बिहारशरीफ में लगा कर्फ्यू, डीएम एसपी ने माइकिंग कर लोगों को घरों में रहने की कर रहे हैं अपील
नालंदा : बीते शुक्रवार को रामनवमी जुलूस के दौरान हुए जमकर बवाल के बाद दूसरे दिन शनिवार की देर शाम फिर कई मोहल्लों में फायरिंग और रोड़ेबाजी की घटना हुई। जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन द्वारा बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में धारा 144 हटा कर कर्फ्यू लगा दी गई।
कर्फ्यू लगाए जाने के बाद जिला प्रशसान द्वारा लोगों से घर में रहने को कहा गया है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा खुद सड़कों पर माइकिंग कर लोगों को कर्फ्यू की जानकारी देते हुए घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।
बिहारशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर बिहारशरीफ नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दी गई है । लोगों को घूम घूम कर माइकिंग के जरिए इसकी जानकारी दी जा रही है । जब तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाती है तब तक लोग अपने अपने घरों में ही रहे।
वहीं शुक्रवार को हुए बवाल में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्रोतों से 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है जबकि लहेरी और बिहार थाना में कुल 8 मामले दर्ज किए गए हैं।
नालंदा से राज
Apr 02 2023, 15:30