श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार मे चैत्र नवरात्रि के षष्ठी माँ नवदुर्गा माँ कात्यायनी का पुजा पंडाल मे पुजा अर्चणा किया गया
आज दिनांक 27/03/23 को श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार मे चैत्र नवरात्रि के षष्ठी माँ नवदुर्गा माँ कात्यायनी का पुजा पंडाल मे पुजा अर्चणा किया गया व पुजन आरती किया गया व अगामी कार्यकर्म 05/04/23 को होने वाला भव्य पुरूष एवं महिला दंगल कुस्ती पुरस्कार वितरण समारोह का स्थल व अखाड़ा का निरीक्षण करने पहुचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दंदन पहलवान उन्होने ने बताया कि बिहार मे पहली बार राम सुरत राय पूर्व मंत्री के नेतृत्व मे भव्य दंगल कुस्ती गरहाँ मे होगा ईससे नये पिढ़ी को पास से कुस्ती देखने और सिखने का मौका मिलेगा ।
औराई विधायक व पूर्व मंत्री राम सुरत राय ने बताया कि अपने पिता अर्जुन बाबू के नाम पर यह महिला - पुरूष दंगल कुस्ती करवा रहे है ।
आज कल के बच्चो को सिर्फ टी.वी पर कुस्ती देखने को मिलता जो कि आस पास के लोग को पास से देखने का मौका मिलेगा पहलवान लोग को कुस्ती देख नये युवा को भी दंगल , पहलवान बनने कि ओर अग्रेसर होगे व अपना प्रतिभा भविष्य मे दिखा सकते है ।
राम सुरत राय ने बिहार सहित देश वासियों को भी इस दंगल मे आने के लिये अमांत्रन किया ।
सभी पहलवान 04 अप्रैल 2023 को दंगल स्थल पर पहुच जायेगे।
जिसमे 10 जोडे़ पुरूष पहलवान 5 जोड़े महिला पहलवान इस प्रतियोगिता मे भाग लेगे ।
जिसमे मुख्य रूप से
उमेश पहलवान (भारत केसरी 120कि.लो)
युद्धठिर (भारत केसरी 110 कि.लो )
सज्जन (राजस्थान केसरी )
सोनिया (उत्तर प्रदेश केसरी)
रिषु नागर(भारत केसरी )
सुभेल
शिम्पी यादव (नेसनल)
कुशपाल ,अंकित चौधरी , ओम प्रकाश सहित बनारस से 7 ,हरियाणा से 10 पंजाब से 6 मेरठ से 2 भाग लेगे।
कार्यकर्म मे - सुभाष यादव , भरत राय , हंसलाल राय ,राकेश यादव ,रामनंदन सिंह ,रोहित सुमन , मिथलेश कुमार ,संकलदिप ठाकुर ,ऐहसान अहमद , विकाश भगत ,
Mar 30 2023, 09:14