विधायक के गांव परसांवा मे जल चौपाल,जल संरक्षण पर चर्चा
अमेठी। नेहरू युवा केंद्र अमेठी की ओर से परसांवा गांव में कैच द रैन फेज थ्री के अंतर्गत जल संवाद एवं जल चौपाल का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
अमेठी जल बिरादरी के अध्यक्ष डाॅ अर्जुन पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सारी दुनिया जल संकट से जूझ रही है। बढ़ते जल संकट से उबरने के लिए आंकड़ों को एकत्रित करने के बजाय चौमासे की बरसात के 20%जल को नदियों एवं तालाबों के माध्यम से धरती का पेट भरकर ही घटते भूगर्भ जल स्तर को ऊपर उठाया जा सकता है।स्थानीय स्तर पर जल का संचय ही एकमात्र समाधान है। संवाद गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल एस के सिंह ने कहा कि जल में ही जीवन है।जल संकट से निपटने के लिए राज एवं समाज को आगे आना होगा।
जल की गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ जल से स्वस्थ जीवन संभव है।विशिष्टअतिथि आरआर पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय सिंह ने कहा कि निरन्तर गिरता भूगर्भ जल स्तर अत्यधिक जलदोहन है । आवश्यकता इस बात की है कि 2030 के लक्ष्य हासिल करने के लिए हर व्यक्ति को जल संचयन हेतु सचेत होना होगा। जल संरक्षण के लिए हमें गांव स्तर पर ग्रामीणों को जागरूक करने जरूरत है।
नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गम्भीर जल संकट से बचने के युवाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।। सभी को जल शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन युवा मंडल अध्यक्ष के अध्यक्ष सत्यम ने किया। जल चौपाल में साक्षी पांडेय, श्रृष्टि,मानसी पांडेय, सत्यम को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेंट मैरी पब्लिक स्कूल के ए के थामस ,बच्चा राम वर्मा आदि के साथ सैकड़ों युवा व ग्रामीण मौजूद रहे।
Mar 30 2023, 00:01