दूसरी मंजिल पर लगी आग, गृहस्थी जली
करनैलगंज(गोंडा)। बीती रात नगर के मोहल्ला बालूगंज में स्थित एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे मकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
मोहल्ले वालों की मेहनत से आग पर काबू पाया गया। यदि कमरे में रखे गैस सिलेंडर तक आग नहीं पहुंच पाई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बृह्पतिवार की देर शाम नगर के बालूगंज निवासी शिवनाथ गुप्ता के मकान में लगी आग से अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड व पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक मकान में रखा गृहस्थी, कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर खाक हो चुका था। मकान मालिक शिवनाथ का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
![]()
Apr 07 2023, 18:16