/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz भाजपा का स्थापना दिवस मना Gonda
भाजपा का स्थापना दिवस मना


करनैलगंज(गोंडा)। भारतीय जनता पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर करनैलगंज नगर मण्डल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में संतोषी माता मंदिर, सकरौरा, बालकराम पुरवा, गाड़ी बाजार, पिपरी, गांधी नगर सहित विभिन्न्न बूथों पर झंडारोहण किया गया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन सुना गया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय के साथ ही मोदी-योगी जिन्दाबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर संजय यज्ञसैनी जिला संयोजक नमामि गंगे, कन्हैया लाल वर्मा, अर्चित पांडेय, रामकुमार मौर्य, अन्नू बाबा भारती, नरेंद्र सोनी, आशीष सोनी, जिला उपाध्यक्ष श्याम किशोर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि अशोक सिंह, मण्डल कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण खेतान, मण्डल उपाध्यक्ष बृजेश शर्मा, आशीष गिरि, अन्नू बाबा, रणजीत सिंह, भोले सिंह, श्रीराम सोनी, दुखहरण सिंह, मोर्चा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, चंदन गौड़, राजेश कश्यप, अनूप मिश्रा, शारदा पाण्डेय, महेश बाल्मीकि, मुकेश वैश्य, बृजेन्द्र शुक्ला, चंद्र कुमार शर्मा, आलोक वैश्य, मोहित सिंह, राहुल पुरवार, अरमान पुरवार, अजय श्रीवास्तव, बृजेश जायसवाल, अनूप जायसवाल, नरेंद्र सोनी, माता प्रसाद, मयंक भट्ट, अन्नू जायसवाल, सोमू सोनी, घनेष मिश्रा, टिंकू पाण्डेय, राजेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

बाइक व साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज हुजूरपुर रोड पर ग्राम छतईपुरवा के पास बाइक व साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

जिसमें साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक की हालत गंभीर है। जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया उसके बाद उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

घटना गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे की है। करनैलगंज नगर के सकरौरा मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहकर फेरी का काम करने वाला सिराजुद्दीन उम्र 35 वर्ष निवासी धौहरेमऊ इमलिया जिला सीतापुर साइकिल से फेरी के लिए हुजूरपुर की तरफ जा रहा था। तभी करनैलगंज की तरफ बाइक से आ रहे आकाश शुक्ल (22) निवासी नहवा परसौरा की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को सीएचसी करनैलगंज पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. इमरान मोईद ने सिराजूद्दीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल आकाश का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया।

सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे उपनिरीक्षक अंकित सिंह व मुख्य आरक्षी प्रदीप सिंह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गए। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।

युवक को चोर समझकर गैर-इरादतन हत्या करने के 02 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार


गोण्डा । 04 अप्रैल की रात्रि को थाना को0 देहात क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम दुफेड़िया लच्छीपुर में देर रात घूम रहे एक युवक को लोगो ने चोर समझ पीट-पीटकर मरणासन स्थित में कर दिया था।

ईलाज हेतु ले जाते समय युवक की मृत्यु हो गयी थी। मृतक के भाई विनोद कुमार की तहरीर पर थाना को0 देहात में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश प्र0नि0 को0 देहात को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना कारित करने वाले आरोपी अभियुक्तों में से 02 आरोपी अभियुक्तों- 01. ओमप्रकाश, 02.न जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया


मनकापुर /गोंडा- हनुमान जयंती पर शास्त्री नगर समिति के बैनर तले बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।

हनुमान चालीसा देर रात तक चलता रहा उसके बाद %आरती प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर को फूल माला, झालर, झंडी इत्यादि से सजाकर दीपमाला से सुशोभित किया गया था। भोजपुरी गायक मेही लाल यादव ने हनुमान जी का भजन प्रस्तुत करके भक्तों को भावविभोर कर दिया।

मंदिर परिसर में देर रात तक भक्तों की अपार भीड़ रही, जयकारों से मंदिर गूंजता रहा। आरती आरके नारद ने किया। दर्जनों भक्तों ने प्रसाद का रसास्वादन किया। प्रसाद वितरण कार्यक्रम में नगर पंचायत मनकापुर के निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, शास्त्री नगर के सभासद वैभव सिंह, श्रवण कुमार, श्री राम सेवा समिति के मुकेश चौबे, अमरदीप, शिवांक, आदेश सिंह, दुर्गा भट्ट, रवि मोदनवाल, राज, रामगोपाल और बाल सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारी को कार्य में तेजी लाकर समय तैयार करने के दिये निर्देश: डीएम


गोण्डा। आज बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लिये जायजा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 282 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर प्राचार्य आवास, प्रशासनिक भवन, महिला छात्रावास, पुरुष छात्रावास एवं अन्य सभी तैयार हो रहे बिल्डिंगों में जाकर कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली। साथ ही संबंधित कार्यदाई संस्था एवं अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण में और तेजी लाएं ताकि सत्र प्रारंभ से पहले पूरी गुणवत्ता के साथ तैयार हो सके। निरीक्षण के दौरान कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज में बचे हुए कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द तैयार करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल, सीएमएस जिला अस्पताल, भवन निर्माण खंड बलरामपुर, सहायक उप श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*71 वीं अन्तर्जनपदीय गोरखपुर जोन हाॅकी प्रतियोगिता का उद्घाटन-*


गोण्डा। 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा में 05 से 08 अप्रैल तक चलने वाली गोरखपुर जोन की 71 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन है, अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज की उपस्थिति में 30वी वाहिनी के कमांडेंट त्रिभुवन सिंह ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर खेल भावना की शपथ दिलाई गई तथा गुब्बारे छोड़कर हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के 08 जनपद जिसमे पुल A की 1. कुशीनगर2.देवरिया 3.बस्ती 4.बहराइचबस्ती, बहराइच, व पुल B की 1.सिद्धार्थनगर 2.गोंडा 3.गोरखपुर 4.संत कबीर नगर की टीमें प्रतिभाग कर रही है। आज उद्घाटन मैच पूल ए के कुशीनगर व देवरिया के मध्य खेला गया। जिसमे.. कुशीनगर की टीम 04-02 से आगे रहकर विजेता रही। कॉमेंटेटर आनंद भट्ट द्वारा टीमों का उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पी वर्मा, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज नवीना शुक्ला आदि अधिकारी/ कर्मचारी गण व दर्शक मौजूद रहे मौजूद रहे।

*जन सूचना अधिकारियों के साथ राज्य सूचना आयुक्त ने की समीक्षा बैठक*


गोण्डा। राज्य सूचना आयुक्त, श्री सुभाष चन्द्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी विभागो के जनसूचना अधिकारियों के साथ सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 के तहत जन सूचना अधिकारी वादी को प्रत्येक दशा में प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर उसे 30 दिन के भीतर सूचना उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि आवेदक यदि सादे कागज पर भी लिखकर सूचना मांगता है तो उसे निर्धारित फीस के साथ उपलब्ध कराये। धारा-6 के तहत आवेदक जिस दिन से आप से सूचना मांगी है उसे 30 दिन के अन्दर सूचना उपलब्ध कराना होगा। धारा-6 आधारभूत व महत्वपूर्ण धारा है। इसी धारा-6 के आधार पर वादी को समय पर सूचना नही उपलब्ध कराने पर राज्य सूचना आयोग द्वारा दण्ड निर्धारित किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सूचना आयोग निर्धारित समय पर सूचना नही देने पर चाहे तो प्रथम अपीलीय अधिकारी को भी दण्डित कर सकता है। सूचना विस्तृत होने पर भी वादी को अवगत कराते हुए नियमानुसार फीस लेते हुए समय पर सूचना उपलब्ध कराये एवं वादी को रजिस्ट्री डाक से अवगत कराते हुए सुरक्षित साक्ष्य अपने पास रखें।

राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि आवेदन प्राप्त होने के बाद यदि दूसरे विभाग से संबंधित है तो प्रार्थना पत्र को पाॅच दिन के भीतर संबंधित विभाग को हस्तान्तरित कर दें। उन्होंने कहा कि वादी सभी है प्रतिवादी केवल पब्लिक अथारिटी है। उन्होंने कहा कि आवेदक को 30 दिन के भीतर सूचना नही देने पर आवेदक सीधे राज्य सूचना आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

जन सूचना अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वादी को ऐसी सूचना दें जिससे वह संतुष्ट हो जाये। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 के तहत विभागीय आवेदन रजिस्टर प्रारुप-3 बनाने के निर्देश दिये। उन्हांेने उपस्थित सभी कर्मियों से कहा कि राष्ट्रहित से संबंधित कोई भी सूचना नही दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार प्रशासन में पारदर्शिता लाने व भ्रष्टाचार को कम करना है।

उन्होंने इस मौके पर उपस्थित कर्मियों को धारा-6, प्रथम व द्वितीय अपीलीय अधिकारी, धारा-18, धारा-19ए, 19-3 आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सूचना के अधिकार के अधिनियम की नियमावली पढ़ लें व उसी के अनुरुप कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने मण्डल के सभी जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के नाम, पते, कार्यालय का पता, मोेबाइल नम्बर, व ई-मेल ऐड्रेस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट सहित अधिकारीगण /कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया


करनैलगंज(गोंडा)। नगर पालिका परिषद करनैलगंज के सीमा विस्तार में सामिल ग्राम पंचायत करुआ के बचे हिस्से को दूसरी ग्राम पंचायत में सामिल किए जाने के मामले की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों की तीन सदस्यसीय टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया है। मुख्य विकास अधिकारी एम अरुमौली ने एक टीम गठित किया है।

जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत करुआ की ग्राम प्रधान गुड़िया गोस्वामी ने जिलाधिकारी गोंडा को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि नगर पालिका परिषद करनैलगंज के सीमा विस्तार के लिए ग्राम पंचायत करुआ से ली गई गाटा संख्या व जनसंख्या के संबंध में भिन्न -भिन्न प्रारूप पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा उच्चधिकारियों के समक्ष भिन्न -भिन्न आख्या प्रस्तुत की गई है। जिससे ग्राम पंचायत करुआ अस्तित्व में होते हुये भी अस्तित्व विहीन करके दूसरे ग्राम पंचायत में जोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जिसका संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने जांच कराकर प्रकरण को निस्तारित करने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में प्रकरण की जांच के लिए अधिकारियों की तीन सदस्यसीय टीम गठित की गई है। जिसमें जिला विकास अधिकारी गोंडा, खंड विकास अधिकारी नवाबगंज के साथ सहायक विकास अधिकारी वजीरगंज का नाम सामिल है। सीडीओ द्वारा जांच टीम को प्रकरण का स्थलीय व अभिलेखीये सत्यापन कर अपनी संयुक्त आख्या स्पष्ट मंतव्य सहित अविलम्ब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

श्री अन्न के सेवन से कुपोषण मुक्त होगा समाज : डीएम


गोंडा।जिले में 22 मार्च से चल रहे ‘पोषण पखवाड़े’ का बुधवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) की ओर से टाउन हॉल में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस मौके पर विभाग के 11 अलग-अलग स्टॉल सजाए गए, जिन पर श्री अन्न से बनी रेसिपी जैसे- बाजरे व ज्वार से बनी खीर, मक्के की पकौड़ी, चने व ज्वार का हलवा, ज्वार-रागी की रोटियाँ, पापड़ी व बिस्कुट आदि लगाए गए | नन्हें बच्चों ने पुष्प से अतिथियों का स्वागत किया गया, तो पूरा हॉल खुशी से झूम उठा |

जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुणमोझी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की | इस मौके पर उन्होंने 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा चार बच्चों का अन्न प्राशन करवाया | साथ ही डीएम, सीडीओ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्टालों का निरीक्षण किया तथा श्री अन्न से बने विभिन्न खाद्य पदार्थों को भी चखा | जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम ने मोटे अनाज से बने श्री गणेश की तस्वीर को स्मृति चिन्ह के रूप में डीएम को भेंट किया गया तथा सीडीओ को श्री अन्न से ही बनी पोषण परी भेंट की |

जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा में कुपोषण को दूर करने के लिए एक मूल्यवान संपत्ति के रूप में 'श्री अन्न' -जिसे सभी अनाजों की जननी कहा जाता है- को लोकप्रिय बनाने पर जोर रहा | मोटे अनाज आधारित खाद्य पदार्थों को पूरक पोषण से जोड़ने, घर-घर तक पहुँचने, आहार परामर्श शिविर आदि के आयोजन के माध्यम से पोषण-कल्याण के लिए श्री अन्न / मोटे अनाज को बढ़ावा देने और इन्हें लोकप्रिय बनाने के सकारात्मक प्रयास किये गए | वहीं सीडीओ एम. अरुणमोझी ने कहा कि पोषण पखवाडा का उद्देश्य जनभागीदारी और जन आंदोलन के माध्यम से स्वस्थ भोजन और पोषण जागरुकता को बढावा देना है |

डीएम ने पखवाड़े के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए सीडीपीओ अभिषेक दुबे, दुर्गेश गुप्ता, रमा सिंह व नीतू रावत, ब्लॉक स्तरीय कोऑर्डिनेटर अमित, अतुल, इमरान, रियाज़, गायत्री, जितेंद्र व राजेंद्र तथा मुख्य सेविका ममता, अंकिता, पूनम, दीपाली, गायत्री और सुमिता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |

शहर परियोजना, मुजेहना, पंडरी कृपाल, झंझरी व करनैलगंज की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों तथा बच्चों द्वारा केंद्र संचालन का प्रदर्शन किया गया | शहर व मुजेहना के बच्चों द्वारा बेबी-शो का आयोजन हुआ | बच्चों ने सरपंच, अध्यापक, सैनिक, डॉक्टर, कृष्ण और वकील आदि बनकर लोगों को पोषण का सन्देश दिया |

जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र गौतम ने स्वस्थ बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व खिलौना देकर सम्मानित किया | लखनऊ के आनंदिता क्रिएशन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित सुमित सक्सेना द्वारा स्वस्थ बच्चों की माताओं को 1-1 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी | डीपीओ धर्मेन्द्र गौतम ने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान कुल बच्चे 2237 कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया | इसमें 35 अतिगंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में सन्दर्भित किया गया, जिसमें से 20 बच्चों को भर्ती किया गया | इस दौरान जिले के समस्त सीडीपीओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियाँ, सहायिका, मुख्य सेविका, स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ, जनप्रतिनिधि तथा पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे |

दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार


गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा पआकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्धगों चलाये जा रहेओभियान कह तहत वांछित अभियुक्तों की जदसनNजल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना खोड़ारे पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त- मकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना खोड़ारे क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था तथा उसके साथ दुष्कर्म भी किया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता की माँ द्वारा थाना खोड़ारे में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।