ओआरओपी लागू करने की मांग को ले सेवानिवृत सैनिकों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
औरंगाबाद()। वन रैंक वन पेंशन(ओआरओपी) की मांग को लेकर नई दिल्ली में जंतर मंतर पर पिछ्ले माह 20 फरवरी से दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना के सर्मथन में औरंगाबाद के सेवानिवृत सैनिको ने सोमवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में 01 जुलाई 2014 के बाद भी प्री मैच्युर सेवानिवृत हुए जवानों को एक रैंक एक पेंशन का लाभ देने, पुर्नवास की व्यवस्था,
सेना में अच्छी सेवा के सम्मान स्वरुप दिए जाने वाले ऑनररी रैंक नायब सूबेदार, सुबेदार एवं सुबेदार मेजर के पेंशन में बढ़ोतरी, सैनिकों की विधवाओं को सम्मानजनक पेंशन देने, वर्ष 2006 में छठें वेतन आयोग की अनुशंसा पर लागू किए गये एमएसपी का लाभ देने, विकलांगता पेंशन में अधिकारियों एवं जवानों के पेंशन वृद्धि के अनुपात में अंतर को दूर करने, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार
रिजर्व पेंशनर को रेगुलर सर्विस पेंशन के बराबर पेंशन देने एवं 2016 से पहले सेवानिवृत जवानों के सातवें वेतन के अनुरूप पेंशन देने की मांग शामिल है। मांग पत्र में कहा गया है कि मांगों को पूरा नही किये जाने पर देशभर के सेवानिवृत सैनिक संसद का अनिश्चितकालीन घेराव करने को बाध्य होंगे। डीएम से मिलकर मांग पत्र देनेवाले पूर्व सैनिको में पूर्व सैनिक संघ,
औरंगाबाद के अध्यक्ष डॉ. के सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार सैनिक, सचिव जेपी सिंह, कोषाध्यक्ष एनके राय, जगदीश सिंह ,भीम सिंह, दाउदनगर अनुमंडल अध्यक्ष जनेश्वर सिंह, अरविंद कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, विजय सिंह, प्रेम कुमार, कैप्टन कमलेश सिंह, भरत सिंह, डीके सिंह, जगदीश सिंह, पप्पू कुमार, रंजीत प्रसाद, शारदा सिंह, सुरेश
तिवारी, मिथिलेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, जेके सिंह, आरपी सिंह, दिलीप कुमार सिंह, दिलीप सिंह, राणा प्रताप सिंह, सुमेश्वर कुमार, संजीव कुमार, उपेंद्र कुमार, रणधीर कुमार एवं राजा राम सिंह आदि शामिल है।
Apr 03 2023, 18:03