बिहारशरीफ में ज्वेलरी दुकान में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बदमाश की करतूत, नहीं खुला मेन लॉकर तो चांदी की मूर्तियां ले भागा
नालंदा : मुख्यालय बिहारशरीफ में आए दिन चोरी की घटना घट रही है। बावजूद पुलिस प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।
गुरुवार को फिर से बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया, गनीमत रही कि मेंन लॉकर नहीं खुला सका,जिसके बाद सजावट के रूप में कांच के बॉक्स के अंदर रखें चांदी की छोटी-छोटी मूर्तियां बदमाश चुरा ले गया।
कांच तोड़ने के वक्त बदमाश जख्मी भी हो गया। खून के धब्बे बेड और कांच के बॉक्स पर लगा हुआ है। मामला नगर थाना क्षेत्र के बिचली खंदक मोहल्ले का है। चोरी की घटना श्री पूजा ज्वेलर्स दुकान में हुई है।
पीड़ित श्री पूजा ज्वेलर्स दुकान के संचालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह जब वह घर से नीचे दूध लाने के लिए उतरे तो देखा कि दुकान का दरवाजा टूटा हुआ है संदेह होनें पर दुकान खोला तो देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। रात्रि करीब 2:00 बजे बदमाश ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
पीड़ित ने बताया कि मेन लॉकर का ताला नहीं खुल पाया। जिसके कारण बदमाश ने कांच के बॉक्स के अंदर रखें चांदी की छोटी-छोटी मूर्तियां चोरी कर ली, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 हजार है।
पुलिस के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाती है। बावजूद बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिससे यह प्रतीत होता है कि बदमाशों में पुलिस के प्रति अब कोई भय नहीं रह गया है।
वहीं चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है।
नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी में एक बदमाश दुकान के अंदर चोरी करता हुआ दिख रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की पहचान में जुट गई है। जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। पीड़ित के द्वारा आवेदन पुलिस को प्राप्त हो गया है।
नालंदा से राज
Mar 30 2023, 17:13