/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त :अभिलाष कौशल Raibareli
पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त :अभिलाष कौशल


ऊंचाहार ,रायबरेली।भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री और क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिलाष चंद कौशल ने पंचायत प्रतिनिधियों के हक और हुकूक के लिए हमेशा खड़े रहने की बात कही है ।उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए हर स्तर पर वह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ खड़े हैं।

उन्होंने यह विचार पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किए ।उन्होंने कहा कि विशेषकर क्षेत्र पंचायत सदस्य के पास सीमित अधिकार है ।गांव के विकास में मुख्य भूमिका ग्राम प्रधान की होती है। ऐसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य की अनदेखी हो जाती है । क्षेत्र पंचायत सदस्य गांव के विकास का कार्य अपने मुताबिक नहीं कर पाते हैं। इसके लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों का संगठन सरकार से लगातार मांग कर रहा है ।

उन्होंने कहा कि लगातार दो वर्षों से क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्याओं की बात रखी जा रही है ।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा नेता को स्मृति चिन्ह , बुकें एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य संगठन के नेता मनीष कौशल का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया।

समारोह के दौरान जगलाल गुप्ता ,विजयपाल, सुनील जायसवाल ,उमेश साहू ,विनीत मिश्रा ,अरुण बाजपेई ,शुभम साहू, उमेश साहू ,राहुल पासी, इंद्रपाल पासी ,कमलेश पासी, लाल बहादुर पासी ,भोला यादव, गेंद राज यादव, बली यादव ,राजू गुप्ता ,हरेंद्र पासी ,फिरोज अहमद, यार मोहम्मद, अमरेश कुमार ,संदीप पटेल, गुड्डन यादव, सुनील निषाद सहित कुल 62 क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

पूर्व सीएम अखिलेश का दौरा आज, कार्यकर्ताओं में उत्साह


रायबरेली।ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज दो कार्यक्रमों में पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शिरकत करेंगे। सबसे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र से सड़क मार्ग से ऊँचाहार विधानसभा में प्रवेश करेंगे जहां जगतपुर विकास खण्ड के टिकठा मुसल्लेपुर ग्राम सभा के डलमऊ-जगतपुर मार्ग पर स्थित एक प्रांगण में ऊँचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय की तरफ से एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है।

जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। उसके उपरांत पूर्व सीएम का काफिला गदागंज कस्बे से होकर चरुहार जियायक स्थित कांशीराम महाविद्यालय पहुंचेगा।

जहां पर सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से विद्यालय प्रांगण में ही मान्यवर काशीराम की प्रतिमा लगवाई गयी है, जिसका अनावरण करने के पश्चात उसी परिसर में पूर्व सीएम के द्वारा स्वामी प्रसाद के पिता स्व बदलू मौर्य की भी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सपा के जिलाध्यक्ष इंजी वीरेंद्र यादव द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दौरे में सभी कार्यकर्ता व पार्टी नेता मौजूद रहेंगे।

फर्जी टिकट बनाने का आरोपी युवक गिरफ्तार


रायबरेली। फर्जी टिकट बनाने के आरोप में सीआईबी लखनऊ व रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे ऊंचाहार रेलवे पुलिस थाना लाया गया। जहां संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया गया है। जिसे सोमवार को सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा।

प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां थाना अंतर्गत महेवा मोहनपुर निवासी हसीब खान जनपद के ही कुंडा रेलवे स्टेशन के पास जन सेवा केंद्र चलाता है। आरोप है कि हसीब जाली टिकट बना कर यात्रियों से अच्छी कमाई करता था। जानकारी पर रविवार की सुबह लखनऊ की सीआईबी व रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने कुंडा रेलवे स्टेशन स्थित जन सेवा केंद्र पर छापेमारी की गई।

जहां उसे जाली टिकट बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच के दौरान उसके पास से काफी फर्जी टिकट भी पाए गए हैं। जिसके बाद उसे ट्रेन से ऊंचाहार रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे सुरक्षा बल थाना लाया गया। जहां संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

कार्यवाहक रेलवे थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि सीआईबी व आरपीएफ के संयुक्त टीम की छापेमारी में युवक को जाली टिकट बनाते हुए पकड़ा गया है। जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिसे लखनऊ स्थित सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा।

*ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही बेटी, पिता के न रहने पर विवाहिता बेटी ने संभाला अपना परिवार*


रायबरेली- बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं है। आज बेटियां सेना से लेकर फाइटर जेट तक उड़ाने का कार्य कर रही हैं। कुछ दिन पहले तक एक महिला ट्रक ड्राइवर की चर्चा सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही थी। कुछ ऐसा ही नजारा बछरावां कस्बे में देखने को मिला जहां एक 22 वर्षीय बेटी ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन शुरु कर दिया है। इससे वह समाज को एक संदेश देने का कार्य भी कर रही है।

जो लोग बेटियों को निरीह समझने मनोदशा बदलनी होगी बेटियां किसी से कम नहीं है। यह उदाहरण पेश करने वाली बहादुर बेटी है जिले के शिवगढ़ थाने के ग्राम पिंडोली की है जिसका नाम विजयलक्ष्मी पुत्री स्वर्गीय राम लखन है। यह आपको क्षेत्र में अपने ई रिक्शा पर सवारियां ढोती हुई मिल जायेगी। अक्सर यह शिवगढ़ मार्ग तो कभी-कभी महाराजगंज मार्ग पर दिखाई पड़ जाएगी। ई रिक्शा चलाने की बात जब विजयलक्ष्मी से पूछी गई तो उसने बताया कि वह पांच बहने हैं। जिसमे उसकी खुद की उम्र 22 वर्ष छोटी बहन सोनी 18 वर्ष रोशनी 15 वर्ष हेमा 11 वर्ष तथा ज्योति 8 वर्ष है। उसके पिता की मौत 8 वर्ष पूर्व हो गई थी। पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया। गांव में मेहनत मजदूरी करने का प्रयास किया पर परिवार का भरण पोषण उससे नहीं हो पा रहा था। मजबूरन उसने ई रिक्शा चलाने का फैसला लिया और एक सप्ताह पूर्व ई-रिक्शा खरीद कर सड़क पर उतर गई।

उसने यह भी बताया कि उसका विवाह हो चुका है, परंतु पति बाहर रहते हैं। यह पूछने पर कि सवारियां ढोने के दौरान कुछ लोग परेशान करने वाले भी मिलते होंगे उसने कहा समाज के अंदर अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के व्यक्ति हैं। परंतु यदि व्यक्ति के अपने विचार सही हो तो दुनिया के लोग उसका कुछ नहीं कर पाते। उसने कहा कि आज उसे आत्म संतोष है, कि वह पिता के ना रहने पर संतान होने का दायित्व निभा रही है। और उन लोगों को यह संदेश भी देना चाहती है कि हमारे संसार में आने पर शोक न करें। समय आने पर हम बेटियां भी बेटों की तरह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकती हैं। बहादुर बेटी के इस जज्बे कि क्षेत्रवासी प्रशंसा कर रहे है।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ, ढोल व बैंड बाजे के साथ मुख्य मार्गो से निकली कलश यात्रा


बछरावां -रायबरेली। कस्बे के रामपुर मजरे शेखपुर समोधा गांव में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। गांव में बैंडबाजो के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां कथा व्यास बलराम गोस्वामी शास्त्री ' कृष्ण जी ' ने भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई।

इस मौके पर कथा व्यास कृष्ण जी ने अपने प्रवचनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है।इसको सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।

उन्होंने कहा कि नारद जी ने भक्ति देवी के कष्ट की निवृत्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का साप्ताहिक अनुष्ठान किया था। जहां संतकुमारों ने भागवत का प्रवचन करते हुए नारद के मन का संशय दूर किया। कथा व्यास ने कहा कि भगवत श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते हैं। अंत में सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण किया गया।

यजमान रामललि शुक्ला , रामेश्वर नाथ , गंगोत्री प्रसाद , अवधेश कुमार ने बताया की कथा चार अप्रैल तक चलेगी। उन्होंने आए हुए श्रद्धालुओं का आभार भी जताया।

मौके पर कार्यक्रम आयोजक पंकज शुक्ला , ईश्वर दत्त शुक्ला , आशुतोष , आकाश , आलोक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

प्रवर्तन दल ने छापा मारकर  पकड़ी बिजली चोरी



रायबरेली। बिजली विभाग की प्रवर्तन दल ने चेकिंग कर 6 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।

बछरावां थाना क्षेत्र के  झाम खेड़ा में प्रवर्तन दल ने चेकिंग अभियान में 6 घरों में विद्युत चोरी पकड़ी गई। सभी  बायपास के जरिए बिजली चोरी करते पाए गए। प्रवर्तन दल प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाकर 6 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। 6 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी अधिनियम मामला पंजीकृत किया गया। प्रवर्तन टीम में जय विनोद सिंह उप निरीक्षक राकेश सिंह हेड कांस्टेबल सतीश सिंह हेड कांस्टेबल अमित वर्मा साथ रहे।


विद्युत कैप का किया गया आयोजन

रायबरेली। जगतपुर उपखंड के अंतर्गत गदागंज उप केंद्र में कैंप लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत का समाधान किया गया एवं बकायेदारों से की गई राजस्व वसूली भी हुई।

गदागंज उप केंद्र के दीन गंज में विद्युत कैप आयोजन किया गया। जिसमें 89 बकायेदारों में 47 उपभोक्ताओं से 267169 रुपए राजस्व वसूली की गई तथा शेष उपभोक्ताओं के विद्युत विच्छेदन किया गया व 3 शिकायतों का निस्तारण भी किया गया। कैंप का निरीक्षण लखनऊ मुख्यालय के अधीक्षण अभियंता (कमर्शियल), अधीक्षण अभियन्ता द्वितीय रामकुमार, अधिशासी अभियंता ऊंचाहार उपखंड अधिकारी संजीव पटेल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंदा, दो सगी बहनों समेत तीन की मौत


रायबरेली। रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 10:00 बजे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि उनका आठ वर्षीय भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। भाई को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

मिल एरिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर गांव की रहने वाली नैंसी (16 वर्ष) और हिमांशी (15) अपने आठ वर्षीय भाई आर्यन के साथ मौसी के घर आई थीं। मौसी का लड़का चंद्रभान (30) सभी लोगों को छोड़ने के लिए बाइक से बूढ़नपुर गांव जा रहा था। रायबरेली- सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैबतमऊ गांव के पास रायबरेली से सुलतानपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने पीछे से बाइक को रौंद दिया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

उद्यानमंत्री ने दिव्यांगों को वितरित की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल


रायबरेली।शहर के जीआईसी ग्राउंड में आयोजित दिव्यांगजन लोगों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर 40 दिव्यांगजनों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया साथ ही 95 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, 7 दिव्यांगजनों को कान की मशीन एवं 20 दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को स्मार्ट केन वितरित किया गया।

राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे लोगों की सेवा के लिए संकल्पित है जो समाज के अन्तिम छोर पर हैं, उनके सपनों को पंख लगाने के लिए सरकार उनके साथ है।

मंत्री ने जिला प्रशासन से कहा है कि वह पूरे जनपद का सर्वे करा लें, एक भी दिव्यांगजन सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक व जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने से वंचित न रह जाए। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि उनका प्रयास है कि दिव्यांगजनों को समय पर उनसे सम्बन्धित समस्त योजनाओं का लाभ मिले एवं सहायक उपकरणों की मांग को भी पूरा किया जा सके। दिव्यांगजनों को सम्मान सहित स्वावलम्बन से जीवन यापन करने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन किसी भी मामले में अन्य लोगों से कम नहीं है।

उनके सपने साकार करने में हर संभव प्रयास किये जा रहा है।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा, दिव्यांजन विभाग के कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में दिव्यांजन उपस्थित रहें।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बैंकों की परखी सुरक्षा-व्यवस्था


रायबरेली।सोमवार को पुलिस ने जिले भर में प्रमुख बैंकों की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। अभियान के दौरान स्वयं अपर पुलिस अधीक्षक ने शहर में कई बैंकों में पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था परखी।

इसमें उन्होंने सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने के निर्देश देने के साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

एएसपी नवीन कुमार सिंह ने सोमवार को दोपहर में सीओ सिटी वंदना सिंह समेत सदर कोतवाली पुलिस के साथ शहर में बैंकों की सुरक्षा-व्यवस्था देखी।

इस दौरान एएसपी शहर की एसबीआइ मुख्य शाखा, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा व आइसीआइसीआइ बैंक शाखा पहुंचे और सुरक्षा के बाबत बैंकों के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखा जाए। इस दौरान पुलिस बल ने बैंक में मौजूद लोगों की चेकिंग भी की। इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने बैंकों की चेकिंग की

जब तक निजी नलकूप का बिल रहेगा बकाया तब तक नहीं मिलेगा नि:शुल्क विद्युत योजना का लाभ

मनोज त्रिवेदी

 

रायबरेली। योगी सरकार ने अपने बजट में किसानों को मुफ्त बिजली देने का दावा किया जो 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा ,लेकिन इसके लिए किसानों को अपने बिल को जमा कर जीरो करना होगा। तथा मीटर लगवाना भी अनिवार्य होगा।

योगी सरकार में बजट सत्र के दौरान किसानों को नि:शुल्क बिजली देने का दावा किया गया है जो एक अप्रैल से प्रभावी होगा। जिसमें जिले के करीब 20 हजार से अधिक किसानों को सीधे लाभ मिलेगा। वही सर्किल सेकंड में 11223 नलकूप कनेक्शन है। जिसमें 2367 नलकूप कनेक्शन मीटर नहीं लगा हुआ वही सर्किल फास्ट में 8636 नलकूप कनेक्शन है जिसमें 876 नलकूपों पर मीटर नहीं लगा हुआ है।

बकाया बिल 31 मार्च से पहले जमा करें

विभागीय सूत्रों की माने तो नि:शुल्क योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिसको बिल जीरो होगा और मीटर लगा होगा। वही मीटर डिवीजन भी नलकूपों पर मीटर लगाने का काम तेजी से कर रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी भी बताते हैं कि विभाग राजस्व वसूली के लिए तेजी पकड़े हुए हैं जिन किसानों का बकाया बिल है वह 31 मार्च से पहले अपने बिल जमा कर तथा अपने नलकूप पर मीटर लगवा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता द्वितीय रामकुमार ने बताया कि विभाग से ऐसा कोई आदेश लिखित में नहीं आया है लेकिन मौखिक में बताया गया है कि किसानों को नलकूप के बिजली का बिल जीरो तथा मीटर लगवाना अनिवार्य है। सभी अभियंताओं को पत्र लिखकर राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।