*मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रुप से सामुदायिक भवन में की छापेमारी, भवन के छत से बरामद हुआ कार्रवाइन समेत कई हथियार*
मुजफ्फरपुर : -ज़िले की पुलिस टीम और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाई में अहम सफलता हाथ लगी। जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता के समीप एक सामुदायिक भवन में बिहार एसटीएफ और पुलिस को खुफिया एजेंसी से गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए अत्याधुनिक हथियारों के साथ कुछ अपराधी समुदायिक भवन को ठिकाना बनाये हुए है जिस पर दोनो टीमें एक साथ छापेमारी की ।
छापेमारी के दौरान एक देसी कारवाइन एक पिस्टल और 9 गोली बरामद हुआ इस बरामदगी को लेकर सदर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
आपको बताते चलें कि 2 दिन पूर्व इस सामुदायिक भवन से महज दूरी पर जी श्मशान घाट से सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब निर्माण की भठ्ठी को पकड़ा था। इस दौरान पुलिस भी हक्का बक्का रह गई थी कि जहां चिताये जलाई जाती है वह सजा का अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है।
आसपास के लोग धुआ देखकर यह आकलन नहीं कर पाते थे कि किसी की डेड बॉडी जल रही है या फिर अवैध शराब बन रहा है। लेकिन पुलिस को यह सूचना मिली कि अवैध शराब का अच्छा कारोबार इस श्मशान घाट से हो रहा है। उसी के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की तो अवैध शराब भट्टी पकड़ाई पुणे 2 दिन के बाद इस क्षेत्र में एक सरकारी सामुदायिक भवन से अवैध हथियार पकड़ाना स्थानीय आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह हथियार अवैध शराब कारोबारियों का है या फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी कर्मी रखे थे।
2 दिनों में दो उपलब्धि पुलिस और एसटीएफ को जरूर मिली है लेकिन दोनों उपलब्धि ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। अगर अवैध शराब कारोबारियों का यह हथियार है तो यह कहा जा सकता है कि बड़े कारोबारियों के संरक्षण में यह कारोबार चल रहा था या फिर किसी बड़े अपराध कर्मी का यह हथियार था तो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
फिलहाल पुलिस ने मंसूबों पर पानी तो फिर दिया। अब पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है कि यह पता लगाया जाए कि बरामद किए गए हथियार शराब माफियाओं के थे या फिर बड़े अपराधियों ने किस कारण से रखा था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है।
पूरे मामले पर पूछे जाने पर सदर थाना अध्यक्ष सतेंद्र मिश्रा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी उसके आधार पर बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता सामुदायिक भवन से एक कार्बाइन एक पिस्टल और 9 गोली बरामद किया है अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 31 2023, 18:10