नव विवाहिता की संदिग्ध मौत, जलती चिता से अधजले लाश को पुलिस ने किया बरामद
मोतिहारी : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी दिक्षित पंचायत के चैनपुर गाँव में रविवार को एक नव विवाहिता की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी। जिसका शव परिजनो के द्वारा आनन फानन में जलाया जा रहा था। इसी बीच मृतिका गुड़िया कुमारी के मैके वाले को सूचना मिली। जहाँ चकिया थाना क्षेत्र के बारा गोविन्द गांव निवासी मृतिका के भाई कमोद कुमार, पिता मोतीलाल साह एवं रिस्तेदार मौके पर पहुँच कर जलते हुए चीता को बुझा दिया।
इसी बीच दोनो तरफ से झड़प हो गयी। जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। इसी बीच स्थानीय पुलिस को सूचना मिली।
सूचना के तुरन्त बाद थानाध्यक्ष रोहित व एसआई सुदर्शन राम दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर जलते चीता से अधजले शव को बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए तैयारी चल रही है।
वही मृतिका के पिता मोतीलाल साह ने बताया कि अपनी पुत्री की शादी हिन्दू रिति रिवाज से मई 2022 में चैनपुर निवासी वीरेन्द्र साह के पुत्र राहुल कुमार से किया था। शादी के बाद मेरे पुत्री को दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित किया जाता था। पहले ही शादी में हम कई उपहार दिए थे। मेरे पास पैसा नहीं था लेकिन वे लोग पैसे व अन्य समान की बराबर मांग करते थे। दहेज की मांग पुरा नहीं होने पर मेरी बेटी की हत्या दहेज के लिए कर दी गयी।
वही थानाध्यक्ष रोहित ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पत्ता चल पाएगा। अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Apr 03 2023, 17:08