कसक ने पूरी की परिवार की कसक, सात लाख के पैकेज पर चयन
करनैलगंज(गोंडा)। एक सामान्य परिवार की बेटी कसक वैश्य का आईटी कम्पनी में चयनित हुआ है। उसने बीस छात्रों में अपना स्थान बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित कैम्पस सेलेक्शन में बैंगलोर की कम्पनी ने सात लाख के वार्षिक वेतन पर बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर चयन किया है।
कसक की जूनियर तक कि पढ़ाई दयानन्द में हुई इसके बाद हायर एजूकेशन की पढ़ाई चित्रगुप्त इंटर कालेज में हुई। इसके बाद घर पर ही रहकर अब्दुल कलाम टेक्निकल इंस्टीट्यूट लखनऊ व इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी नोयडा का प्रवेश परीक्षा दिया जहाँ दोनों जगह नाम आ गया।
वहीं भाई तुषार वैश्य अब्दुल कलाम टेक्निकल इंस्टीट्यूट से बीटेक कर रहा था इसलिये रहने खाने में व्यय कम हो साथ में ही प्रवेश ले लिया। जहाँ से कसक बीटेक करते हुए यह मुकाम हासिल किया। कसक के पिता सुरेश गुप्ता जो एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक हैं और बच्चों को कोचिंग पढ़ाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। वहीं माता रीतू वैश्य ग्रहणी हैं। कसक के इस चयन पर तमाम लोगों ने प्रसन्नता व्यक्ति की है।
![]()
Apr 07 2023, 17:50