जातिय जनगणना के सफल आयोजन को लेकर सीएम ने सभी जिलाधिकारिय़ो के साथ की बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश
मोतिहारी :- आज 3 अप्रैल को मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण की तैयारी एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सभी जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के क्रम में जाति आधारित गणना के सफल आयोजन हेतु निम्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई :-
प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को मोबाइल अनुदान का भुगतान ।
चार्ज पदाधिकारी द्वारा बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर प्रथम चरण में संकलित किए गए आंकड़ों की प्रविष्टि एवं उसका अनुमोदन ।
द्वितीय चरण हेतु जिला स्तरीय एवं चार्ज स्तरीय प्रशिक्षण का प्रभावी आयोजन ।
जिला स्तर पर हेल्पडेस्क की स्थापना।
प्रखंड एवं नगर निकाय हेतु वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति ।
द्वितीय चरण के कार्य हेतु जिलाधिकारी के स्तर पर दैनिक समीक्षा का आयोजन ।
गणना अवधि में विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल स्तर पर विधि व्यवस्था कोषांग का गठन ।
वहीं गणना कार्य में दोहरी प्रविष्टि को रोकने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, आईटी मैनेजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।
Apr 03 2023, 17:10