/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png StreetBuzz प्रतिबंधित मांस मिलने से बढ़ा तनाव,लोगों ने आरोपित के पुत्र को बनाया बंधक sarwesht1
प्रतिबंधित मांस मिलने से बढ़ा तनाव,लोगों ने आरोपित के पुत्र को बनाया बंधक
धनबाद। रामनवमी पर्व के दिन धनबाद में निरसा थाना क्षेत्र के भुरकुंडाबाड़ी गांव में नसरुद्दीन अंसारी के घर में प्रतिबंधित पशु के काटने की घटना से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने नसरुद्दीन के पुत्र शहाबुद्दीन अंसारी को बंधक बनाकर गांव में ही रखा। साथ ही गौ मांस को ग्रामीणों ने जब्‍त कर लिया है। आरोपित के घर पर पथराव भी किया गया।उसके घर की छप्पर तोड़ कर आग लगा दिए जाने की बात बताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम है। पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद भाजपा के कई कार्यकर्ता और नेता मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को संदेह हुआ तो हम लोग उसके घर पर गए तो देखा कि उसके घर में बछड़े का मुंडी एवं मांस टुकड़ों में कर बोरे पर रखा गया है। ग्रामीणों के पहुंचते ही नसरुद्दीन किसी तरह से वहां से भागने में सफल रहा। उसकी पत्नी तैमून बीवी एवं उसकी दो बच्चियां घर पर हैं। घटना के बाद से पुरुष की बात तो छोड़िए, महिलाएं भी काफी अक्रोशित हैं। इस संबंध में तैमून बीवी ने बताया कि भुरकुंडाबाड़ी गांव के ही जाकिर अंसारी एवं छोटू अंसारी के सहयोग से मेरे पति ने बछड़े को जिबह किया है, मेरे पति एवं उसके दोस्त गांव में ही खरीदार खोजने गए थे। स्थिति की नजाकत को देखते हुए कई थानों की पुलिस गांव बुला ली गई। आरोपी को बंधक मुक्त करा कर पुलिस अपने साथ ले जाने लगी तो ग्रामीणों का आक्रोश और भड़क गया। पुलिस ने पुलिस की गाड़ी के टायर की हवा निकाल दी। इस बीच पुलिस और ग्रामीण में झड़प हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस की तीन गाड़ियों को पलट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस और ग्राम में लाठी-डंडे भी चले, जिसमें कई ग्रामीण और पुलिस वाले भी घायल हुए हैं। स्थिति संभालने के लिए अतिरिक्त जवानों को बुला लिया गया है।तनाव बनी हुई बताई जा रही है।
रामनवमी,चैती नवरात्र व रमजान को ले उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश
गिरिडीह में रामनवमी पर्व दिनांक 30 मार्च, 2023 एवं दिनांक 31 मार्च तक चैती नवरात्र तथा चैती छठ पर्व के साथ-साथ रमजान पर्व भी मनाया जायेगा। रामनवमी के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अखाड़ा/जुलूस/मेला/मंच आदि का आयोजन किया जायेगा एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जुलूस/अखाड़ा/मेला/मंच जैसे गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता होती है। रामनवमी पर्व एवं चैती नवरात्र चैती छठ एवं रमजान पर्व शांतिपूर्वक एवं सदभाव पूर्ण से सभी के सहयोग एवं सदभावना पूर्वक से मनाने का निर्णय लिया गया है। रामनवमी पर्व 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु निम्न दिशा-निर्देश है। रामनवमी पर्व एवं अन्य पर्व के अवसर पर निम्नांकित बिन्दुओं पर स-समय कार्रवाई सुनिश्चित करना है। पूजा स्थल/धार्मिक स्थल के विवादास्पद स्थल पर चौकसी बरतना। विभिन्न क्षेत्रों में भड़काऊ एवं उन्माद फैलाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले एडमिन को चिन्हित करना,यदि कोई सोशल मीडिया (फेस बुक, इंस्टाग्राम ) पर आपत्तिजनक पोस्ट करता हो तो उसका ब्योरा संधारित करना। थानावार असामाजिक तत्वों की सूची मोबाइल नम्बर सहित सूची दो भाग में (अतिसक्रिय/सक्रिय) संधारित करना,पशु तस्करों की सूची नाम, पता, मोबाइल नम्बर सहित संधारित करना। अवैध वधशाला की सूची संचालकों के नाम, पता, मोबाइल नम्बर के साथ तैयार रखना। अवैध शराब कारोबारियों की सूची में नाम, पता, मोबाइल नम्बर संधारित करना, वैसे व्यक्तियों की सूची जो शराब पीकर मारपीट या विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करते हैं. उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही प्रारम्भ करना।वैसे लोगों की सूची तैयार करना, जिनके कारण विवाद उत्पन्न हुआ हो या होने की सम्भावना है। प्रखण्ड / अनुमण्डल / जिला स्तर पर गठित नियंत्रण कक्ष को विधि-व्यवस्था संबंधित सूचनाओं को उपलब्ध कराना, प्रत्येक पूजा जुलूस/अखाड़ा/धार्मिक स्थल का ब्योरा एकत्रित करना। जुलूस/अखाड़ा के प्रमुख 2-3 सदस्यों का नाम एवं मोबाइल नम्बर एवं पहचान पत्र सहित संधारित करना।प्रत्येक जुलूस/अखाड़ा आयोजकों के द्वारा 10-10 वॉलंटियर विवरणी के साथ तैयार करना। पूर्व में जुलूस/अखाड़ा से संबंधित कोई घटना यदि हुई हो तो उसका संक्षिप्त विवरणी संकलित करना। संवेदनशील जुलूस / अखाड़ा स्थल की सूची। यातायात की समस्या/पार्किंग की व्यवस्था। जुलूस/अखाड़ा से संबंधित कोई विवादित स्थल (यदि हो।वहीं छेड़खानी, छिनतई के सम्भावित क्षेत्र/स्थान पर नजर रखना। जुलूस/अखाड़ा से संबंधित आपातकालीन व्यवस्था फायर फाइटिंग, इमरजेंसी लाईट जेनरेटर पब्लिक रेसिंग सिस्टम की व्यवस्था महिलाओं-बच्चों के लिए प्रवेश एवं निकासी द्वार की व्यवस्था आदि। मंदिर / पूजा पण्डाल में पुरूष-महिला हेतु अलग-अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था करना।सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां विशेष आसूचना संकलन एवं निगरानी की व्यवस्था किया जाना। सभी जुलूस/अखाड़ा में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतने हेतु पूजा समितियों को नियमों का अक्षरशः अनुपालन हेतु जागरूक किया जाना। नियमों का उल्लघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई करना।सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर अकाउंट आदि पर पैनी नजर रखना | डीजे साउण्ड आदि पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित रखना। मालिकों/संचालकों से घोषणा पत्र भरवाना आदि आवश्यक है। यह आवश्यक है कि छोटी-छोटी घटनाओं को प्रथम स्तर पर ही रोका जाय उक्त क्षेत्र में शांति व्यवस्था/विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्न निदेश है। जमुआ प्रखण्ड क्षेत्रन्तर्गत श्री संदीप सुमन, पुलिस उपाधीक्षक, साईबर, गिरिडीह को जमुआ थाना कैम्प में विशेष निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्हें निदेश दिया गया है कि जमुआ प्रखण्ड अन्तर्गत विशेष विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।सभी थाना प्रभारी अपने-अपने स्तर से सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकीदार/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। रामनवमी 2023 के अवसर पर जिला स्तर एवं अनुमण्डल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जो दिनांक 29.03.2023 के अपराह्न से 01.04.2023 के अपराहन तक कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष एवं अनुमण्डलीय नियंत्रण कक्ष का स्थान एवं दूरभाष संख्या जारी किया गया।जिला नियंत्रण कक्ष का 06532-228829, खोरीमहुआ में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय 7766081647, डुमरी अनुमंडल कार्यालय में 9431313378, बर्गादर-सरिया अनुमण्डल कार्यालय में 9473435905 जिला नियंत्रण कक्ष में दण्डाधिकारियों की समय सारणी अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह द्वारा अलग से निर्गत की जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष में श्री आलोक कुमार, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, डीआरडीए, गिरिडीह (मो 9939183116) तथा पुलिस पदाधिकारी श्री संजय कुमार राणा, पुलिस उपाधीक्षक (मु ). प्रथम, गिरिडीह (मो 9431706328) रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय दण्डाधिकारी द्वारा सभी अनुमण्डलीय नियंत्रण कक्ष से खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त कर जिला का समेकित खैरियत प्रतिवेदन उपायुक्त, गिरिडीह एवं पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को प्रतिदिन संध्या 06 बजे तक उपलब्ध कराया जायेगा।श्री रोहित सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी, गिरिडीह को निदेश दिया गया कि जुलुस/अखाडा/मेला को दृष्टिपथ रखते हुए नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करेंगे।पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रथम, गिरिडीह नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को अवश्यकतानुसार अपेक्षित स्थान पर अपने स्तर से प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी संवेदनशील स्थानों पर दण्डाधिकारी/पुलिस सशस्त्र बल एवं लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारणार्थ वरीय प्रभार में रहेंगे एवं साथ ही साथ सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी से दिशा निर्देश प्रात करते हुए विधि व्यवस्था बनाये रखेंगे।संबंधित अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ थाना में गतिशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण करेंगे। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी दिनांक 29 मार्च के अपराह्न से 01अप्रैल के अपराह्न तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर बने रहेंगे और उक्त तिथि तक प्रतिदिन खैरियत प्रतिवेदन संध्या 5:00 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष में भेजना सुनिश्चित करेंगे।सिविल सर्जन, गिरिडीह को निदेश दिया गया कि रामनवमी पर्व के अवसर पर सभी रेफरल अस्पताल/सभी प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्र/स्वास्थ्य उप केन्द्र एवं जिला स्थित सदर अस्पताल में डाक्टर, नर्स, एवं अन्य चिकित्सीय कर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही यथोचित मात्रा में दवा भी संबंधित अस्पतालों में उपलब्ध करायेंगे तथा जिला नियंत्रण कक्ष एवं अनुमण्डल स्तरीय नियंत्रण कक्ष में आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बूलेंस की व्यवस्था करेंगे। जिन दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति गिरिडीह शहर में गश्ती कार्य एवं जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दण्डाधिकारी के रूप में की गयी है, उन्हें निदेश दिया जाता है कि वे समय पर जिला नियंत्रण कक्ष में अपना योगदान देंगे। किसी तरह से विधि व्यवस्था भंग होने की सूचना प्राप्त होने पर स्वयं स्तर से त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को सूचित करेंगे। किसी प्रकार की तनाव की स्थिति उत्पन्न होने पर अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा धारा 144 / 107 सीआरपीसी द्वारा प्रतिबंध की कार्रवाई की जाय एवं शांति भंग करने वालों पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाय।कहा कि कर्तव्यहीनता के दोषी दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।अधीक्षक उत्पाद, गिरिडीह जिले में शराब की दूकानों को दिनांक 30 मार्च को बंद करने का आदेश अपने स्तर से निर्गत करेंगे।झारखण्ड प्रिभेन्शन ऑफ एनिमल कुवेल्टी एक्ट 1953 के सेक्शन-3 में संशोधन अनुसार पशुबली के संबंध में कार्रवाई की जाय। दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति दिनांक 29 मार्च के अपराहन से 01 अप्रैल के अपराह्न तक रहेगी।आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ायी जा सकती है सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी दिनांक 29.03.2023 के अपराह्न तक अपना-अपना स्थान ग्रहण कर इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेंगे।सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिबंधित जानवरों का आवागमन पर विशेष निगरानी रखेंगे एवं उसकी सघन जाँच तथा यातायात नियमों का सख्ती से पालन करेंगें। पुलिस पदाधिकारी का कर्त्तव्य है कि सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में निगरानी रखेंगे और यदि किसी स्थान से विधि व्यवस्था भंग होने की सूचना प्राप्त हो तो तुरंत उस पर नियंत्रण पाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थाना प्रभारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह सभी संवेदनशील स्थानों का दौरा करेंगे और हर हालत में शांति समिति की बैठक करेंगें जिसमें दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहेंगे।सभी थाना प्रभारी को निदेश दिया गया है कि अपने-अपने सभी संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरतेंगे। सभी थाना प्रभारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को इस जिले में बाहर से प्रतिबंधित जानवर लाये जाने के क्रम में अधिक चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। बताया कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / अंचल अधिकारी / थाना प्रभारी नियमित रूप से संयुक्त खैरियत प्रतिवेदन जिला नियंत्रण कक्ष को भेजेंगे।अधिष्ठान अग्निशामपदाधिकारी, गिरिडीह को निदेश है कि जिला नियंत्रण कक्ष में एक, खोरीमहुआ अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष में एक एवं बगोदर अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष में एक अग्निशामक सेवा वाहन की प्रतिनियुक्ति दिनांक 29 मार्च के अपराहन से करने की बात कही गई। कार्यपालक अभियंता, विद्युत उत्तरी एवं दक्षिणी,गिरिडीह रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु दिनांक 29 मार्च से 01 अप्रैल तक निर्बाध विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे।जबकि दिनांक 29 मार्च को अपराहून तक सभी थाना प्रभारी पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति स्थान पर पहुँचने की सूचना भेजना सुनिश्चित करेंगे।परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, गिरिडीह उपरोक्त तालिका में अंकित लाठी बल को बॉडी प्राटेक्टर, हेलमेट, एवं केनशील्ड के साथ प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। सभी थाना प्रभारी सशस्त्र बल को बीपी जैकेट, हेलमेट अपने थाना स्तर से देना सुनिश्चित करेंगे।संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी आवश्यकता पड़ने पर अपने स्तर से दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति में परिवर्तन कर सकते हैं।वहीं ड्रोपगेट के तहत दिनांक 29 मार्च को 4 बजे अपराहन से भारी वाहनों का आवागमन जूलुस की समाप्ति तक बंद रहेगा। प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं बल शहर में प्रवेश करने वाले वाहनो को उपयुक्त स्थान पर सुव्यवस्थित ढंग से लगायेंगे ताकि यातायात बाधित नहीं होने पायें। वे नियंत्रण कक्ष से निर्देशानुसार गाड़ियों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति देंगे। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ परिचारी प्रवर द्वारा एक-एक पुलिस पदाधिकारी के अधीन 1-4, 1-4 सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति उक्त कार्य हेतु की जाएगी।
महामहिम राज्यपाल ने हजारीबाग के संक्षिप्त दौरे में चुरचू प्रखंड के बहेरा पंचायत का किया भ्रमण
संचालित योजनाओं की ली जानकारी, महिला समूहों के द्वारा निर्मित उत्पादों को बेहतर बाज़ार उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन हजारीबाग भ्रमण के क्रम में महामहिम राज्यपाल झारखंड श्री सीपी राधाकृष्णन ने चुरचू प्रखंड के बहेरा पंचायत पहुंचे। इस दौरान महामहिम का सखी मंडल की महिलाओं के द्वारा स्वागत परंपरागत तरीके से किया गया। राज्यपाल ने बहेरा के महिलाओं के साथ संवाद किया तथा गांव की महिलाओं के लिए सखी मंडलों को प्रोत्साहित करते हुए उनके मेहनत, लगन की तारीफ़ की। उन्होंने महिला सखी मंडल के उत्पादों को पहचान दिलाने का हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही जिला प्रशासन को सरकार की योजनाओं से जोड़ कर महिलाओं के स्वावलंबन, आर्थिक गतिविधियों से जोड़ कर उनके उत्पादों को बाज़ार से जोड़ने के लिए कहा। उन्होंने महिला समूह की प्रशंसा करते हुए समाज के विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के लिए कहा। कजरी कॉटन बुनकर सहयोग समिति द्वारा उत्पादित साड़ी के बेहतर डिजाइन एवं तकनीकी अपडेट के लिए दक्षिण भारत से सहयोग तथा आवश्यक तकनीकी मदद दिलाने का भरोसा राज्यपाल द्वारा दिया गया। संवाद के क्रम में राज्यपाल के द्वारा ग्रामीण महिलाओं से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की जानकारी हासिल की तथा प्रशासन को सभी योग्य परिवारों को गैस कनेक्शन से जोड़ने का निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी हासिल की तथा छूटे हुए सभी योग्य परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान दिलाने के लिए कहा। साथ ही महिला मंडलों को अपने आर्थिक गतिविधि बढ़ाने के लिए बैंक लोन लेने में किसी प्रकार परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन को बैंक के साथ आवश्यक समन्वय बनाकर लोन दिलाने को कहा। सखी मंडलों को उनके आर्थिक गतिविधि संचालित करने सहित बैठक आदि करने आदि के लिए पंचायत स्तर पर एसएचजी के लिए भवन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया इस पर उपायुक्त ने कहा जिला के डीएमएफटी फंड से सभी पंचायतों में एसएचजी समूह के लिए भवन उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान किया गया है। साथ ही बहेरा पंचायत के गांव को पक्का सड़क से जोड़ने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया। इस दौरान मारसल बुनकर सहयोग समिति के सुनीता देवी पिपरीआदिवासी ट्रस्ट के उर्मिला देवी, लालमुनी कुमारी, संगीता देवी आदि ने सखी मंडल से जुड़कर उनके जीवन में आए बदलाव एवं आर्थिक स्वावलंबन की अपनी कहानी के बारे में राज्यपाल महोदय से अपने अनुभव एवं विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल के द्वारा पेंशन योजना से संबंधित रफ़ी जमा अंसारी, कमालुद्दीन मियां , मनरेगा योजना से इंद्री मसोमात, पनबा देवी को जॉब कार्ड वितरित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के दो लाभूक पानपति देवी, ममता देवी को प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र दिया गया। जेएसएलपीएस के जरबा आजीविका महिला संकुल संगठन को ₹ एक करोड़ का चेक प्रदान किया गया। अपने भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने बच्चों से मिलकर उन्हें टॉफी वितरित की एवं फ़ोटो शूट कराया। भ्रमण के क्रम में राज्यपाल ने साखी मंडलों के द्वारा निर्मित उत्पादों से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं चुरचू नारी फार्मर प्रोड्यूसर ग्रुप के द्वारा की जा रही तरबूज की खेती का अवलोकन किया।मौके जिला प्रशासन से उपायुक्त नैंसी सहाय,पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित,एसडीओ विद्या भूषण कुमार व अन्य मौजूद थे।
नहाय खाय के साथ चैती छठ पूजा शुरू
गिरिडीह में चैती महापर्व छठ नहाय खाय के साथ आज से शुरू हो गया है। प्रकृति पूजन और लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे देश में प्रसिद्ध है।मुख्य रूप से यह बिहार का पर्व माना जाता है।किंतु अब यह पर्व देश के कोने कोने में सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। छठ का महापर्व साल में दो बार मनाया जाता है।एक कार्तिक मास में और दूसरा चैत्र मास में। चैत्र मास में करने वाले छठ व्रत को चैती छठ कहा जाता है।पंचांग के अनुसार, यह चैत्र मास के शुक्लपक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है।यह चार दिनों का एक महान पर्व है जहां पहले दिन की शुरुआत नहाए खाए से होती है।इस तरह से आस्था का महापर्व छठ साल में दो बार मनाया जाता है।यह पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है। इसमें महिलाएं लगभग 36 घंटे का लंबा व्रत करती हैं, इसलिए यह व्रत बहुत ही कठिन माना जाता है।चार दिनों तक लगातार पूजा अर्चना और व्रत करने के कारण इसे महापर्व कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार छठी माता भगवान सूर्य की मानस बहन हैं। इसलिए छठ के व्रत में छठी मईया और सूर्यदेव की पूजा करने का विधान है। यह व्रत महिलाओं के द्वारा अपनी संतान की लंबी आयु की कामना के लिए किया जाता है। मान्यता के अनुसार छठी मईया संतान की रक्षा करती हैं। सूर्यदेव की उपासना से आरोग्यता प्राप्त होती है। छठ पूजा में भगवान सूर्य देव की पूजा का विधान है। संध्या अर्घ्य के दिन भगवान सूर्य को अस्त होते हुए अर्घ्य दिया जाता है। वहीं, अगले दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
ससुराल में मिला 28 वर्षीया महिला का फंदे से झूलता शव,हत्या का आरोप

गिरिडीह में गावां थाना क्षेत्र के पटना में दिनेश पंडित के 28 वर्षीय महिला नीलम देवी का शव गुरुवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच में जूट गई।

मौके पर मौजूद मृतका की बहन ने बताया कि मौत से पूर्व उनकी बहन ने अपनी मां को सुबह 10 बजे फोन कर घर बुला रही थी। लेकिन घर में मां और पिता के अलावा कोई नहीं होने के कारण उन्होंने अगले दिन सुबह आने की बात कहा था। जिसके बाद मृतका के भैंसुर डोमी पंडित ने उनकी मां को फोन कर बेटी के फांसी लगा लिए जाने की सूचना दिए। बताया कि नीलम का पति बेरोजगार था और अगर थोड़ा बहुत कमाता भी तो उसे जुए आदि में उड़ा देता था। उनके तीन बच्चे थे जिनके भविष्य को लेकर हमेशा नीलम का झगड़ा उसके पति से होता रहता था। कहा कि उसकी बहन नीलम की हत्या की गई है क्योंकि जब वे लोग पहुंचे तो शव हवा में झूलने की जगह जमीन से सटा हुआ था।

NH 19 पर ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में;एक की मौत,2 घायल
गिरिडीह में NH 19 बगोदरडीह के नावाडीह के पास ट्रक की चपेट बाइक सवार एक युवक की मौत,दो घायल  जीटी रोड बगोदर बाइपास बगोदर बाई पास के पास तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया। जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतक की पहचान बोकारो जिले गोमिया प्रखंड  के हुरलुंग करमाटांड निवासी 23 वर्षीय शाहिद अंसारी के रूप मे हुई।जबकि घायलों की पहचान उसी गांव के इम्तियाज अंसारी व अली अंसारी के रूप हुई है। घायल इम्तियाज व अली को  आसपास के लोगो ने आनन फनान मे ईलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेज दिया।जहां दोनों की प्राथामिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया।घटना की सुचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह व बिष्णुगढ थाना पुलिस पहुंची।विधायक ने मृतक के आश्रित को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजे राशि दिलाने का भरोसा दिया।घटना के संबंध बताया जाता है कि मृतक युवक समेत तीनो  इस्लामपूर कब्रिस्तान में चार दिवारी निर्माण का कार्य करते थे और बाइक से कोई सामान लाने बगोदर जा रहे थे कि इसी दौरान डुमरी की ओर से बरही की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक को पिछे से जोरदार टक्कर मार दिया।वही बिष्णुगढ पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया।साथ ही ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून हुआ लागू, एबीपीएसएस झारखण्ड ने सीएम भूपेश बघेल का जताया आभार
देशभर के पत्रकारों को एकत्र कर विभिन्न राज्यों में जमीनी पत्रकारिता कर सच की लड़ाई लड़ रहे सभी पत्रकारों के हितार्थ उनपर हुए जुल्म के खिलाफ पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर अग्रसर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है।वैसे समय में जब राष्ट्र का चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को अपनी स्मिता व पहचान के लिए स्वयं संघर्ष करना पड़ता रहा है।खासकर छत्तीसगढ़ जैसे नक्सलवाद से प्रभावित प्रदेश में दर्जनों पत्रकारों,कलमकारों व मीडियाकर्मियों की हत्याएं हो चुकी हैं,संगठन इस मांग को लेकर जद्दोजहद करता रहा।जिसमें छत्तीसगढ़ में पहली मुकाम हासिल हुई है। बता दें कि सम्पूर्ण भारत में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग को लेकर एबीपीएसएस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिग्नेश कालावाडिया के नेतृत्व में अपने जांबाज़ पत्रकारों मुख्य रूप से राकेश सिंह परिहार, महफूज़ ख़ान,गोविंद शर्मा,रत्नाकर त्रिपाठी,दिलशाद खान,नितिन सिन्हा,राजदीप तोमर,सुनील चौधरी,सरोज जोशी आदि के साथ अनवरत संघर्ष करता रहा है।जिसकी एक सफलता के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना वादा पूरा किया। पत्रकार सुरक्षा कानून को उन्होंने 22 मार्च को विधानसभा में पेश कर पारित किया, जो देश का पहला राज्य बना,जिससे सभी पत्रकारों में खुशियां उमड़ पड़ी है।जिसके लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावाड़िया, राष्ट्रीय महासचिव महफूज खान,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश परिहार,गोविंद शर्मा,नितिन सिन्हा आदि ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही अन्य राज्यो के मुख्य मंत्रियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि अब समय आ गया है कि देश के चौथे स्तंभ को और मजबूत करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून पूरे भारत में लागू किया जाए। छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने कहा कि श्री भूपेश बघेल 2017 में राज्य के बिलासपुर में आयोजित अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे। जिसमे उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार बनी तो पत्रकार सुरक्षा कानून छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में विधान सभा में लाएंगे और इसे लागू किया जायेगा और चौथा स्तंभ स्वतंत्र होकर अपने कार्य को कर सकेगा और उन्होंने जो कहा था, वह 22 मार्च को पत्रकार सुरक्षा कानून पारित कर पूर्ण किया। जिसका छत्तीसगढ़ के पत्रकारों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।यहां बता दें कि झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन भी गत वित्त बजट अधिवेशन के दौरान पूरे झारखंड में पत्रकार सम्मान सुरक्षा योजना लागू किए जाने की घोषणा कर चुके हैं।जिसके लिए एबीपीएसएस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश तिवारी समेत पूरी झारखंड इकाई ने मुख्य मंत्री श्री सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया है।इधर संगठन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बनाए गए कानून में कुछ बातो के समावेश कराने की जरूरत थी, जिससे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया जायेगा और उसे दुरस्त कराने का संगठन प्रयास करता रहेगा।
पुलिस की बूट के नीचे दबकर चार दिन के नवजात की मौत के मामले में 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

गिरिडीह में देवरी थाना पुलिस की बूट के नीचे दब कर चार दिन के नौनिहाल की मौत के मामले को रांची में उठाए जाने के बाद सीएम हेमंत सरकार के द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया। जिसके बाद घटना के दूसरे दिन एसपी अमित रेनू ने जहां देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं एक पुलिस अधिकारी समेत चार को एक ही आरोप में सस्पेंड कर दिया है। हालांकि अभी इस मामले में फिलहाल कोई भी वरीय अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे है।

बताया जाता है कि घटना के घटना के दूसरे दिन गुरुवार को देवरी के लाइन हाजिर थानेदार समेत पुलिस जवानों को लेकर इलाके के सर्किल इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद पीड़ित परिवार के घर गए थे। लेकिन लाइन हाजिर थानेदार संगम पाठक को देखते ही परिजनों समेत ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस दौरान परिजनों को समझाने गए लाइन हाजिर थानेदार संगम पाठक समेत सर्किल इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद को भी ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करना पड़ा।

विदित हो कि बुधवार की अहले सुबह वारंटी को पकड़ने गए पुलिस जवानों के द्वारा घर की तालाशी लेने के क्रम में बिस्तर पर सो रहे चार दिन के नवजात की मौत जवानों के बूट से कुचले जाने के कारण हो गई थी। घटना की रात ही नौनिहाल के शव का मेडिकल बोर्ड का गठन कर वीडीओ कराकर पोस्टमार्टम किया गया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला ये स्वास्थ विभाग के अधिकारी खुल कर कुछ नही बता रहे है। लेकिन स्वास्थ विभाग के सूत्रों की माने तो देवरी के कोशोगोदोदिघी गांव निवासी भूषण पांडेय के पोते और रमेश पांडेय और उनकी पत्नी नेहा देवी के चार दिन के नवजात की मौत का कारण भारी दबाव पड़ने के कारण ही हुई है। लेकिन इसका आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नही हो पाई है।हालांकि मामला गंभीर देखते हुए मेडिकल बोर्ड में शामिल तीनां सदस्यों ने सिविल सर्जन को पत्रचार कर रांची के एक्सपर्ट के जरिए दुबारा रिपोर्ट दिखाने का सुझाव दिया है।

अवैध कोयला खनन के दौरान हादसे में चार लोगों की मौत,कई अन्य घायल
अवैध कोयला खनन के दौरान हादसे में चार लोगों की मौत,कई अन्य घायल धनबाद के कतरास इलाके में गुरुवार को तड़के चाल गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना सुबह 5:30 बजे की है .जानकार बताते हैं कि घटनास्थल बीएस माइनिंग आउटसोर्सिंग के अंतर्गत आता है. हो सकता है कि कोयला चुनने के लिए ग्रामीण गए हो और कोयले का चट्टान ऊपर से गिर गया हो, जिससे दबकर उनकी मौत हो गई हो. हालांकि लाश बरामद नहीं की जा सकी है. लोग बताते हैं कि कोयला चुनने वाले लाश को लेकर भाग गए हैं. घटना की सूचना के बाद वहां भारी भीड़ जुट गई. सीआईएसएफ के जवान भी पहुंचे. एक घायल महिला का कहीं इलाज चल रहा है. यह क्षेत्र बीसीसीएल के वेस्ट मोदीडीह के कतरास एरिया में आता है. क्षेत्र तेतुलमारी थाना में पड़ता है.इधर विधान सभा में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा है कि चार नहीं बल्कि दस लोगों की मौत हुई है,चाहे तो फोटो भी दिखा सकते हैं,घटनास्थल सीसीएल मुख्यालय से नजदीक है।
पुलिस पर लगा जूते से कुचलकर नवजात की मौत का आरोप

गिरिडीह जिले के बिरनी के बाद अब देवरी में भी गिरिडीह पुलिस बर्बरतापूर्ण चेहरा सामने आया है। जिसकी शिकार महज चार दिन का नौनिहाल हो गया। पुलिस के जूते से चार दिन के नौनिहाल के कुचले जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह देवरी थाना पुलिस देवरी थाना के कोसोगोधोडिघी एक फरार वारंटी भूषण पांडेय को दबोचने गई हुई थी। आरोपी भूषण पांडेय को दबोचने के दौरान पुलिस जवान के जूते के नीचे एक चार दिन का नौनिहाल आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में बच्चे की मौत को लेकर मातम छाया हुआ है।
वहीं देवरी पुलिस के इस बर्बरतापूर्ण रवैये से पूरे गांव के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश उत्पन्न हो गया है।