अव्यवस्थाओं के बीच शुरु हुई परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा
रायबरेली। जिले में अव्यवस्थाओं के बीच परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा सोमवार को शुरु हो गई हैं। कहीं पेपर देरी से पहुंचे तो कहीं पर परीक्षा के दौरान बच्चे बात चीत करते नजर आए।परिषदीय विद्यालयों में अव्यवस्थाओं का माहौल रहा।
दीनशाह गौरा के प्राथमिक विद्यालय में पहले दिन एक से पांच तक के बच्चो की मौखिक परीक्षा संपन्न हुई। विद्यालय की शिक्षिका ममता तिवारी ने बताया की पहले दिन मौखिक परीक्षा थी। लगभग सभी छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। विद्यालय में सुबह से ही चहल-पहल मिली।
कंपोजिट विद्यालय चांदा टीकर में देर से शुरु हुई परीक्षा
लालगंज। विकासखड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय चांदाटीकर हिंदी माध्यम शिक्षण कार्य होता है। विद्यालय में परिषदीय वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र अंग्रेजी माध्यम की पहुंच गए थे। जिसके कारण परीक्षाएं विलंब से संचालित हुई हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह चंदेल ने बताया कि हमारा विद्यालय हिंदी माध्यम से है और हमारे यहां के पेपर अंग्रेजी माध्यम शोभवापुर पंहुच गये थे। पेपर न समय पर मिलने से स्कूल में बच्चे पेपर का इंतजार किया है। उन्होंने बताया कि पेपर वापस आने के बाद परीक्षा संचालित हुई है। पेपर विलम्ब होने व समय से पेपर न मिलने से स्कूल के बच्चे कृषि और गृह शिल्प का पेपर देर से दिया है।
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय दतौली में 113 बच्चों के सापेक्ष में 100 बच्चे ही परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य उपेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 13 बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं। कम्पोजिट विद्यालय साहिबाबाद में 103 बच्चे पंजीकृत हैं जिसमें सभी बच्चे परीक्षा में उपस्थित होकर परीक्षा दी है।
एक से पांच तक के बच्चों की हुई मौखिक परीक्षा
शिवगढ़।क्षेत्र के 104 परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गईं l ब्लॉक की 43 ग्राम पंचायतों में स्थित 104 परिषदीय विद्यालयों में 17064 बच्चे पढ़ते हैं l इनमें 13 कंपोजिट और 10 उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं, 81 प्राथमिक विद्यालयों में कुल 11761 बच्चे और जूनियर में 5303 बच्चे पढ़ रहे हैं l इन सभी विद्यालयों में वार्षिक परीक्षायें शुरू हो गईं l
परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में 1से 5 तक के बच्चों की सभी विषयों की मौखिक परीक्षा और 6से 8 तक के बच्चों की बेसिक क्राफ्ट,संबंधित कला,कृषि,गृह शिल्प की लिखित परीक्षा ली गई l दूसरी पाली में 1से 5 तक सभी विषयों की मौखिक परीक्षा और 6से 8 के बच्चों की खेल एवं शारीरिक शिक्षा,स्काउटिंग की परीक्षा हुई l कम्पोजिट विद्यालय देहली में करीब तीन सौ बच्चों ने शांति पूर्वक परीक्षा दिया l
खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रकाश और दोनो एआरपी डा चंद्रप्रकाश और अजय सिंह ने अलग अलग स्कूलों में चल रही परीक्षा का जायजा लिया l बीईओ ने बताया कि मैंने प्राथमिक विद्यालय कोहली खेड़ा और प्राथमिक विद्यालय अजीत खेड़ा को देखा है जहां व्यवस्था ठीक मिली l उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी ।
शिक्षक प्रश्नपत्र विलंब से लेकर विद्यालय पहुंचे
महाराजगंज।परिषदीय विद्यालय की परीक्षा में पहले ही दिन कई विद्यालयों के शिक्षक प्रश्नपत्र विलंब से लेकर विद्यालय पहुंचे। बीएसए जिला कार्यालय से रविवार को ही प्रश्न पत्र बीआरसी भेजे गए ।सोमवार की सुबह 8बजे के करीब 90 प्रतिशत शिक्षक पाली गांव स्थित बीआरसी कार्यालय पहुंचे। कस्बे के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज में पंजीकृत 411 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 322 छात्रों ने ही परीक्षा दी है ।पहले ही दिन 36 बालिकाओं एवं 53 बालकों ने परीक्षा छोड़ी।
विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका गायत्री बाल्य अवकाश में रही वहीं शिक्षक सोनम चौधरी एक दिन के लिए टी एल एम मेला डायट गई थी।
यहां तैनात अनुदेशक सोमराज वर्मा विगत 2 वर्षों से आधार कार्ड बनाने हेतु बीआरसी में ही तैनात हैं उनकी बीआरसी में तैनाती होने से पठन-पाठन चौपट हो रहा है। परीक्षा के दौरान बच्चे आपस में गुफ्तगू करते भी नजर आए। खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन वर्मा ने स्वयं आना जिले से ही प्रश्नपत्र रविवार को पहुंचने के कारण सोमवार को परीक्षा के पूर्व ही तमाम शिक्षकों को बीआरसी पाली कार्यालय से प्रश्न पत्र लेना पड़ा ।
उन्होंने बताया ब्लॉक में पंजीकृत 16481 छात्र-छात्राओं को सोमवार को परीक्षा में उपस्थित होना था यह पूछने पर कि कितने उद्देश्य उपस्थित हुए पर उनका जवाब था यह अभी प्रत्येक विद्यालय से रिपोर्ट लेकर ही बताया जा सकता है विद्यालय के अनुपस्थित छात्रों पर उन्होंने कहा मौखिक परीक्षा में तो दूसरे दिन ही करा ली जाएंगी लेकिन अन्य प्रश्न पत्र के लिए विचार विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
बंडल में कम मिले प्रश्न पत्र
जगतपुर।जिले से आए प्रश्न पत्र के बंडल में प्रश्नपत्र कम मिले ।शिक्षकों को परीक्षा संचालित कराने में दिक्कतें आई। अव्यवस्थाओं के बीच परीक्षाओं का संचालन कराया गया। विद्यालय खुलने के बाद प्रधानाध्यापक बीआरसी केंद्र पहुंचकर प्रश्नपत्र लाए तब परीक्षाओं का संचालन हो सका।
इससे परीक्षा में जो समय था उससे देर में शुरुआत की गई।
परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। परीक्षा शुरू होने से पहले शिक्षक बीआरसी केंद्र पहुंचकर प्रश्नपत्र लिए उसके बाद विद्यालय आकर परीक्षाएं संचालित हुई। जिले से प्रश्न पत्र के बंडल बनाए गए थे जिसमें इतने कम प्रश्नपत्र से कि आधे बच्चों को शिक्षकों द्वारा कॉपी में उसमें पत्र लिखवाना आना पड़ा। कंपोजिट विद्यालय रोझईया, जगतपुर ,केवलपुर बरेठा सहित अन्य विद्यालयों में प्रश्नपत्र कम संख्या में दिए गए छात्रों की संख्या अधिक थी ।अव्यवस्थाओं के बीच परीक्षा संचालित कराई गई।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि प्रश्न पत्र के लिफाफे जिले से ही आए थे। उनको विद्यालय में ही खोलना था इस की शिकायत की गई है बच्चों की परीक्षाएं सुचार रूप से संचालित कराई जा रही हैं।
Mar 29 2023, 18:36