मुज़फ़्फ़रपुर: कांटी प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के पंचायत भवन सभागार में मुखिया मिथिलेश पासवान के अध्यक्षता में कार्यकारिणी की हुई बैठक
मुज़फ़्फ़रपुर: कांटी प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के पंचायत भवन सभागार में मंगलवार को मुखिया मिथिलेश पासवान के अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक मे पंचायत सचिव सहित उप मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे। जीपीडीपी के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के लिए हुई बैठक का शुरुआत हंगामेदार रहा, कार्यकारिणी के बैठक मे मुखिया मिथिलेश पासवान ने पंचायत के विकासात्मक गति को अवरुद्ध करने का आरोप पंचायत सचिव एवं अन्य सरकारी कर्मियों पर लगाया।
उन्होंने कहा कि पंचायत में पिछले 8 महीने से पंचायत सचिव नहीं रहने के कारण विकास नहीं हुआ। पंचायत सचिव के लापरवाही के कारण पुराने योजनाओं का राशि सरकारी खजाने में रहने के बावजूद कार्य नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि शाहपुर पंचायत में नए पंचायत सचिव के नियुक्त हुए 4 महीने हो गए लेकिन इन 4 महीनों में पंचायत सचिव पंचायत में आते ही नहीं है।
जिसके कारण पंचायत का विकास अवरुद्ध हो रहा हैं। वहीं बैठक में उपमुखिया मृत्युंजय कुमार ने मुखिया पर सवाल उठाया कि जिस योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्व से पंचायत में हो रहा था उसकी जानकारी कार्यकारिणी को क्यों नहीं दी गई? उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए कार्यकारिणी की बैठक नियमित होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता हैं? मुखिया मिथिलेश पासवान ने उपमुखिया के आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से कार्यकारिणी के सदस्यों के सहमति से ही पंचायत में सभी योजनाएं शुरू की जाती हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व के योजनाओं पर भी विचार विमर्श कार्यकारिणी की बैठक मे कि गई हैं।
इन सब मसलों पर पंचायत सचिव राम कुमार पांडेय ने अपने उपर लगे आरोप पर कहा कि उन्हें शाहपुर पंचायत सहित चार पंचायतों में सचिव का प्रभार मिला हैं। शाहपुर पंचायत में 2 महीने पूर्व ही नियुक्ति हुई है, और यहां के पूर्व पंचायत सचिव द्वारा प्रभार भी नहीं मिला हैं। उन्होंने कहा कि जबतक वित्तीय प्रभार नहीं मिलेगा तब तक किसी योजना का भुगतान नहीं हो सकता हैं।
कार्यकारिणी की बैठक मे सूचना के बावजूद अन्य सरकारी कर्मियों के अनुपस्थिति पर मुखिया ने नाराजगी जाहिर किया। हालांकि हंगामेदार बैठक के बीच ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार करने को लेकर गहन विचार-विमर्श की गई।
Mar 29 2023, 17:16