नहीं पिछले 6 वर्षों की रामराज्य सरकार में अंधाधुंध हुए अवैध निर्माणों में कोई भी सुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं किया गया है।और न ही नई भवन विधि के अनुसार कोई निर्माण कार्य हुआ है।

कारण साफ है केडीए के अधिकारी केवल अवैध वसूली में लिप्त रहते हैं,इनको पैसा दो जैसे चाहो वैसा भवन बनाओ,जैसे चाहो,जितना चाहो,उतना बेसमेंट खोदो पर इनकी जेबें भरनी चाहिए।इसी अवैध कमाई का परिणाम हमराज कॉन्प्लेक्स का यह अग्निकांड है।जिस तरह एक साथ पांच कॉन्प्लेक्स अंदर ही अंदर एक दूसरे में जोड़ दिए गए कोई सेटबैक नहीं छोड़ा गया,कोई आकस्मिक अग्नि निकास नहीं छोड़ा गया,और न ही अग्निशमन के लिए न्यूनतम निर्धारण जल भंडारण नहीं किया गया।

इससे प्रतीत होता है केडीए के अधिकारी व अग्निशमन विभाग के अधिकारी अवैध उगाही करते रहे और इन विभागो ने सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नही दिया जिस कारण यह अग्निकांड हुआ जिससे हजारों करोड़ का नुकसान हुआ।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


कानपुर।।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा एवं श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वधान में 7 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर के अयोजन के सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता आईएमए भवन के समीनार हाल में किया गया।

इस पत्रकार वार्ता को आईएमए के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी, सचिव डॉ अमित सिंह गौर, श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल समिति के अध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल , सचिव नीतू सिंह, डॉ वी सी रस्तोगी चेयरमैन कम्युनिटी वेलफेयर सब कमेटी एवं डॉ प्रवीण कटियार कन्वेनर कम्युनिटी वेलफेयर सब कमेटी ने सम्बोधित किया।

आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने आए हुए प्रेस एवं मीडिया कर्मियों का स्वागत करते हुए बताया कि 7 अप्रैल दिन शुक्रवार को एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर जांच एवम परीक्षण शिविर एवम रक्त दान शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 1 बजे के मध्य श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल परिसर रावतपुर गांव, कानपुर में किया गया है।

रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल एवम सचिव श्रीमती नीतू सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में कानपुर नगर के एवं मेडिकल कॉलेज कानपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक अपनी सेवाएं निशुल्क देगे।

निशल्क जांचे पालीवाल डायग्नोस्टिक के सहयोग से निशुल्क की जाएगी तथा डॉ अवधेश शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी कानपुर के द्वारा हृदय रोग के मरीजों के लिए निशुल्क ईसीजी की भी व्यवस्था की गई है।

आईएमए कानपुर के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने बताया कि इस शिविर में नगर के प्रख्यात चिकित्सक जो अपनी सेवाएं देगे निम्नलिखित है...

• विशेषज्ञ चिकित्सक

हड्डी रोग विशेषज्ञ

डा. ए. एस. प्रसाद

डा. आदित्य नरूला

डा. विनय गुप्ता

फिजीशियन (मेडिसिन)

डा. नंदिनी रस्तोगी

डा. जे एस कुशवाहा

नाक, कान व गला रोग

डा. संजीव कुमार

डा. पंकज गुलाटी

हृदय रोग

डा. अवधेश शर्मा

डा. श्रीपद

नेत्र रोग विशेषज्ञ

डा. गौरव दुबे

डा. सोनिया दमेले

पैथोलाजी

डा. उमेश पालीवाल टीम

आडियोमेट्री जांच

अक्षय त्रिपाठी

अध्यक्ष डॉक्टर पंकज गुलाटी ने बताया की 7 अप्रैल 2023 को विश्व स्वास्थ्य संगठन W H O की 75 वीं वर्षगांठ भी है जिसे आई एम ए समर्पण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है इस कड़ी में आगामी 7 अप्रैल को शाम 7:00 बजे आईएमए भवन परेड पर दीपमाला का आयोजन भी किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल के कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम सिंह,

डॉ सौरभ सिंह एवं डॉ दीपक श्रीवास्तव मौजूद थे।

आटो एजेंसी की मिलीभगत से मिलता है परमिट

कानपुर। संभागीय परिवहन कार्यालय कानपुर से संबध कानपुर देहात, कन्नौज, फरुखाबाद,औरैया, इटावा में बजाज आटो के पंजीकरण में कार्यालयों के द्वारा जिलों के एआरटीओ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और सड़क परिवहन की स्वीकृति प्रदान की जाती है। शहर में पिछले 2012 के बाद से परिवहन स्वीकृति बंद है। जबकि कानपुर देहात व अन्य जिलो में बदस्तूर जारी है। इसी परिवहन स्वीकृति में कार्यालय से संबध जिलो में घपला सामने आया है।

बता दें, कि बजाज आटो की सीटीआई चौराहे पर सुपर आटो व्हील एजेंसी के द्वारा आटो की बिक्री से लेकर पंजीकरण का ऐसा संजाल स्थापित कर रखा है। वाहन के साथ सड़क परिवहन पंजीकरण का खेल हो रहा है। जबकि सड़क परिवहन का अधिकार जिलों मे स्थापति आरटीओ कार्यलयों के माध्यम से किया जाता है। इसमें भी एजेंसी के कर्मचारी और परिवहन विभाग की मिलीभगत से राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। जिसमें एकलौती एजेंसी के मालिक के विश्वसनीय हरमीत और एजेंसी के मनेजर बंटीं सरदार की भूमिका संदिग्ध है। जो कि सड़क परिवहन स्वीकृति कानपुर देहात के नंबर पर करा कर यहा तक कि आधार कार्ड मे हेरफेर कर वाहन की सड़क परिवहन की स्वीकृति दिला देते है।

क्या कहना है आरटीओ का

आरटीओ राजेश सिंह का कहना है कि सभी संभाग से जुड़े जिलों के एआरटीओ को पत्र भेजकर जानकारी मंगवाई गयी है कि 2019 के बाद से जिन आटो को परमिट दिए गये है उनके आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज दिए जाए। अगर इस तरह का कोई भी प्रकरण पाया जाता है तो उनके परमिट निरस्त किये जायेंगें।

महर्षि कश्यप एवं महाराज निषाद की जयंती मनाई


कानपुर। समाजवादी पार्टी ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में महाराज निषाद एवं महा ऋषि कश्यप की जयंती धूमधाम से मनाई गई! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामकुमार उपस्थित हुए! जयंती के अवसर पर भगवान के चित्र पर माल्यार्पण किया कार्यक्रम योगेश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ !आयोजन रामविलास निषाद ने किया !

कार्यक्रम का संचालन राजकुमार निषाद द्वारा किया गया! उपस्थित कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने महाराज निषाद एवं महा ऋषि कश्यप के जीवन पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि रामकुमार ने कहां संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि आरक्षण निर्धारण के समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि बड़ी मछली छोटी मछली का हक ना खा जाए किंतु अत्यंत खेद का विषय है कि देश की आजादी के इतने वर्षों बाद भी उनकी इस बात का आज तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी!

ग्रामीण अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला, जितेंद्र कटिहार, भीम निषाद गोविंद निषाद अरविंद मांझी हिमांशु गोलू देशराज संदीप कठेरिया धर्मराज नरेंद्र आशा यादव सर्वेश यादव, अशोक इत्यादि रहे।

बिना उचित आरक्षण के समाज का समुचित विकास सम्भव नहीं


कानपुर।महाराज गुहराज निषाद एवं महार्षि कश्यप जयन्ती समारोह का आयोजन आज अपरान्ह 2.00 बजे से निषाद पार्क गंगा बैराज कानपुर नगर में धूम धाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय महिला टी-20 अण्डर 19 टीम की वर्ल्डकप विजेता अर्चना देवी निषाद ने महाराज गुहराज निषाद की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात् समिति के द्वारा महाराज गुहराज निषाद की आरती की गयी।

कार्यक्रम के संयोजक बृज नारायण निषाद (छम्मी) व समिति के द्वारा अर्चना देवी निषाद को बड़ा माला वशाल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष इंजी० आकाश वर्मा निषाद ने समिति की ओर से भारतीय महिला अण्डर 19 की वर्ल्डकप विजेता अर्चना देवी निषाद व विशिष्ट अतिथियों एवं समाज के दूर-दूर से आये हुये लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रमेश वर्मा एकलव्य निवर्तमान सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 ने अपने उद्बोधन में कहा कि अत्यन्त हर्ष का विषय है कि हमारे समाज के भगवान व प्रभू श्री राम के बाल सखा निषाद महराज गुह की प्रतिमा जनपद के प्रमुख स्थान गंगा बैराज में हो गयी है। सभी को महाराज निषाद राज गुह एवं महार्षि कश्यप जयन्ती की बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाए। उन्होंने कहा कि अब समाज के उचित आरक्षण की लड़ाई का मुख्य लक्ष्य संगठन का होगा क्योंकि बिना उचित आरक्षण के समाज का समुचित विकास सम्भव नहीं हैं।

एकलव्य ने कहा कि संविधान के रचयिता डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी ने कहा था कि आरक्षण निर्धारण के समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि बड़ी मछली छोटी मछली का हक न खा जाय किन्तु अत्यन्त खेद का विषय है कि देश की आजादी के इतने वर्ष बाद भी उनकी इस बात पर आज तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी इसी कारण यह समाज उचित आरक्षण से वंचित है। उन्होंने कहा कि आरक्षण की लड़ाई हेतु एक मजबूत संगठन की जरूरत है क्योंकि टूटा हुआ आईना व टूटा हुआ समाज किसी काम का नहीं इसलिए आपसी मतभेत भूल कर संगठित होकर आरक्षण की मांग करें नही तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नही करेगी।

समिति के कोषाध्यक्ष राम नारायण निषाद ने कहा कि डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के सिद्धान्तों का अनुसरण करें कि शिक्षित हो, संगठित हो और संघर्ष करें पर जोर दिया।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती किरन लोधी ने महिला सशक्ती करण पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी सफलता के पीछे एक महिला का हाथ होता है। समाज की सभी महिलायें अपनी शक्ती को पहचाने और अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलायें जिससे समाज जागरूक होकर उन्नति की ओर बढ़े।

कार्यक्रम में मेधावी छात्र/छात्राओं एवं ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों व समाज के विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जाने माने कलाकारों के द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुखलाल निषाद ने की उन्होने समिति की ओर से मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि सहित सभी कार्यक्रम के सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया, उन्होने कहा कि समिति कापहला लक्ष्य हासिल हो गया है कि हमारे भगवान महाराजा गुहराज निषाद की मूर्ति निषाद पार्क गंगा बैराज पर स्थापित हो गयी है अब समाज के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दो पर समिति आगे रणनीति बना कर कार्य करेगी। जिसमें आप सब का सहयोग अपेक्षित हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के उपाध्यक्ष राम सजीवन निषाद (लाला) तथा अन्य वक्ताओं में मुख्य रूप से सर्वश्री पन्नालाल कश्यप, महावीर प्रसाद निषाद, इंजी० सुखलाल कश्यप, श्रीमती गीता निषाद, देवी प्रसाद निषाद, श्रीमती अर्चना निषाद, डॉ० अभिनव निषाद, श्रवण कुमार निषाद, बृज नारायण निषाद (छम्मी), नीरज निषाद, पुत्तन लोधी, मुकेश कश्यप, अवधेश निषाद, राजकुमार निषाद, सुशील कश्यप, राजेश कश्यप, श्याम कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

सपा में चुनाव प्रभारी ने पार्षद प्रत्याशियों की समीक्षा

कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर नगर/ग्रामीण नगर निकाय चुनाव के प्रभारी विशम्भर सिंह यादव, रविदास मल्होत्रा, ने पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में ग्रामीण विधासभाओं के अन्तर्गत आने वाली नगर पंचायते, नगर पालिका एवं कल्यानपुर, महाराजपुर विधानसभा के पार्षद प्रत्याशियों की समीक्षा बैठक लेते हुये प्रत्यशियों के आये आवेदन पत्रों के आधार पर पार्टी नेताओं से फीड बैक लिया। 

उसी के आधार पर जिताऊ प्रत्यशियों का चयन कर शीघ्र ही नाम घोषित कर दिये जांयेंगे। ग्रामीण के सभी कार्यक्रताओं व नेताओं से गुटबाजी छोड़कर तय प्रत्याशी को जिताने का सख्त निर्देश दिये गये। अर्थात पार्टी जिसे प्रत्याशी घोषित कर दे उस प्रत्याशी को सभी नेता एकजुट होकर जिताने का काम करें।

 सर्वप्रथम सपा ग्रामीण कार्यालय में प्रथम बार आगमन पर पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला पूर्व विधायक का सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

 इसके बाद समीक्षा बैठक आरम्भ हुई।बैठक में प्रभारी विधायकों के अलावा मुख्य रूप से राजाराम पाल पूर्व सांसद,जगराम सिंह,सतीश निगम (पूर्व विधायक),जितेन्द्र कटियार, सुरेश गुप्ता,नरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

राजस्थान सरकार व हड़ताली चिकित्सकों के मध्य समझौता वार्ता


कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन आईएमए सेमिनार हॉल परेड में किया गया।

इस पत्रकार वार्ता को आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी , सचिव डॉ अमित सिंह गौर एवं डॉ ए एस प्रसाद वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ कानपुर ने सम्बोधित किया।

आज राजस्थान सरकार व हड़ताली चिकित्सकों के मध्य समझौता वार्ता संपन्न हुई जिसमें जिसमें प्राइवेट अस्पतालों को आरटीएच् के बाहर कर दिया गया ऐसा आश्वासन राजस्थान सरकार ने दिया है ।

इसमें मुख्यत:50 बिस्तर से कम वाले अस्पताल आरटीएच् से बाहर कर दिए जाएंगे।जो अस्पताल सरकार की मदद से नहीं चलते हैं वह सब आरटीएच् से बाहर बाहर कर दिए जाएंगे।

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पीपीपी मॉडल के तहत बनाए गए हॉस्पिटल को आर टी एच् बाध्यकारी होंगे।

हड़ताल के क्रम में चिकित्सकों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की जाएगी । हॉस्पिटल के 54 लाइसेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम किया जाएगा।भविष्य में कोई भी नीति निर्धारण करने के लिए आई एम ए के दो अधिकृत प्रतिनिधियों को साथ लेना आवश्यक होगा।

अब फायर की एनओसी प्रतिवर्ष न लेकर अब ५ वर्ष में लेनी होगी।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार महासभा दिया ज्ञापन


कानपुर। नगर के बांसमण्डी इलाके में 30 मार्च को रेडिमेड मार्केट हमराज काम्पलेक्स , ए०आर० टावर मे भीषण आग लगने का हादसा हुआ ये हादसा इतना भयावह है कि अभी तक अग्निशमन विभाग के लिये चुनौती बना हुआ है।

इस हादसे मे लगभग 800 दुकाने जलकर राख हो चुकी है जिससे व्यापारियो का अरबो रूपये का नुकसान हुआ है तथा वहाँ कार्य करने वाले कुछ कर्मचारियो की जान भी गयी है।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार महासभा के नेतृत्व में लोगों द्वारा बांस मंडी में प्रशासनिक कैंप में जाकर मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, अपर जिलाधिकारी समस्त अधिकारियों से मिलकर व्यापारियों की पीड़ा को उजागर किया साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा ।

ज्ञापन के दौरान लोगों ने कहा कि व्यापारी इस हादसे से सड़क पर आ गये है तथा अब उनको आगे के जीवन यापन करने में बहुत कठिनाई हो गयी है तथा इससे सभी व्यापारियों और सभी कर्मचारियों का परिवार प्रभावित हुआ । इस कपड़ा मार्केट से उत्तर प्रदेश सरकार को टैक्स के रूप मे करोड़ो का राजस्व सरकार के खाते में जाता है जो कि प्रदेश के विकास कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक महासभा अपनी मांग करती है कि तत्काल रूप से छोटे एवं मछोले व्यापारियो को राहत के रूप मे धनराशि दी जाए तथा खाद्य सामग्री दी जाए और व्यापारियो को दोबारा अपना व्यापार करने के लिए उनको बिना व्याज तथा सब्सिडी पर लोन दिया जाए ताकि व्यापारी अपना व्यापार और जीवन फिर से प्रारम्भ कर सके। कि इन सब बातों को संज्ञान में लेकर तथा सहानभूति रखकर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाए जिससे (सबका साथ सबका विकास) का नारा यर्थात हो और आम जनमानस को ये महसूस हो कि सरकार हर आपदा मे उनके साथ खड़ी है।