बाल-विवाह रोकथाम, रामनवमी पर्व समेत अन्य मामलों को लेकर जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक दिए कई जरुरी निर्देश
डेस्क : आज 27 मार्च को जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी ,मोतिहारी की अध्यक्षता में बाल विवाह के रोकथाम हेतु , 03- सारण स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र -2023 एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी , थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए ग्राम, पंचायत ,प्रखंड, शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर जनप्रतिनिधि, शादी से जुड़े पुरोहित, मौलवी ,पादरी इत्यादि के साथ बैठक कर विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि दिनांक 31 मार्च 2023 को मतदान समाप्ति के पश्चात पोल्ड बॉक्स सुरक्षित रूप से मतगणना केंद्र, छपरा पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
जिलेभर में रामनवमी पर्व अवसर पर विधि व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
गर्मी के दिनों में एईएस/ चमकी बुखार की संभावनाओं पर रोकथाम हेतु जीविका ,आशा , एएनएम ,आगनबाड़ी ,विकासमित्रों के साथ बैठक कर आवश्यक जागरूकता फैलाई जाए।
आपदा से संबंधित बाढ़ पूर्व तैयारी हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि तटबंधों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए ।कम्युनिकेशन प्लान के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए ।
उन्होंने कहा कि सात निश्चय अंतर्गत नल जल योजना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए धरातल तक गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,एडीएसएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी ,थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
Apr 02 2023, 20:09